{"_id":"6927d37e7e96c5a2c0052f1c","slug":"poor-preparation-and-scheduling-issues-are-hurting-india-s-test-cricket-says-sunil-gavaskar-2025-11-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: सुनील गावस्कर ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट की गिरती हालत की वजह बताई, इन दो कारणों को ठहराया जिम्मेदार","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: सुनील गावस्कर ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट की गिरती हालत की वजह बताई, इन दो कारणों को ठहराया जिम्मेदार
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 27 Nov 2025 09:58 AM IST
सार
गावस्कर का मानना है कि अगर तैयारी और शेड्यूलिंग नहीं सुधरी, तो भारत की टेस्ट क्रिकेट की पकड़, खासकर घरेलू जमीन पर, और कमजोर होगी।
विज्ञापन
गावस्कर और गंभीर
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टेस्ट क्रिकेट इस समय अपने सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया को बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से व्हाइटवॉश झेलना पड़ा है। भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस गिरावट की सीधी वजह भारतीय टीम की कमजोर तैयारी और गलत शेड्यूलिंग को बताया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कहा कि भारत से ज्यादा विपक्षी टीमों ने मेहनत की और उसी का फायदा उन्हें मिला।
Trending Videos
'विपक्षी टीमों की तैयारी बेहतर'
इंडिया टुडे से बातचीत में गावस्कर ने बताया कि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय परिस्थितियों के अनुसार खुद को पहले से तैयार किया, जिससे उन्हें फायदा मिला। उन्होंने कहा, 'न्यूजीलैंड भारत आने से पहले श्रीलंका में खेल चुकी थी और वहां की पिचों और मौसम के अनुसार ढल चुकी थी। वहीं दक्षिण अफ्रीका की ए टीम भारत में इंडिया ए के खिलाफ खेल चुकी थी, जिससे उनके कई खिलाड़ियों को पहले से परिस्थितियों का अंदाजा हो गया था।' उन्होंने इसे भारत की हार का सबसे बड़ा कारण बताया।
इंडिया टुडे से बातचीत में गावस्कर ने बताया कि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय परिस्थितियों के अनुसार खुद को पहले से तैयार किया, जिससे उन्हें फायदा मिला। उन्होंने कहा, 'न्यूजीलैंड भारत आने से पहले श्रीलंका में खेल चुकी थी और वहां की पिचों और मौसम के अनुसार ढल चुकी थी। वहीं दक्षिण अफ्रीका की ए टीम भारत में इंडिया ए के खिलाफ खेल चुकी थी, जिससे उनके कई खिलाड़ियों को पहले से परिस्थितियों का अंदाजा हो गया था।' उन्होंने इसे भारत की हार का सबसे बड़ा कारण बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शेड्यूलिंग पर गंभीर सवाल
गावस्कर ने कहा कि भारत की टीम को बार-बार दो प्रारूपों के बीच घुमाने से खिलाड़ियों में थकावट बढ़ रही है और टेस्ट के लिए आवश्यक तैयारी नहीं हो पा रही। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेली गई वनडे सीरीज की उस समय कोई जरूरत नहीं थी, क्योंकि अगला वनडे वर्ल्ड कप 2027 में है, फिर भी भारत को शेड्यूल पालन करना पड़ा। गावस्कर ने कहा, 'ये सब मार्केट फोर्सेज हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मार्केट है, इसलिए हर साल हमें दुनिया भर की टीमें बुलाती हैं। लेकिन ऐसा करने से हमारी टेस्ट क्रिकेट की तैयारी प्रभावित होती है।'
गावस्कर ने कहा कि भारत की टीम को बार-बार दो प्रारूपों के बीच घुमाने से खिलाड़ियों में थकावट बढ़ रही है और टेस्ट के लिए आवश्यक तैयारी नहीं हो पा रही। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेली गई वनडे सीरीज की उस समय कोई जरूरत नहीं थी, क्योंकि अगला वनडे वर्ल्ड कप 2027 में है, फिर भी भारत को शेड्यूल पालन करना पड़ा। गावस्कर ने कहा, 'ये सब मार्केट फोर्सेज हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मार्केट है, इसलिए हर साल हमें दुनिया भर की टीमें बुलाती हैं। लेकिन ऐसा करने से हमारी टेस्ट क्रिकेट की तैयारी प्रभावित होती है।'
'बीसीसीआई को होना होगा सख्त'
गावस्कर ने बोर्ड से मांग की कि भारत को अपने घरेलू सीजन को प्राथमिकता देनी चाहिए और दूसरे देशों की शर्तों पर नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू सीजन में कहीं नहीं जाता। भारत को भी ऐसा ही करना चाहिए। अगर किसी टीम को हमसे खेलना है तो वो भारत आए, हम बीच सीजन में विदेश जाकर टेस्ट, वनडे या टी20 न खेलें।'
गावस्कर ने बोर्ड से मांग की कि भारत को अपने घरेलू सीजन को प्राथमिकता देनी चाहिए और दूसरे देशों की शर्तों पर नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू सीजन में कहीं नहीं जाता। भारत को भी ऐसा ही करना चाहिए। अगर किसी टीम को हमसे खेलना है तो वो भारत आए, हम बीच सीजन में विदेश जाकर टेस्ट, वनडे या टी20 न खेलें।'
भारत की आगे की राह
अब भारत का पूरा ध्यान व्हाइट-बॉल क्रिकेट पर होगा क्योंकि 2026 में भारत में ही टी20 वर्ल्ड कप होना है। भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। भारत की अगली टेस्ट सीरीज अब अगस्त 2026 में निर्धारित है, यानी लगभग डेढ़ साल बाद।
अब भारत का पूरा ध्यान व्हाइट-बॉल क्रिकेट पर होगा क्योंकि 2026 में भारत में ही टी20 वर्ल्ड कप होना है। भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। भारत की अगली टेस्ट सीरीज अब अगस्त 2026 में निर्धारित है, यानी लगभग डेढ़ साल बाद।
क्या भारत टेस्ट में वापसी करेगा?
गावस्कर का मानना है कि अगर तैयारी और शेड्यूलिंग नहीं सुधरी, तो भारत की टेस्ट क्रिकेट की पकड़, खासकर घरेलू जमीन पर, और कमजोर होगी। भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में अंक तालिका में काफी नीचे लुढ़क चुका है। टीम ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान के बाद पांचवें स्थान पर है। अब एक भी गलती टीम को फाइनल की रेस से बाहर कर सकती है।
गावस्कर का मानना है कि अगर तैयारी और शेड्यूलिंग नहीं सुधरी, तो भारत की टेस्ट क्रिकेट की पकड़, खासकर घरेलू जमीन पर, और कमजोर होगी। भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में अंक तालिका में काफी नीचे लुढ़क चुका है। टीम ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान के बाद पांचवें स्थान पर है। अब एक भी गलती टीम को फाइनल की रेस से बाहर कर सकती है।