सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SA: Suryakumar Yadav Silent on Rinku Singh Snub Ahead of 1st T20I, says this on hardik pandya

IND vs SA: रिंकू की गैरमौजूदगी पर सूर्यकुमार ने साधी चुप्पी, टालमटोल जवाब दिया; हार्दिक को बताया एक्स-फैक्टर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कटक Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 08 Dec 2025 04:48 PM IST
सार

टीम इंडिया आने वाले महीनों में लगातार टी20 मैच खेलेगी और माना जा रहा है कि चयन दरवाजा उनके लिए अभी बंद नहीं हुआ है। लेकिन सूर्यकुमार के जवाब से इतना जरूर साफ है कि फॉर्म और लचिलापन, चयन का फॉर्मूला बन चुका है। सिर्फ फिनिशर होना अब पर्याप्त नहीं।

विज्ञापन
IND vs SA: Suryakumar Yadav Silent on Rinku Singh Snub Ahead of 1st T20I, says this on hardik pandya
सूर्यकुमार, रिंकू और सैमसन - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव से एक बड़ा सवाल पूछा गया। उनसे पूछा गया कि टीम में रिंकू सिंह की जगह क्यों नहीं दी गई? लेकिन कप्तान ने इस सवाल का सीधा जवाब देने के बजाय मीडिया को हल्के अंदाज में टाल दिया। रिंकू सिंह, जो कभी भारत के फिनिशर के रूप में मजबूत विकल्प माने जाते थे, पिछले एक साल में लगातार टीम का हिस्सा नहीं रहे। आगामी सीरीज में भी उन्हें जगह नहीं मिली, जिससे उनके भविष्य को लेकर सवाल और गहरे हो गए हैं। वहीं, सूर्यकुमार हार्दिक पांड्या की वापसी पर जवाब देते दिखे और उन्हें टीम का एक्स फैक्टर बताया।
Trending Videos

सवाल पर टालमटोल जवाब
जब पत्रकार ने रिंकू की गैरमौजूदगी पर सवाल पूछा तो सूर्यकुमार मुस्कुराते हुए बोले, 'आप लोगों को तो पहले से ही सब पता रहता है। टीम कॉम्बिनेशन में अभी हम ज्यादा कुछ नहीं बता सकते।' उन्होंने साफ कहा कि टीम मैनेजमेंट का फोकस ऑलराउंडर्स पर है, इसलिए तुलना गलत है। सूर्यकुमार ने कहा, 'हार्दिक, दुबे और दूसरे ऑलराउंडर्स अलग भूमिका निभाते हैं। रिंकू एक फिनिशर हैं। इसलिए तुलना सही नहीं।'

सूर्यकुमार यादव ने साफ कहा है कि हार्दिक की वापसी टीम इंडिया को दोबारा वही ताकत और लचिलापन देगी, जो एशिया कप के दौरान देखने को मिली थी। हार्दिक चोट के कारण एशिया कप फाइनल नहीं खेल सके थे, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट होकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार रिदम में लौटे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

'नई गेंद से हार्दिक की गेंदबाजी देती है ढेरों विकल्प'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब सूर्यकुमार से पूछा गया कि हार्दिक की वापसी टीम में क्या बदलाव लाती है, तो उन्होंने स्पष्ट कहा, 'एशिया कप में आपने देखा होगा, जब हार्दिक नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे, तो हमें प्लेइंग इलेवन में ढेरों विकल्प मिले। उनकी मौजूदगी टीम को अनुभव के साथ-साथ बैलेंस देती है।' सूर्यकुमार ने आगे कहा, 'उन्होंने बड़े मैचों में, खासकर आईसीसी टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया है। इसलिए उनकी मौजूदगी हमारे लिए बहुत मायने रखती है।'

हार्दिक और गिल फिट, खेलेंगे सीरीज
हालांकि हार्दिक ने सोमवार का ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन मिस किया, लेकिन कप्तान ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा, 'अभी दोनों खिलाड़ी, हार्दिक और शुभमन पूरी तरह फिट दिख रहे हैं। खेल के लिए उपलब्ध रहेंगे।' सूर्यकुमार यादव ने बताया कि टीम इंडिया के लिए यह सीरीज सिर्फ एक सीरीज नहीं बल्कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप की रोडमैप का हिस्सा है। उन्होंने कहा, '2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी हमने 2024 वर्ल्ड कप जीतने के तुरंत बाद शुरू कर दी थी। तैयारी का तरीका वही है, बस लगातार नए कॉम्बिनेशन देखते जा रहे हैं।'

शिवम दुबे पर बड़ा भरोसा
सूर्यकुमार यादव ने विशेष रूप से शिवम दुबे की तारीफ की और कहा कि उनकी मौजूदगी टीम को कई कॉम्बिनेशन और विकल्प देती है। उन्होंने कहा, 'एशिया कप में हमने उन्हें नई गेंद से गेंदबाजी करते देखा। इससे टीम में शानदार बैलेंस आया।' दुबे ने पिछले कुछ महीनों में आईपीएल से लेकर एशिया कप तक लगातार महत्वपूर्ण प्रदर्शन किए हैं और टीम उन्हें बड़ी भूमिका में देख रही है।

रिंकू का फॉर्म भी चिंता का कारण
भले ही रिंकू को लगातार मौके न मिल रहे हों, लेकिन उनके आंकड़े भी कुछ खास नहीं हैं। पिछली 10 पारियों में रिंकू ने सिर्फ 134 रन बनाए, औसत मात्र 16.75 रहा। उनका सर्वोच्च स्कोर 53 रहा है। वहीं, टीम प्रबंधन मानता है कि रिंकू को मौके मिले हैं, लेकिन वह खुद को लगातार साबित नहीं कर पाए। अभी वह उत्तर प्रदेश की ओर से सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025-26 खेल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed