सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs PAK: Why is India playing Pakistan in Asia Cup 2025 Ex-Sports Minister Anurag Thakur explains

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में क्यों खेल रहा भारत? पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: Mayank Tripathi Updated Sat, 13 Sep 2025 04:45 PM IST
विज्ञापन
सार

पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को स्पष्ट किया कि ऐसे मुकाबलों से बचना संभव नहीं है, क्योंकि ये बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा आयोजित किए जाते हैं।

IND vs PAK: Why is India playing Pakistan in Asia Cup 2025 Ex-Sports Minister Anurag Thakur explains
अनुराग सिंह ठाकुर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का महामुकाबला खेला जाएगा, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भारतीय प्रशंसकों ने नाराजगी जताई है। कुछ लोगों का मानना है कि पहलगाम की घटना के बाद भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान की टीम के साथ खेलने से इनकार कर देना चाहिए जबकि पूर्व कप्तान कपिल देव ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम से खेल पर ध्यान देने की अपील की है। इस बीच पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगामी भारत-पाकिस्तान मैच पर बात की है। 
loader
Trending Videos

IND vs PAK: Why is India playing Pakistan in Asia Cup 2025 Ex-Sports Minister Anurag Thakur explains
एशिया कप - फोटो : ANI
पाकिस्तान के खिलाफ क्यों खेल रहा भारत?
पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को स्पष्ट किया कि ऐसे मुकाबलों से बचना संभव नहीं है, क्योंकि ये बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा, 'जब बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट एसीसी या आईसीसी करवाते हैं तो सभी देशों के लिए भाग लेना अनिवार्य हो जाता है। यदि कोई टीम मैच खेलने से इनकार करती है, तो उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा या फिर अंक प्रतिद्वंद्वी टीम को दे दिए जाएंगे। लेकिन भारत ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज न खेलने का फैसला पहले ही ले रखा है और यह तब तक जारी रहेगा जब तक पाकिस्तान आतंकवादी हमले बंद नहीं करता।'
विज्ञापन
विज्ञापन

IND vs PAK: Why is India playing Pakistan in Asia Cup 2025 Ex-Sports Minister Anurag Thakur explains
पहलगाम आतंकी हमला - फोटो : Amar Ujala
पहलगाम की घटना के बाद पहली बार भारत-पाकिस्तान आमने-सामने
भारत-पाकिस्तान मैच का महत्व सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहता। यह हमेशा राजनीतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि से भी जुड़ा रहता है। इस साल की शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में और खटास आई थी। इस कारण बड़ी संख्या में भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर मांग की थी कि भारत को एशिया कप से ही बाहर हो जाना चाहिए। हालांकि, भारत सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी, लेकिन मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया हिस्सा लेगी। इसी आधार पर भारत की एशिया कप में भागीदारी सुनिश्चित हुई।

कपिल देव की भारतीय खिलाड़ियों से खास अपील
यूएई को अपने पहले ही मुकाबले में नौ विकेट से मात देकर जीत के साथ अभियान की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम से कपिल देव ने हाल ही में खेल पर ध्यान देने की अपील की थी। उन्होंने कहा, 'भारतीय खिलाड़ियों को पूरी तरह खेल पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए। उनकी टीम अच्छी है और उन्हें जीतना ही होगा। खिलाड़ियों को सिर्फ अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और किसी और चीज से विचलित नहीं होना चाहिए। बस आगे बढ़ो और जीतो। सरकार अपना काम करेगी और खिलाड़ियों को अपना काम करना चाहिए।' 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed