IND vs UAE: भारत की प्लेइंग 11 में संजू सैमसन की मौजूदगी से खुश हुए प्रशंसक, कोच गंभीर की तारीफ में पढ़े कसीदे
भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल की लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी हुई और संभवत: वह शीर्ष क्रम में ही जिम्मेदारी संभालेंगे। विकेटकीपर के स्थान को लेकर काफी चर्चा थी और जिस तरह अभ्यास सत्र में जितेश लगातार बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे थे उससे लग रहा था कि टीम प्रबंधन सैमसन की जगह जितेश को मौका देगी। लेकिन सैमसन को उनके अनुभव के कारण जितेश पर तरजीह मिली है।

विस्तार

भारत ने यूएई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट अच्छा और ताजा लग रहा है। आज भी नमी है बाद में ओस पड़ सकती है। अगर हमें मौका मिले तो हम कुछ भी करने को तैयार हैं, लेकिन आज हम गेंदबाजी करना चाहते हैं। हम यहां जल्दी आ गए, 3-4 अच्छे अभ्यास सत्र किए और एक दिन की छुट्टी भी ली जो हमारे लिए अच्छा है।
भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल की लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी हुई और संभवत: वह शीर्ष क्रम में ही जिम्मेदारी संभालेंगे। विकेटकीपर के स्थान को लेकर काफी चर्चा थी और जिस तरह अभ्यास सत्र में जितेश लगातार बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे थे उससे लग रहा था कि टीम प्रबंधन सैमसन की जगह जितेश को मौका देगी। लेकिन सैमसन को उनके अनुभव के कारण जितेश पर तरजीह मिली है। गिल की अनुपस्थिति में सैमसन पारी का आगाज कर रहे थे और उन्होंने पिछले कुछ समय में टी20 अंतरराष्ट्रीय में अच्छा प्रदर्शन किया है। सैमसन को प्लेइंग 11 में शामिल करने के फैसले ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। वे मुख्य कोच गौतम गंभीर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
We love you Gautam Gambhir 🩷🩷
— Anurag™ (@Samsoncentral) September 10, 2025
Thanks for always backing Sanju Samson,you will always have our support 💜 pic.twitter.com/AaUCYXERGI
Man Of His Word's ❤️🔥🔥........#GautamGambhir #SanjuSamson#AsiaCup #INDvsUAE #BCCI pic.twitter.com/kj85uEedPr
— 𝔸𝕁𝔸𝕐 𝕁𝔸ℕ𝔾𝕀𝔻 (@iamajayjangirr) September 10, 2025
Now it’s clear...!!!
— Ankit⁶⁴ (@AnkitxRR) September 10, 2025
Sanju Samson is India’s No.1 wicketkeeper for the World Cup too!
I said it earlier, Gautam Gambhir is here to back Sanju. 🥶 pic.twitter.com/RznG7QdOxm
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
संयुक्त अरब अमीरात: मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मोहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मोहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह।