{"_id":"65292015f505e6aa570accf5","slug":"ind-vs-pak-wc-2023-12th-match-playing-11-prediction-captain-vice-captain-player-list-news-in-hindi-2023-10-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs PAK Playing 11: विश्व कप में शुभमन गिल का डेब्यू, भारतीय टीम में एक बदलाव; जानें प्लेइंग-11","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs PAK Playing 11: विश्व कप में शुभमन गिल का डेब्यू, भारतीय टीम में एक बदलाव; जानें प्लेइंग-11
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: रोहित राज
Updated Sat, 14 Oct 2023 01:46 PM IST
विज्ञापन
सार
IND vs PAK World Cup Today Match Playing 11 : भारत ने पहले मैच में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया ने अपने इरादे साफ कर दिए थे। इसके बाद उसने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को बुरी तरह हरा दिया। रोहित शर्मा के शानदार शतक से टीम को बड़ी जीत मिली। अब भारतीय टीम की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर है।

भारत बनाम पाकिस्तान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विश्व कप के मौजूदा संस्करण में भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार शनिवार (14 अक्तूबर) को आमने-सामने हैं। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैदान पर टूर्नामेंट का यह दूसरा मैच है। इससे पहले उद्घाटन मैच में गत विजेता इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने परास्त किया था। अब एक लाख से ज्यादा दर्शकों के सामने भारत-पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं।
भारतीय टीम की बात करें तो उसने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। पहले मैच में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया ने अपने इरादे साफ कर दिए थे। इसके बाद उसने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को बुरी तरह हरा दिया। रोहित शर्मा के शानदार शतक से टीम को बड़ी जीत मिली। अब भारतीय टीम की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर है। अगर टीम इंडिया अहमदाबाद में शनिवार को विजयी होती है तो पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में नहीं हारने का सिलसिला भी जारी रहेगा। भारत ने अब तक सात बार विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान का सामना किया है और हर बार उसे जीत मिली है।

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय टीम की बात करें तो उसने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। पहले मैच में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया ने अपने इरादे साफ कर दिए थे। इसके बाद उसने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को बुरी तरह हरा दिया। रोहित शर्मा के शानदार शतक से टीम को बड़ी जीत मिली। अब भारतीय टीम की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर है। अगर टीम इंडिया अहमदाबाद में शनिवार को विजयी होती है तो पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में नहीं हारने का सिलसिला भी जारी रहेगा। भारत ने अब तक सात बार विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान का सामना किया है और हर बार उसे जीत मिली है।

शुभमन गिल
- फोटो : अमर उजाला
गिल का विश्व कप डेब्यू
भारत के स्टार युवा ओपनर शुभमन गिल शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे। वह डेंगू से पीड़ित होने के कारण ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से दूर रहे। इस दौरान शुभमन गिल को प्लेटलेट्स में कमी के कारण अस्पताल भी जाना पड़ा। अब सेहत में सुधार के बाद वह अहमदाबाद में अपना विश्व कप डेब्यू कर रहे हैं।
अहमदाबाद में गिल का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। आईपीएल से लेकर टेस्ट क्रिकेट तक वह इस मैदान पर लगातार बड़ी पारी खेलते रहे हैं। अब इसी मैदान पर अपने वनडे विश्व कप डेब्यू को यादगार बनाना चाहेंगे।
भारत के स्टार युवा ओपनर शुभमन गिल शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे। वह डेंगू से पीड़ित होने के कारण ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से दूर रहे। इस दौरान शुभमन गिल को प्लेटलेट्स में कमी के कारण अस्पताल भी जाना पड़ा। अब सेहत में सुधार के बाद वह अहमदाबाद में अपना विश्व कप डेब्यू कर रहे हैं।
अहमदाबाद में गिल का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। आईपीएल से लेकर टेस्ट क्रिकेट तक वह इस मैदान पर लगातार बड़ी पारी खेलते रहे हैं। अब इसी मैदान पर अपने वनडे विश्व कप डेब्यू को यादगार बनाना चाहेंगे।

अब्दुल्ला शफीक
- फोटो : सोशल मीडिया
पाकिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं
पाकिस्तान की टीम ने पिछले मैच में ही एक बड़ा बदलाव किया था। उसने अनुभवी ओपनर फखर जमान की जगह अब्दुल्ला शफीक को मौका दिया था। शफीक ने श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। बाबर आजम की फॉर्म से टीम परेशान है। वह दो मैचों में 15 रन ही बना सके हैं। शाहीन अफरीदी भी गेंदबाजी में ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके हैं। टीम को उम्मीद होगी कि भारत के खिलाफ इस बड़े मुकाबले में ये दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें। पाकिस्तानी टीम बिना किसी बदलाव के इस मैच में उतरी है।
पाकिस्तान की टीम ने पिछले मैच में ही एक बड़ा बदलाव किया था। उसने अनुभवी ओपनर फखर जमान की जगह अब्दुल्ला शफीक को मौका दिया था। शफीक ने श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। बाबर आजम की फॉर्म से टीम परेशान है। वह दो मैचों में 15 रन ही बना सके हैं। शाहीन अफरीदी भी गेंदबाजी में ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके हैं। टीम को उम्मीद होगी कि भारत के खिलाफ इस बड़े मुकाबले में ये दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें। पाकिस्तानी टीम बिना किसी बदलाव के इस मैच में उतरी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।
भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।