सब्सक्राइब करें

IND vs ENG: 93 साल में पहली बार! एक सीरीज में पांच भारतीयों के 400+ रन, शुभमन ने 59 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 04 Aug 2025 05:31 PM IST
सार

गिल एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज (चौके-छक्के) लगाने वाले भारतीय भी बन गए। उन्होंने मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर 97 बाउंड्रीज लगाईं। इनमें 85 चौके और 12 छक्के शामिल हैं।

विज्ञापन
IND vs ENG Test 2025 Five Indian Batters Scored 400 Plus Runs in a Single Series Check Records Shubman Gill
भारत का इंग्लैंड दौरा - फोटो : ANI
भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में पांच भारतीय बल्लेबाजों ने 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस ऐतिहासिक उपलब्धि में कप्तान शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल शामिल रहे। वहीं, गिल ने वेस्टइंडीज के महान सर गैरी सोबर्स का 59 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

 
Trending Videos
IND vs ENG Test 2025 Five Indian Batters Scored 400 Plus Runs in a Single Series Check Records Shubman Gill
यशस्वी जायसवाल-शुभमन गिल-ऋषभ पंत - फोटो : BCCI-X
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार
टीम इंडिया 1932 से टेस्ट क्रिकेट खेल रही है और 93 साल में पहली बार एक टेस्ट सीरीज में पांच भारतीय बल्लेबाजों ने 400+ रन बनाए हैं। इस लिस्ट में सबसे आगे रहे शुभमन गिल, जिन्होंने 10 पारियों में 754 रन ठोके। उनके बाद केएल राहुल ने 10 पारियों में 532 रन, रवींद्र जडेजा ने 516 रन, ऋषभ पंत ने सिर्फ सात पारियों में 479 रन और यशस्वी जायसवाल ने 10 पारियों में 411 रन बनाए। यह आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि भारतीय बल्लेबाजों की निरंतरता और सामूहिक प्रदर्शन ने टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। भारत ने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ विरोधी टीम पर दबाव बनाया, बल्कि यह दिखाया है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है।

पांच भारतीयों ने पार किया 400 रन का आंकड़ा
बल्लेबाज़ पारी रन औसत 100s / 50s
शुभमन गिल 10 754 75.40 4 / 0
केएल राहुल 10 532 53.20 2 / 2
रवींद्र जडेजा 10 516 86.00 1 / 5
ऋषभ पंत 7 479 68.43 2 / 3
यशस्वी जायसवाल 10 411 41.10 2 / 2
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs ENG Test 2025 Five Indian Batters Scored 400 Plus Runs in a Single Series Check Records Shubman Gill
शुभमन गिल - फोटो : BCCI-X
गिल ने कई रिकॉर्ड्स बनाए और तोड़े
इस सीरीज से पहले किसी क्रिकेट पंडित ने टीम इंडिया को पसंदीदा नहीं बताया था और कहा था कि इंग्लैंड की टीम सीरीज जीतेगी, लेकिन भारत के युवा खिलाड़ियों ने दमखम दिखा इंग्लिश टीम को कड़ी टक्कर दी। सीरीज के दौरान कुछ गलतियां हुईं और भारत को लीड्स और लॉर्ड्स में करीबी मुकाबले गंवाने पड़े। वरना टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर चुकी होती। कप्तान गिल ने इस सीरीज के दौरान सामने आकर नेतृत्व किया है और बल्ले से रन उगले हैं। उन्होंने इस सीरीज में कई रिकॉर्ड्स बनाए और तोड़े।
IND vs ENG Test 2025 Five Indian Batters Scored 400 Plus Runs in a Single Series Check Records Shubman Gill
शुभमन गिल - फोटो : BCCI X
सोबर्स का 59 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
गिल ने वेस्टइंडीज के महान सर गैरी सोबर्स का 59 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वह इंग्लैंड की धरती पर किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान बन गए हैं। गिल के 754 रन, सोबर्स के 722 रन से ज्यादा हैं। सोबर्स ने इतने रन बतौर कप्तान 1966 में इंग्लैंड दौरे पर बनाए थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का नंबर आता है। स्मिथ ने साल 2003 में इंग्लैंड दौरे पर सीरीज में बतौर कप्तान 714 रन बनाए थे।

इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान
रन कप्तान सीरीज़
754 शुभमन गिल भारत का इंग्लैंड दौरा, 2025
722 गैरी सोबर्स वेस्टइंडीज का इंग्लैंड दौरा, 1966
714 ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका का इंग्लैंड दौरा, 2003
विज्ञापन
IND vs ENG Test 2025 Five Indian Batters Scored 400 Plus Runs in a Single Series Check Records Shubman Gill
शुभमन गिल - फोटो : BCCI-X
बाउंड्रीज लगाने में भी गिल सबसे आगे
इतना ही नहीं, गिल एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज (चौके-छक्के) लगाने वाले भारतीय भी बन गए। उन्होंने मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर 97 बाउंड्रीज लगाईं। इनमें 85 चौके और 12 छक्के शामिल हैं। इस मामले में गिल ने यशस्वी का रिकॉर्ड तोड़ा। यशस्वी ने पिछले साल इंग्लैंड के भारत दौरे पर 94 बाउंड्रीज लगाईं थीं। वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ 85-85 बाउंड्रीज के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

गिल की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने यह कारनामा इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में किया, जहां सीम मूवमेंट और उछाल बल्लेबाजों के लिए अक्सर मुश्किलें खड़ी करते हैं। इसके बावजूद उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजों पर हावी होते हुए यह आंकड़ा पार किया। इस रिकॉर्ड के साथ शुभमन गिल ने यह साफ कर दिया है कि वे न केवल लंबी पारियां खेलने में माहिर हैं, बल्कि स्ट्रोक-प्ले के मामले में भी उनका मुकाबला करना आसान नहीं है। 

एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा बाउंड्रीज
बाउंड्रीज (4s + 6s) बल्लेबाज सीरीज
97 शुभमन गिल भारत का इंग्लैंड दौरा, 2025
94 यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड का भारत दौरा, 2024
85 वीवीएस लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा, 2001
85 राहुल द्रविड़ भारत का इंग्लैंड दौरा, 2002
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed