IND vs SA: रिंकू की गैरमौजूदगी पर सूर्यकुमार ने साधी चुप्पी, टालमटोल जवाब दिया; हार्दिक को बताया एक्स-फैक्टर
टीम इंडिया आने वाले महीनों में लगातार टी20 मैच खेलेगी और माना जा रहा है कि चयन दरवाजा उनके लिए अभी बंद नहीं हुआ है। लेकिन सूर्यकुमार के जवाब से इतना जरूर साफ है कि फॉर्म और लचिलापन, चयन का फॉर्मूला बन चुका है। सिर्फ फिनिशर होना अब पर्याप्त नहीं।
विस्तार
जब पत्रकार ने रिंकू की गैरमौजूदगी पर सवाल पूछा तो सूर्यकुमार मुस्कुराते हुए बोले, 'आप लोगों को तो पहले से ही सब पता रहता है। टीम कॉम्बिनेशन में अभी हम ज्यादा कुछ नहीं बता सकते।' उन्होंने साफ कहा कि टीम मैनेजमेंट का फोकस ऑलराउंडर्स पर है, इसलिए तुलना गलत है। सूर्यकुमार ने कहा, 'हार्दिक, दुबे और दूसरे ऑलराउंडर्स अलग भूमिका निभाते हैं। रिंकू एक फिनिशर हैं। इसलिए तुलना सही नहीं।'
सूर्यकुमार यादव ने साफ कहा है कि हार्दिक की वापसी टीम इंडिया को दोबारा वही ताकत और लचिलापन देगी, जो एशिया कप के दौरान देखने को मिली थी। हार्दिक चोट के कारण एशिया कप फाइनल नहीं खेल सके थे, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट होकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार रिदम में लौटे हैं।
'नई गेंद से हार्दिक की गेंदबाजी देती है ढेरों विकल्प'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब सूर्यकुमार से पूछा गया कि हार्दिक की वापसी टीम में क्या बदलाव लाती है, तो उन्होंने स्पष्ट कहा, 'एशिया कप में आपने देखा होगा, जब हार्दिक नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे, तो हमें प्लेइंग इलेवन में ढेरों विकल्प मिले। उनकी मौजूदगी टीम को अनुभव के साथ-साथ बैलेंस देती है।' सूर्यकुमार ने आगे कहा, 'उन्होंने बड़े मैचों में, खासकर आईसीसी टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया है। इसलिए उनकी मौजूदगी हमारे लिए बहुत मायने रखती है।'
हार्दिक और गिल फिट, खेलेंगे सीरीज
हालांकि हार्दिक ने सोमवार का ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन मिस किया, लेकिन कप्तान ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा, 'अभी दोनों खिलाड़ी, हार्दिक और शुभमन पूरी तरह फिट दिख रहे हैं। खेल के लिए उपलब्ध रहेंगे।' सूर्यकुमार यादव ने बताया कि टीम इंडिया के लिए यह सीरीज सिर्फ एक सीरीज नहीं बल्कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप की रोडमैप का हिस्सा है। उन्होंने कहा, '2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी हमने 2024 वर्ल्ड कप जीतने के तुरंत बाद शुरू कर दी थी। तैयारी का तरीका वही है, बस लगातार नए कॉम्बिनेशन देखते जा रहे हैं।'
शिवम दुबे पर बड़ा भरोसा
सूर्यकुमार यादव ने विशेष रूप से शिवम दुबे की तारीफ की और कहा कि उनकी मौजूदगी टीम को कई कॉम्बिनेशन और विकल्प देती है। उन्होंने कहा, 'एशिया कप में हमने उन्हें नई गेंद से गेंदबाजी करते देखा। इससे टीम में शानदार बैलेंस आया।' दुबे ने पिछले कुछ महीनों में आईपीएल से लेकर एशिया कप तक लगातार महत्वपूर्ण प्रदर्शन किए हैं और टीम उन्हें बड़ी भूमिका में देख रही है।
भले ही रिंकू को लगातार मौके न मिल रहे हों, लेकिन उनके आंकड़े भी कुछ खास नहीं हैं। पिछली 10 पारियों में रिंकू ने सिर्फ 134 रन बनाए, औसत मात्र 16.75 रहा। उनका सर्वोच्च स्कोर 53 रहा है। वहीं, टीम प्रबंधन मानता है कि रिंकू को मौके मिले हैं, लेकिन वह खुद को लगातार साबित नहीं कर पाए। अभी वह उत्तर प्रदेश की ओर से सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025-26 खेल रहे हैं।