{"_id":"689da54b32f798b9d400683b","slug":"ind-vs-pak-basit-ali-said-i-pray-india-refuse-to-play-against-us-in-asia-cup-2025-2025-08-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs PAK: 'प्लीज...हमारे साथ मत खेलो', एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच से घबराया पाकिस्तान; मांगी रहम की भीख","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs PAK: 'प्लीज...हमारे साथ मत खेलो', एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच से घबराया पाकिस्तान; मांगी रहम की भीख
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Thu, 14 Aug 2025 02:28 PM IST
विज्ञापन
सार
पूर्व बल्लेबाज बासित अली का मानना है कि भारत के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान की हार तय है। द गेम प्लान (यूट्यूब चैनल) पर बात करते हुए बासित अली ने कहा, 'मैं प्रार्थना करता हूं कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दे।

एशिया कप
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
एशिया कप 2025 की शुरुआत में लगभग एक महीने का वक्त शेष है। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक तरफ भारतीय प्रशंसक मांग कर रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से इनकार कर देना चाहिए। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली भारत के खिलाफ मैच से पूरी तरह डर गए हैं। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम से अपील की है कि वह उनकी टीम के खिलाफ मैच से इनकार कर दें।

Trending Videos
बासित अली ने की यह मांग
बासित अली ने यह मांग पाकिस्तान की हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ करारी हार के बाद की। दरअसल, वेस्टइंडीज ने मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व वाली टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से रौंद दिया था। यह वेस्टइंडीज की पाकिस्तान पर 33 साल में पहली जीत थी। अब पूर्व बल्लेबाज बासित अली का मानना है कि भारत के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान की हार तय है। द गेम प्लान (यूट्यूब चैनल) पर बात करते हुए बासित अली ने कहा, 'मैं प्रार्थना करता हूं कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दे, जैसा उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में किया था। इतनी बुरी तरह मारेंगे ना वो जितना आप सोच भी नहीं सकते।'
बासित अली ने यह मांग पाकिस्तान की हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ करारी हार के बाद की। दरअसल, वेस्टइंडीज ने मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व वाली टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से रौंद दिया था। यह वेस्टइंडीज की पाकिस्तान पर 33 साल में पहली जीत थी। अब पूर्व बल्लेबाज बासित अली का मानना है कि भारत के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान की हार तय है। द गेम प्लान (यूट्यूब चैनल) पर बात करते हुए बासित अली ने कहा, 'मैं प्रार्थना करता हूं कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दे, जैसा उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में किया था। इतनी बुरी तरह मारेंगे ना वो जितना आप सोच भी नहीं सकते।'
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत का पाकिस्तान पर दबदबा
भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ दबदबे वाला रिकॉर्ड रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 13 मैचों में से भारत ने 10 में जीत हासिल की है। टी20 विश्व कप 2024 के दौरान दोनों टीमों के बीच हुए आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहा था और छह रनों से हार गया था। वहीं, भारत एशिया कप का गत विजेता है जिसने 2023 में कम स्कोर वाले फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर पिछला संस्करण जीता था।
भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ दबदबे वाला रिकॉर्ड रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 13 मैचों में से भारत ने 10 में जीत हासिल की है। टी20 विश्व कप 2024 के दौरान दोनों टीमों के बीच हुए आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहा था और छह रनों से हार गया था। वहीं, भारत एशिया कप का गत विजेता है जिसने 2023 में कम स्कोर वाले फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर पिछला संस्करण जीता था।
तीन बार भिड़ सकते हैं भारत और पाकिस्तान
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा, जहां दोनों एक बार भिड़ेंगी। इसके बाद सुपर फोर चरण में एक-दूसरे के खिलाफ एक और मुकाबला खेलने का मौका मिलेगा। अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो उनके बीच तीसरी मुकाबला भी खेला जा सकता है।
टूर्नामेंट का मेजबान बीसीसीआई
बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का मेजबान है। टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में इसलिए हो रहा है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के कारण दोनों देशों ने 2027 तक केवल तटस्थ स्थानों पर ही मैच खेलने पर आपसी सहमति जताई है। इसी के तहत इसी साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान था, पर भारत ने सारे मुकाबले दुबई में खेले थे और चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा, जहां दोनों एक बार भिड़ेंगी। इसके बाद सुपर फोर चरण में एक-दूसरे के खिलाफ एक और मुकाबला खेलने का मौका मिलेगा। अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो उनके बीच तीसरी मुकाबला भी खेला जा सकता है।
टूर्नामेंट का मेजबान बीसीसीआई
बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का मेजबान है। टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में इसलिए हो रहा है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के कारण दोनों देशों ने 2027 तक केवल तटस्थ स्थानों पर ही मैच खेलने पर आपसी सहमति जताई है। इसी के तहत इसी साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान था, पर भारत ने सारे मुकाबले दुबई में खेले थे और चैंपियनशिप अपने नाम की थी।