{"_id":"67b9b2aa59b20d9aa0044706","slug":"ind-vs-pak-playing-11-prediction-champions-trophy-2025-india-vs-pakistan-captain-vice-captain-and-players-2025-02-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs PAK Playing 11: भारत ने प्लेइंग-11 में नहीं किया बदलाव, पाकिस्तान टीम में जमां की जगह इमाम को मिला मौका","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs PAK Playing 11: भारत ने प्लेइंग-11 में नहीं किया बदलाव, पाकिस्तान टीम में जमां की जगह इमाम को मिला मौका
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sun, 23 Feb 2025 02:09 PM IST
विज्ञापन
सार
IND vs PAK Dream 11 Prediction, Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए यह मैच काफी अहम होगा। भारत अगर मैच में जीत दर्ज करने में सफल रही तो सेमीफाइनल के लिए दावा मजबूत कर लेगी। वहीं, पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला है और एक भी हार गत चैंपियन टीम के लिए आगे की राहें कठिन कर सकती है।

भारत बनाम पाकिस्तान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम जहां जीत के साथ इस मुकाबले में उतरेगी, वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच मैच का प्रशंसकों को हमेशा ही इंतजार रहता है। भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए यह मैच काफी अहम होगा। भारत अगर मैच में जीत दर्ज करने में सफल रही तो सेमीफाइनल के लिए दावा मजबूत कर लेगी। वहीं, पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला है और एक भी हार गत चैंपियन टीम के लिए आगे की राहें कठिन कर सकती है।

Trending Videos
दुबई में अजेय है भारत का रिकॉर्ड
आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी ही रहता है। दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई में खेला जाएगा जहां भारत का वनडे में रिकॉर्ड अजेय है। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ भी इस मैदान पर वनडे में भारतीय टीम ने दोनों मुकाबले जीते हैं। भारत को दुबई में खेलने का काफी अनुभवी है और यह टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी ही रहता है। दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई में खेला जाएगा जहां भारत का वनडे में रिकॉर्ड अजेय है। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ भी इस मैदान पर वनडे में भारतीय टीम ने दोनों मुकाबले जीते हैं। भारत को दुबई में खेलने का काफी अनुभवी है और यह टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

भारत बनाम पाकिस्तान
- फोटो : ICC
खिलाड़ियों पर रहेगा दबाव
उपमहाद्वीप की इन दोनों टीम के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी मुकाबला 2017 में फाइनल में हुआ था जिसमें पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की थी। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और उनके साथी लंदन में मिली उस जीत से प्रेरणा लेने का प्रयास करेंगे लेकिन उसके खिलाड़ियों को खेल के तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला पूर्व की तरह बहुचर्चित नहीं है जिससे उम्मीद की जा रही है कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप ए के इस मैच में दोनों टीम थोड़ा सहज होकर मैदान पर उतरेंगी। भारत और पाकिस्तान की टीम जब आमने-सामने होती हैं तो खिलाड़ियों पर काफी दबाव होता है। भारतीय टीम हालांकि इस तरह की परिस्थितियों से निपटने में बेहतर नजर आती है।
उपमहाद्वीप की इन दोनों टीम के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी मुकाबला 2017 में फाइनल में हुआ था जिसमें पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की थी। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और उनके साथी लंदन में मिली उस जीत से प्रेरणा लेने का प्रयास करेंगे लेकिन उसके खिलाड़ियों को खेल के तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला पूर्व की तरह बहुचर्चित नहीं है जिससे उम्मीद की जा रही है कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप ए के इस मैच में दोनों टीम थोड़ा सहज होकर मैदान पर उतरेंगी। भारत और पाकिस्तान की टीम जब आमने-सामने होती हैं तो खिलाड़ियों पर काफी दबाव होता है। भारतीय टीम हालांकि इस तरह की परिस्थितियों से निपटने में बेहतर नजर आती है।
रोहित-कोहली पर नजरें
कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे लगता है कि इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी लय हासिल कर ली है। उन्होंने 41 रन की तूफानी पारी खेल कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता विराट कोहली का अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाना है। पिछले कुछ समय से उनमें पहले की तरह एकाग्रता नजर नहीं आ रही है और पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलने के लिए उन्हें अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। हालांकि, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की शानदार फॉर्म भारत के लिए बहुत अच्छा संकेत है। उन्होंने पिछले मैच में शतक बनाया था जिससे भारत ने 229 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था।
कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे लगता है कि इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी लय हासिल कर ली है। उन्होंने 41 रन की तूफानी पारी खेल कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता विराट कोहली का अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाना है। पिछले कुछ समय से उनमें पहले की तरह एकाग्रता नजर नहीं आ रही है और पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलने के लिए उन्हें अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। हालांकि, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की शानदार फॉर्म भारत के लिए बहुत अच्छा संकेत है। उन्होंने पिछले मैच में शतक बनाया था जिससे भारत ने 229 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था।
वरुण को नहीं मिला मौका
आमतौर पर रोहित शर्मा विजयी संयोजन से छेड़छाड़ नहीं करते हैं औरा ऐसा ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी किया। भारत की पिछले मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम में बदलाव करने की संभावना नहीं थी और ऐसा हुआ भी। पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है और ऐसे में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को अंतिम एकादश में बरकरार रखा गया।
आमतौर पर रोहित शर्मा विजयी संयोजन से छेड़छाड़ नहीं करते हैं औरा ऐसा ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी किया। भारत की पिछले मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम में बदलाव करने की संभावना नहीं थी और ऐसा हुआ भी। पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है और ऐसे में कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को अंतिम एकादश में बरकरार रखा गया।

भारत बनाम पाकिस्तान
- फोटो : अमर उजाला
चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग-11 इस प्रकार है...
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।
पाकिस्तानः बाबर आजम, इमाम उल-हक, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान अली आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।
पाकिस्तानः बाबर आजम, इमाम उल-हक, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान अली आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।