सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND W vs SL W: Indian captain Harmanpreet Kaur speaks on injury of fast bowlers

IND W vs SL W: 'हमें इस पर काम करना होगा...', भारत की जीत के बावजूद खुश नहीं हैं कप्तान हरमनप्रीत कौर?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो Published by: Mayank Tripathi Updated Sun, 11 May 2025 10:20 PM IST
विज्ञापन
सार

फाइनल मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा- 'मुझे पूरी टीम पर गर्व है, विशेषकर बल्लेबाजों पर। हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे। हम टॉस जीतने पर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और हमने जिस तरह का खेल दिखाया उससे हम काफी खुश हैं।'

IND W vs SL W: Indian captain Harmanpreet Kaur speaks on injury of fast bowlers
स्मृति मंधाना-हरमनप्रीत कौर - फोटो : ANI
loader

विस्तार
Follow Us

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका पर जीत के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों की चोट पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सहयोगी स्टाफ वनडे विश्व कप से पहले इस समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहा है। रविवार को भारत ने श्रीलंका को 97 रन से हराकर त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला जीता था।
Trending Videos

'मुझे टीम पर गर्व है'
फाइनल मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा- 'मुझे पूरी टीम पर गर्व है, विशेषकर बल्लेबाजों पर। हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे। हम टॉस जीतने पर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और हमने जिस तरह का खेल दिखाया उससे हम काफी खुश हैं।' कोलंबो में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना की शतकीय पारी की मदद से 50 ओवर में सात विकेट खोकर 342 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की टीम 48.2 ओवर में सिर्फ 245 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन

'इस समस्या पर करना होगा काम'
हरमनप्रीत कौर ने तेज गेंदबाजों की चोट पर कहा- 'हम कभी भी सुधार करना बंद नहीं कर सकते। बहुत सारे विभाग हैं जहां हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, चाहे वह बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फील्डिंग। हमारी तेज गेंदबाज चोटिल होती रहती हैं। यह ऐसी चीज है जिसका हमें ध्यान रखना होगा। कोच इस पर काम कर रहे हैं।'

हरमनप्रीत कौर ने की स्मृति मंधाना और स्नेह राणा की तारीफ
इस मैच में उपकप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली तीसरी महिला बल्लेबाज बन गईं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट को पीछे छोड़ा। उन्होंने 101 गेंदों का सामना किया और 116 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और दो छक्के निकले। मंधाना की इस पारी को सराहते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा- 'स्मृति और मेरे अलावा अन्य बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह बहुत सकारात्मक था। स्नेह राणा ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह भी बहुत सकारात्मक था। बात करने के लिए बहुत सारी सकारात्मक बातें हैं लेकिन अभी मैं इस पल का आनंद लेना चाहती हूं।' भारत की तरफ से स्नेह राणा ने चार और अमनजोत कौर ने तीन विकेट चटकाए। इस सीरीज की तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका थी जो फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी। स्नेह को 15 विकेट लेने के लिए सीरीज की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया जबकि मंधाना को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed