सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SA Test: Shubman Gill speaks on loosing test series against south africa

IND vs SA Test: 'हम एकजुट रहकर फिर वापसी करेंगे', दक्षिण अफ्रीका से क्लीन स्वीप के बाद आया शुभमन गिल का बयान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: Mayank Tripathi Updated Wed, 26 Nov 2025 10:37 PM IST
सार

दूसरे टेस्ट से गर्दन की चोट के कारण बाहर रहने वाले गिल ने कहा कि टीम इस मुश्किल वक्त से सीखकर और भी मजबूत होकर वापसी करेगी।

विज्ञापन
IND vs SA Test: Shubman Gill speaks on loosing test series against south africa
शुभमन गिल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-2 की टेस्ट सीरीज हार के बाद एकजुटता का संदेश दिया है। दूसरे टेस्ट से गर्दन की चोट के कारण बाहर रहने वाले गिल ने कहा कि टीम इस मुश्किल वक्त से सीखकर और भी मजबूत होकर वापसी करेगी।
Trending Videos

दक्षिण अफ्रीका ने किया क्लीन स्वीप
गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 408 रनों से करारी हार मिली, जिसके साथ दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। यह भारत में उनकी 25 साल बाद पहली टेस्ट सीरीज जीत है। इससे पहले कोलकाता में खेले गए शुरुआती टेस्ट में मेहमान टीम ने भारत को 30 रनों से हराया था। लगातार दो हारों के बाद टीम के प्रदर्शन और नेतृत्व को लेकर आलोचनाएं तेज हो गईं। कोच गौतम गंभीर को भी गुवाहाटी टेस्ट के दौरान दर्शकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन

गिल का टीम का संदेश
इसी बीच शुभमन गिल ने 'एक्स' पर टीम की एकजुटता का संदेश देते हुए लिखा, 'शांत समुद्र कभी सिखाते नहीं कि स्टीयर कैसे करना है, तूफान ही आपकी पकड़ मजबूत बनाता है। हम एक-दूसरे पर विश्वास रखते रहेंगे, एक-दूसरे के लिए लड़ेंगे और आगे बढ़ेंगे।' 



गौरतलब है कि कोलकाता टेस्ट में पहली पारी के दौरान गर्दन में खिंचाव आने के बाद गिल केवल चार रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और पूरे मैच से बाहर होना पड़ा। वह गुवाहाटी पहुंचे जरूर थे, लेकिन टेस्ट से एक दिन पहले ही उन्हें रिलीज कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed