{"_id":"69660bb008c29f6e5b0b0a5d","slug":"ind-vs-nz-2nd-odi-2026-live-streaming-telecast-channel-where-how-to-watch-india-vs-new-zealand-odi-match-online-2026-01-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ Live Streaming: दूसरे वनडे में भी Ro-Ko पर होंगी नजरें, जानें लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ Live Streaming: दूसरे वनडे में भी Ro-Ko पर होंगी नजरें, जानें लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, राजकोट
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 13 Jan 2026 02:40 PM IST
विज्ञापन
सार
India vs New Zealand (IND vs NZ) 2nd ODI Live Streaming, Telecast: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में बुधवार को खेला जाएगा। आइए जानते दर्शक इस मैच को कब और कहां देख सकेंगे।
कोहली और गिल
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर नजरें रहेंगी। कोहली ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और अब रोहित भी बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे। भारत के पास इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेने का मौका रहेगा और आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम इस अवसर का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी।
Trending Videos
कोहली की फॉर्म ने चिंताओं को किया कम
विराट कोहली की शानदार फॉर्म ने भारत की कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों को लेकर बढ़ती चिंताओं को कुछ हद तक कम कर दिया है। भारत ने वडोदरा में खेले गए पहले मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया था। वाशिंगटन सुंदर उस मैच में चोटिल हो गए थे और वह वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। चयनकर्ताओं ने वाशिंगटन की जगह आयुष बदोनी को टीम में लिया है, जबकि ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल करने का फैसला किया, जो टीम प्रबंधन के लिए विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में एक और विकल्प हो सकते हैं।
विराट कोहली की शानदार फॉर्म ने भारत की कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों को लेकर बढ़ती चिंताओं को कुछ हद तक कम कर दिया है। भारत ने वडोदरा में खेले गए पहले मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया था। वाशिंगटन सुंदर उस मैच में चोटिल हो गए थे और वह वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। चयनकर्ताओं ने वाशिंगटन की जगह आयुष बदोनी को टीम में लिया है, जबकि ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल करने का फैसला किया, जो टीम प्रबंधन के लिए विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में एक और विकल्प हो सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय टीम के पास कई विकल्प हैं लेकिन अगले महीने से शुरू होने वाले टीम टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वह किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहेगी। टी20 टीम में वनडे टीम से बिल्कुल अलग बल्लेबाजी क्रम होगा। लेकिन कुछ नाम दोनों टीमों में समान हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण नाम ऑलराउंडर तिलक वर्मा का है जो ग्रोइन की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ कम से कम पहले तीन टी20 मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
अलग ही लय में दिख रहे हैं कोहली
कोहली इस समय अलग ही तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं और वह आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आते हैं। ऐसा लगता है कि वह अपेक्षाओं और आलोचनाओं के बोझ से पूरी तरह मुक्त हैं। कोहली ने शुरुआत से ही न तो आक्रामक बल्लेबाजी करने से परहेज की है और न ही रन बनाने का कोई मौका छोड़ा है। यही कारण है कि उन्होंने वडोदरा में सभी प्रारूपों में सबसे कम पारियों में 28,000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया।
कोहली इस समय अलग ही तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं और वह आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आते हैं। ऐसा लगता है कि वह अपेक्षाओं और आलोचनाओं के बोझ से पूरी तरह मुक्त हैं। कोहली ने शुरुआत से ही न तो आक्रामक बल्लेबाजी करने से परहेज की है और न ही रन बनाने का कोई मौका छोड़ा है। यही कारण है कि उन्होंने वडोदरा में सभी प्रारूपों में सबसे कम पारियों में 28,000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया।
हम यहां आपको भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं...
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच का मैच कब खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 14 जनवरी यानी बुधवार को खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:00 बजे होगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कहां देख पाएंगे?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के प्रसारण अधिक स्टार स्पोर्ट्स के पास है और दर्शक इसके मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकेंगे। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर होगी। आप Amarujala.com पर भी मैच के लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच का मैच कब खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 14 जनवरी यानी बुधवार को खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:00 बजे होगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कहां देख पाएंगे?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के प्रसारण अधिक स्टार स्पोर्ट्स के पास है और दर्शक इसके मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकेंगे। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर होगी। आप Amarujala.com पर भी मैच के लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं।