{"_id":"692733cc2acce1c333053eb1","slug":"ind-vs-sa-test-shubman-gill-speaks-on-loosing-test-series-against-south-africa-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA Test: 'हम एकजुट रहकर फिर वापसी करेंगे', दक्षिण अफ्रीका से क्लीन स्वीप के बाद आया शुभमन गिल का बयान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA Test: 'हम एकजुट रहकर फिर वापसी करेंगे', दक्षिण अफ्रीका से क्लीन स्वीप के बाद आया शुभमन गिल का बयान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 26 Nov 2025 10:37 PM IST
सार
दूसरे टेस्ट से गर्दन की चोट के कारण बाहर रहने वाले गिल ने कहा कि टीम इस मुश्किल वक्त से सीखकर और भी मजबूत होकर वापसी करेगी।
विज्ञापन
शुभमन गिल
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-2 की टेस्ट सीरीज हार के बाद एकजुटता का संदेश दिया है। दूसरे टेस्ट से गर्दन की चोट के कारण बाहर रहने वाले गिल ने कहा कि टीम इस मुश्किल वक्त से सीखकर और भी मजबूत होकर वापसी करेगी।
Trending Videos
दक्षिण अफ्रीका ने किया क्लीन स्वीप
गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 408 रनों से करारी हार मिली, जिसके साथ दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। यह भारत में उनकी 25 साल बाद पहली टेस्ट सीरीज जीत है। इससे पहले कोलकाता में खेले गए शुरुआती टेस्ट में मेहमान टीम ने भारत को 30 रनों से हराया था। लगातार दो हारों के बाद टीम के प्रदर्शन और नेतृत्व को लेकर आलोचनाएं तेज हो गईं। कोच गौतम गंभीर को भी गुवाहाटी टेस्ट के दौरान दर्शकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा।
गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 408 रनों से करारी हार मिली, जिसके साथ दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। यह भारत में उनकी 25 साल बाद पहली टेस्ट सीरीज जीत है। इससे पहले कोलकाता में खेले गए शुरुआती टेस्ट में मेहमान टीम ने भारत को 30 रनों से हराया था। लगातार दो हारों के बाद टीम के प्रदर्शन और नेतृत्व को लेकर आलोचनाएं तेज हो गईं। कोच गौतम गंभीर को भी गुवाहाटी टेस्ट के दौरान दर्शकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिल का टीम का संदेश
इसी बीच शुभमन गिल ने 'एक्स' पर टीम की एकजुटता का संदेश देते हुए लिखा, 'शांत समुद्र कभी सिखाते नहीं कि स्टीयर कैसे करना है, तूफान ही आपकी पकड़ मजबूत बनाता है। हम एक-दूसरे पर विश्वास रखते रहेंगे, एक-दूसरे के लिए लड़ेंगे और आगे बढ़ेंगे।'
गौरतलब है कि कोलकाता टेस्ट में पहली पारी के दौरान गर्दन में खिंचाव आने के बाद गिल केवल चार रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और पूरे मैच से बाहर होना पड़ा। वह गुवाहाटी पहुंचे जरूर थे, लेकिन टेस्ट से एक दिन पहले ही उन्हें रिलीज कर दिया गया।
इसी बीच शुभमन गिल ने 'एक्स' पर टीम की एकजुटता का संदेश देते हुए लिखा, 'शांत समुद्र कभी सिखाते नहीं कि स्टीयर कैसे करना है, तूफान ही आपकी पकड़ मजबूत बनाता है। हम एक-दूसरे पर विश्वास रखते रहेंगे, एक-दूसरे के लिए लड़ेंगे और आगे बढ़ेंगे।'
Calm seas don’t teach you how to steer, it’s the storm that forges steady hands. We’ll continue to believe in each other, fight for each other, and move forward - rising stronger. 🇮🇳
— Shubman Gill (@ShubmanGill) November 26, 2025
गौरतलब है कि कोलकाता टेस्ट में पहली पारी के दौरान गर्दन में खिंचाव आने के बाद गिल केवल चार रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और पूरे मैच से बाहर होना पड़ा। वह गुवाहाटी पहुंचे जरूर थे, लेकिन टेस्ट से एक दिन पहले ही उन्हें रिलीज कर दिया गया।