सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs UAE: India Head Coach Gautam Gambhir Praised For Picking Sanju Samson In Playing XI vs UAE

IND vs UAE: भारत की प्लेइंग 11 में संजू सैमसन की मौजूदगी से खुश हुए प्रशंसक, कोच गंभीर की तारीफ में पढ़े कसीदे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: Mayank Tripathi Updated Wed, 10 Sep 2025 08:35 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल की लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी हुई और संभवत: वह शीर्ष क्रम में ही जिम्मेदारी संभालेंगे। विकेटकीपर के स्थान को लेकर काफी चर्चा थी और जिस तरह अभ्यास सत्र में जितेश लगातार बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे थे उससे लग रहा था कि टीम प्रबंधन सैमसन की जगह जितेश को मौका देगी। लेकिन सैमसन को उनके अनुभव के कारण जितेश पर तरजीह मिली है।

IND vs UAE: India Head Coach Gautam Gambhir Praised For Picking Sanju Samson In Playing XI vs UAE
संजू सैमसन - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशिया कप 2025 का रोमांच शुरू हो चुका है। आज भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच मौजूदा टू्र्नामेंट का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जबकि यह दोनों टीमों का पहला मैच है। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11 में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को शामिल किया गया है। उन्हें जितेश शर्मा पर तरजीह मिली है, जिसने प्रशंसकों का दिल जीत लिया। 
loader
Trending Videos

भारत ने जीता टॉस 
भारत ने यूएई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट अच्छा और ताजा लग रहा है। आज भी नमी है बाद में ओस पड़ सकती है। अगर हमें मौका मिले तो हम कुछ भी करने को तैयार हैं, लेकिन आज हम गेंदबाजी करना चाहते हैं। हम यहां जल्दी आ गए, 3-4 अच्छे अभ्यास सत्र किए और एक दिन की छुट्टी भी ली जो हमारे लिए अच्छा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

जितेश पर मिली सैमसन को तरजीह
भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल की लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी हुई और संभवत: वह शीर्ष क्रम में ही जिम्मेदारी संभालेंगे। विकेटकीपर के स्थान को लेकर काफी चर्चा थी और जिस तरह अभ्यास सत्र में जितेश लगातार बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे थे उससे लग रहा था कि टीम प्रबंधन सैमसन की जगह जितेश को मौका देगी। लेकिन सैमसन को उनके अनुभव के कारण जितेश पर तरजीह मिली है। गिल की अनुपस्थिति में सैमसन पारी का आगाज कर रहे थे और उन्होंने पिछले कुछ समय में टी20 अंतरराष्ट्रीय में अच्छा प्रदर्शन किया है। सैमसन को प्लेइंग 11 में शामिल करने के फैसले ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। वे मुख्य कोच गौतम गंभीर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

इस मैच के लिए भारत और यूएई की प्लेइंग-11:
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
संयुक्त अरब अमीरात: मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मोहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मोहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed