सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs IRE: Centurian Deepak Hooda and Sanju Samson broke five-year-old record

IND vs IRE: भारत ने पहली बार पारी के पहले ओवर में लुटाए 18 रन, दीपक और सैमसन ने पांच साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, डबलिन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 29 Jun 2022 12:17 PM IST
विज्ञापन
सार

दीपक हुड्डा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा (चार शतक), केएल राहुल (दो शतक) और सुरेश रैना (एक शतक) सेंचुरी लगा चुके हैं।

IND vs IRE: Centurian Deepak Hooda and Sanju Samson broke five-year-old record
खेल जगत की रोचक खबर - फोटो : Amar Ujala

विस्तार
Follow Us

भारत ने आयरलैंड को दूसरे टी-20 में चार रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 225 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 221 रन बना दिए। उमरान मलिक ने आखिरी ओवर में अच्छी गेंदबाजी की और आयरलैंड को 17 रन नहीं बनाने दिए। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


आयरलैंड की पारी के दौरान भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर में आयरिश बल्लेबाजों ने 18 रन बनाए। यह टी-20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है जब भारतीय टीम ने पारी के पहले ओवर में 18 रन लुटाए हों। यह भारत की ओर से टी-20 में सबसे महंगा पहला ओवर रहा। इससे पहले 2014 में बर्मिंघम में इंग्लैंड ने और 2016 में लॉडरहिल में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले ओवर में 17 रन बनाए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

IND vs IRE: Centurian Deepak Hooda and Sanju Samson broke five-year-old record
भुवनेश्वर कुमार - फोटो : सोशल मीडिया
इस मैच में टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने बेहतरीन पारी खेली। हुड्डा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 57 गेंदों पर नौ चौके और छह छक्के की मदद से 104 रन की पारी खेली। दीपक हुड्डा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा (चार शतक), केएल राहुल (दो शतक) और सुरेश रैना (एक शतक) सेंचुरी लगा चुके हैं। वहीं, सैमसन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया। सैमसन ने 42 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली।

टी20 में भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
साझेदारी (रन) बल्लेबाज किस विकेट
के लिए
खिलाफ साल
176 सैमसन-हुड्डा दूसरे आयरलैंड 2022
165 रोहित-राहुल पहले श्रीलंका 2017
160 रोहित-शिखर पहले आयरलैंड 2018
158 रोहित-शिखर पहले न्यूजीलैंड 2017

इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 87 गेंदों पर 176 रन की साझेदारी निभाई। यह भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए टी-20 में सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ने रोहित शर्मा और केएल राहुल के पांच साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रोहित और राहुल ने 2017 में इंदौर में पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी निभाई थी। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दूसरे विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है। दोनों ने जोस बटलर और डेविड मलान को पीछे छोड़ दिया। इंग्लैंड के मलान और बटलर ने 2020 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 167 रन की साझेदारी की थी।

IND vs IRE: Centurian Deepak Hooda and Sanju Samson broke five-year-old record
संजू सैमसन और दीपक हुड्डा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की - फोटो : सोशल मीडिया
वहीं, ओवरऑल टी-20 में यह दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ने इंग्लैंड के जोस बटलर और डेविड मलान के 2020 में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बटलर और मलान ने तब इंग्लैंड के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में दूसरे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की थी। यह भारत के लिए भी टी-20 में सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम था। इन दोनों ने धर्मशाला में 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की थी।

टी-20 में भारत के लिए दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
साझेदारी (रन) बल्लेबाज खिलाफ साल
176 सैमसन-हुड्डा आयरलैंड 2022
138 रोहित-कोहली दक्षिण अफ्रीका 2015
123 रोहित-राहुल इंग्लैंड 2018

दीपक हुड्डा और सैमसन की पारी की बदौलत भारत ने सात विकेट पर 225 रन का स्कोर बनाया। यह आयरलैंड में टी-20 में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। आयरलैंड में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड स्कॉटलैंड के नाम है। उसने 2019 में नीदरलैंड के खिलाफ तीन विकेट पर 252 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में आयरलैंड ने 221 का स्कोर बना दिया। यह आयरलैंड के लिए टी-20 में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

आयरलैंड में टी-20 में सबसे बड़े स्कोर
स्कोर मैच जगह साल
252/3 स्कॉटलैंड vs नीदरलैंड डबलिन 2019
225/7 भारत vs आयरलैंड डबलिन 2022
213/4 भारत vs आयरलैंड डबलिन 2018
208/5 भारत vs आयरलैंड डबलिन 2018

आयरलैंड की टीम का टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर
स्कोर खिलाफ जगह साल
225/7 अफगानिस्तान अबू धाबी 2013
221/5 भारत डबलिन 2022
211/6 स्कॉटलैंड दुबई 2017
208/5 हॉन्गकॉन्ग अल अमीरात 2019
208/7 वेस्टइंडीज सेंट जॉर्ज 2020

IND vs IRE: Centurian Deepak Hooda and Sanju Samson broke five-year-old record
भारतीय टीम - फोटो : सोशल मीडिया
आयरलैंड ने टी-20 में अपना सबसे बड़ा स्कोर अफगानिस्तान के खिलाफ अबू धाबी में 2013 में बनाया था। तब उसने सात विकेट पर 225 रन बनाए थे। भारत ने चार रन से मैच जीता। यह किसी टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 220+ रन का स्कोर बनाने के बाद जीत दर्ज करने का दूसरा सबसे छोटा अंतर है। इस मामले में सबसे कम अंतर से जीतने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। विंडीज ने 2016 में लॉडरहिल में 20 ओवर में छह विकेट पर 245 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 244 रन बना डाले थे और विंडीज ने सिर्फ एक रन से जीत हासिल की थी।

220+ का स्कोर बनाने के बाद कम अंतर से जीतने वाली टीमें
कितने अंतर
से जीत
मैच जगह साल
1 रन वेस्टइंडीज vs भारत लॉडरहिल 2016
4 रन भारत vs आयरलैंड डबलिन 2022
20 रन वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड ब्रिजटाउन 2022
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed