{"_id":"691c9180c2f7fa190a0900f9","slug":"ind-vs-sa-bhuvneshwar-kumar-supports-gautam-gambhir-amid-pitch-controversy-2025-11-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: पिच पर छिड़े विवाद के बीच गंभीर को मिला भुवनेश्वर का समर्थन, कहा- जीत रहे थे तब क्यों नहीं सवाल किए","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: पिच पर छिड़े विवाद के बीच गंभीर को मिला भुवनेश्वर का समर्थन, कहा- जीत रहे थे तब क्यों नहीं सवाल किए
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 18 Nov 2025 09:02 PM IST
सार
भुवनेश्वर ने कहा, 'यह पहली बार नहीं है जब स्पिनरों के लिए मददगार पिच तैयार की गई है। इससे पहले किसी ने यह सवाल नहीं उठाया क्योंकि भारत जीत रहा था। और हार-जीत खेल का हिस्सा है।'
विज्ञापन
गौतम गंभीर-भुवनेश्वर कुमार
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए ईडन गार्डन्स में स्पिन के अनुकूल पिच तैयार करने पर बहस बेमानी है क्योंकि देश लंबे समय से ऐसे विकेट तैयार करता आ रहा है। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन दिन के अंदर 30 रन से हार का सामना करना पड़ा जब टीम 124 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही।
'जब जीत रहे थे तब क्यों नहीं सवाल उठाए...'
कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका से मिली हार पिछले साल न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 से मिली हार की याद दिलाती है जहां मेहमान टीम के स्पिनरों ने रोहित शर्मा की टीम के खिलाफ ऐतिहासिक क्लीन स्वीप में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, भुवनेश्वर ने इस हार को अधिक तवज्जो नहीं दी। ‘क्रिकगिरी’ के सह-संस्थापक भुवनेश्वर ने इस एप के लॉन्च कार्यक्रम के दौरान कहा, 'यह पहली बार नहीं है जब स्पिनरों के लिए मददगार पिच तैयार की गई है। इससे पहले किसी ने यह सवाल नहीं उठाया क्योंकि भारत जीत रहा था। और हार-जीत खेल का हिस्सा है। ऐसा नहीं है कि टीम पहले नहीं हारी है या पहली बार हारी है। मुझे नहीं लगता कि यह (हार) मेरे लिए कोई बड़ी चिंता का विषय है।'
गिल के कार्यभार प्रबंधन पर क्या बोले भुवनेश्वर?
यह पूछे जाने पर कि क्या भारत के लिए ईडन पर चार स्पिनरों के साथ खेलना जरूरी था तो भुवनेश्वर ने कहा कि पिच की स्थिति के आधार पर चयन किया जाता। कप्तान शुभमन गिल को गर्दन में ऐंठन के कारण कोलकाता टेस्ट के बीच से हटना पड़ा जो भारत के लिए एक बड़ा झटका था लेकिन भुवनेश्वर ने युवा कप्तान के कार्यभार प्रबंधन पर बात करने से इनकार कर दिया। भुवनेश्वर ने कहा, 'गिल हाल ही में कप्तान बने हैं। अगर वह चाहेंगे तो वह अपनी बात खुद रखेंगे। वह थिंक-टैंक और निर्णय लेने वाली टीम का हिस्सा हैं इसलिए अगर उन्हें वाकई आराम की जरूरत है तो वह कहेंगे कि उन्हें आराम की जरूरत है।'
Trending Videos
'जब जीत रहे थे तब क्यों नहीं सवाल उठाए...'
कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका से मिली हार पिछले साल न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 से मिली हार की याद दिलाती है जहां मेहमान टीम के स्पिनरों ने रोहित शर्मा की टीम के खिलाफ ऐतिहासिक क्लीन स्वीप में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, भुवनेश्वर ने इस हार को अधिक तवज्जो नहीं दी। ‘क्रिकगिरी’ के सह-संस्थापक भुवनेश्वर ने इस एप के लॉन्च कार्यक्रम के दौरान कहा, 'यह पहली बार नहीं है जब स्पिनरों के लिए मददगार पिच तैयार की गई है। इससे पहले किसी ने यह सवाल नहीं उठाया क्योंकि भारत जीत रहा था। और हार-जीत खेल का हिस्सा है। ऐसा नहीं है कि टीम पहले नहीं हारी है या पहली बार हारी है। मुझे नहीं लगता कि यह (हार) मेरे लिए कोई बड़ी चिंता का विषय है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
गिल के कार्यभार प्रबंधन पर क्या बोले भुवनेश्वर?
यह पूछे जाने पर कि क्या भारत के लिए ईडन पर चार स्पिनरों के साथ खेलना जरूरी था तो भुवनेश्वर ने कहा कि पिच की स्थिति के आधार पर चयन किया जाता। कप्तान शुभमन गिल को गर्दन में ऐंठन के कारण कोलकाता टेस्ट के बीच से हटना पड़ा जो भारत के लिए एक बड़ा झटका था लेकिन भुवनेश्वर ने युवा कप्तान के कार्यभार प्रबंधन पर बात करने से इनकार कर दिया। भुवनेश्वर ने कहा, 'गिल हाल ही में कप्तान बने हैं। अगर वह चाहेंगे तो वह अपनी बात खुद रखेंगे। वह थिंक-टैंक और निर्णय लेने वाली टीम का हिस्सा हैं इसलिए अगर उन्हें वाकई आराम की जरूरत है तो वह कहेंगे कि उन्हें आराम की जरूरत है।'