सब्सक्राइब करें

Smriti-Palash: 'जुलाई में ही पलाश का पर्दाफाश किया, हम नहीं मिले', स्क्रीनशॉट डालने वाली महिला की प्रतिक्रिया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 27 Nov 2025 09:25 AM IST
सार

सोशल मीडिया पर मैरी डी'कॉस्टा नाम की महिला के पलाश के साथ कथित चैट वायरल हुईं। अफवाह यह थी कि मैरी डी'कॉस्टा की वजह से शादी में रुकावट आई। अब मैरी डी'कॉस्टा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखकर अपनी स्थिति साफ की है।

विज्ञापन
Mary D’Costa Breaks Silence: Clarifies Role Amid Smriti Mandhana–Palash Muchhal Wedding Controversy
मंधाना-पलाश मामले पर डी'कॉस्टा की सफाई - फोटो : Instagram
भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल की शादी, जो 23 नवंबर 2025 को महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी, अचानक टल गई। शुरुआत में ये कहा गया कि शादी स्मृति के पिता के स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह से टाली गई है, लेकिन इंटरनेट पर अटकलें और कथित चैट वायरल होने के बाद मामला और बिगड़ गया।


इसी बीच सोशल मीडिया पर मैरी डी'कॉस्टा नाम की महिला के पलाश के साथ कथित चैट वायरल हुईं। अफवाह यह थी कि मैरी डी'कॉस्टा की वजह से शादी में रुकावट आई। अब मैरी डी'कॉस्टा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखकर अपनी स्थिति साफ की है।
Trending Videos
Mary D’Costa Breaks Silence: Clarifies Role Amid Smriti Mandhana–Palash Muchhal Wedding Controversy
मैरी डी'कॉस्टा - फोटो : सोशल मीडिया
'मैं न कोरियोग्राफर हूं, न वो लड़की जिसके साथ उसने धोखा किया'
इंस्टाग्राम पर साझा किए गए अपने बयान में मैरी डी'कॉस्टा ने लिखा, "पहली बात, चैट का आदान-प्रदान 29 अप्रैल से 30 मई 2025 के बीच हुआ था, यानी संपर्क सिर्फ एक महीने तक चला। मैं यह बिल्कुल साफ करना चाहती हूं कि मैंने कभी उनसे मुलाकात नहीं की और न ही किसी तरह का रिश्ता बनाया। लोग पूछ रहे हैं कि 'अब क्यों बोल रही हो?' सच यह है कि मैंने उसे (पलाश को) जुलाई में ही एक्सपोज (पर्दाफाश) किया था, लेकिन उस समय कोई उसे पहचानता नहीं था, इसलिए बात फैल नहीं पाई। काफी भ्रम फैल रहा है कि मैं कौन हूं। इसलिए मैं स्पष्ट कर दूं- मैं कोरियोग्राफर नहीं हूं और न ही वह लड़की हूं जिसके साथ उसने धोखा किया। यह इसलिए कह रही हूं क्योंकि चीजें गड़बड़ हो रही हैं और लोग गलत समझ बना रहे हैं।'मैरी ने यह भी बताया कि जो चैट रेडिट पर वायरल हुई थीं, वह उन्होंने ही साझा की थीं, लेकिन उनका अकाउंट बाद में डिएक्टिवेट हो गया। मैरी के मुताबिक, पलाश ने उनसे बात करने की कोशिश की थी। 



विज्ञापन
विज्ञापन
Mary D’Costa Breaks Silence: Clarifies Role Amid Smriti Mandhana–Palash Muchhal Wedding Controversy
पलाश मुछाल-स्मृति मंधाना - फोटो : एक्स
'मानसिक रूप से प्रभावित हुई'
कुछ स्क्रीनशॉट कथित तौर पर रेडिट और सोशल मीडिया पर शेयर हुए, जिनमें पलाश मुछाल और मैरी डी'कॉस्टा के बीच फ्लर्टिंग जैसी बातचीत दिखाई गई। इन चैट्स को लेकर कई यूजर्स ने आरोप लगाया कि शादी के रुकने की असली वजह यही थीं। हालांकि, डी'कॉस्टा ने साफ कहा कि ये चैट पुरानी हैं और उनका स्मृति मंधाना और पलाश की शादी से कोई संबंध नहीं है। मैरी डी'कॉस्टा ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि वह इस मामले से मानसिक रूप से प्रभावित हो चुकी हैं और उन्हें अपना सोशल मीडिया प्राइवेट करना पड़ा।
Mary D’Costa Breaks Silence: Clarifies Role Amid Smriti Mandhana–Palash Muchhal Wedding Controversy
पलाश अपनी कजिन और स्मृति मंधाना के साथ - फोटो : इंस्टाग्राम@pahini21
'स्मृति मंधाना की बहुत इज्जत करती हूं'
उन्होंने लिखा, 'मैं यह भी कहना चाहती हूं कि मैं क्रिकेट फॉलो करती हूं और स्मृति मंधाना की बहुत इज्जत करती हूं। मैं कभी किसी दूसरी महिला को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहूंगी और यही वजह थी कि मुझे लगा कि इस मामले पर पारदर्शी होना जरूरी है। मुझे सच में इस तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी। मुझे अपना अकाउंट प्राइवेट करना पड़ा क्योंकि मैं इतनी नफरत झेल नहीं पा रही हूं और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस सब से गुजरना पड़ेगा। सिर्फ कुछ लोग ही नकारात्मक हैं, शायद इसलिए क्योंकि उन्हें पता नहीं है कि असल में हुआ क्या है। जिन्होंने मेरा साथ दिया है, उनका शुक्रिया। आप सब सच में अद्भुत हैं और मैं बेहद आभारी हूं। धन्यवाद।'



विज्ञापन
Mary D’Costa Breaks Silence: Clarifies Role Amid Smriti Mandhana–Palash Muchhal Wedding Controversy
पलाश और मंधाना - फोटो : Twitter
मीडिया और फर्जी अकाउंट्स पर चेतावनी
अपनी दूसरी स्लाइड में मैरी डी'कॉस्टा ने मीडिया और सोशल मीडिया यूज़र्स से अपील की, 'मैं सभी मीडिया चैनलों और सोशल मीडिया पेजों से अनुरोध करती हूं कि अफवाहें या कोई भ्रामक या मनगढ़ंत बातें न फैलाएं। कृपया मेरी तस्वीरों का उपयोग न करें। साथ ही, मेरे नाम से कई फर्जी अकाउंट बनाए गए हैं। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि उन पर विश्वास न करें।'

शादी क्यों टली? अब तक क्या हुआ?
सांगली में हल्दी और संगीत समारोह हो चुके थे, लेकिन ठीक शादी से पहले स्मृति के पिता की तबीयत खराब हो गई। कुछ घंटों बाद पलाश भी थकान और तनाव के चलते मुंबई के अस्पताल में भर्ती हुए। इसी बीच सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई क्योंकि, स्मृति ने अपनी शादी के पोस्ट इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिए। उनकी टीम साथी जेमिमा रॉड्रिग्स और अन्य खिलाड़ियों ने भी पोस्ट हटा दिए। हालांकि, पलाश के इंस्टाग्राम पर अब तक पोस्ट मौजूद हैं।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Palaash Muchhal (@palash_muchhal)


विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed