सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SA: Rohit sharma virat kohli make team environment better speaks Harshit Rana

IND vs SA: 'युवाओं के लिए प्रेरणा हैं', हर्षित राणा ने खोला ड्रेसिंग रूम का सच; RO-KO की मौजूदगी पर की बात

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रायपुर Published by: Mayank Tripathi Updated Tue, 02 Dec 2025 11:37 PM IST
सार

तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने रायपुर वनडे से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा की भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में मौजूदगी को लेकर चर्चा की है। उन्होंने कहा, दोनों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।

विज्ञापन
IND vs SA: Rohit sharma virat kohli make team environment better speaks Harshit Rana
विराट-रोहित-हर्षित - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का अनुभव साझा करते हुए बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम के माहौल को पूरी तरह बदल देती है। राणा के लिए इन दोनों दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना सिर्फ एक उपलब्धि नहीं, बल्कि एक सीखने वाला अनुभव है। बता दें कि, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को रायपुर में खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया मेहमानों पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने का लक्ष्य लेकर उतरेगी।
Trending Videos


ये भी पढ़ें: Harshit Rana: खुद की आलोचना पर हर्षित राणा ने दिया स्पष्ट जवाब, बोले- बाहर के शोर पर ध्यान नहीं दे सकता
विज्ञापन
विज्ञापन

रोहित-कोहली की मौजूदगी पर क्या बोले राणा?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले हर्षित राणा ने ड्रेसिंग रूम के माहौल पर चर्चा की। उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए और पूरी टीम के लिए बहुत बड़ी बात है। अगर इतने अनुभवी खिलाड़ी आपके साथ मैदान पर और ड्रेसिंग रूम में हों, तो टीम का माहौल अपने आप अच्छा हो जाता है।' 

राणा के मुताबिक, रोहित और कोहली न सिर्फ रन, स्थिरता और रणनीतिक मजबूती लाते हैं, बल्कि उनकी उपस्थिति पूरी टीम के आत्मविश्वास और ऊर्जा को बढ़ा देती है। उन्होंने कहा कि टीम में हर समय सकारात्मक माहौल रहता है चाहे खिलाड़ी मैदान पर हों या उसके बाहर। उन्होंने आगे कहा, 'मैदान से बाहर भी या ड्रेसिंग रूम में भी, पूरे टीम का माहौल बेहद खुशगवार रहता है। हर खिलाड़ी खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करता है क्योंकि रोहित और विराट हमेशा हमें बताते रहते हैं कि हम क्या-क्या सुधार सकते हैं।'

आलोचनाओं पर भी की चर्चा
इस दौरान हर्षित ने अपनी आलोचना पर स्पष्ट जवाब दिया है। उनका कहना है कि वह बाहर के किसी भी शोर पर ध्यान नहीं देते क्योंकि ऐसा करने से वह खुलकर क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। हर्षित से जब पूछा गया कि वह सोशल मीडिया पर प्रशंसकों सहित अन्य लोगों की आलोचना से कैसे निपटते हैं? इस पर उन्होंने कहा, 'अगर मैं इन सब बातों को सुनना शुरू कर दूं और उन्हें अपने दिमाग में रखकर मैदान पर उतरूं तो मैं क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा। मैं जितना हो सके इससे बचने की कोशिश करता हूं। मैं बस इस बात पर ध्यान देता हूं कि मुझे मैदान पर क्या करना है। मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि बाहर क्या हो रहा है या कोई मेरे बारे में क्या कह रहा है। मैं बस अपनी कड़ी मेहनत और मैदान पर क्या करने वाला हूं इस पर ध्यान देता हूं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed