सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India pacer Mohammed Shami named in Bengal’s 50-member list of probables for the upcoming domestic season

Mohammed Shami: घरेलू क्रिकेट में वापसी पर मोहम्मद शमी की नजरें, बंगाल टीम के संभावित खिलाड़ियों में शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sat, 19 Jul 2025 04:15 PM IST
सार

बंगाल क्रिकेट संघ ने संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की है जिसमें मोहम्मद शमी के अलावा तेज गेंदबाज आकाश दीप और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन भी शामिल हैं।

विज्ञापन
India pacer Mohammed Shami named in Bengal’s 50-member list of probables for the upcoming domestic season
मोहम्मद शमी - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम आगामी घरेलू सीजन के लिए बंगाल के 50 खिलाड़ियों में शामिल है। शमी आईपीएल 2025 से मैदान से बाहर हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में शामिल नहीं है। बंगाल क्रिकेट संघ ने संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की है जिसमें तेज गेंदबाज आकाश दीप और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन भी शामिल हैं। ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में मौजूद हैं। 
Trending Videos

बंगाल प्रो लीग टी20 के दौरान चोटिल हुए स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर शहबाज अहमद और विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल भी संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं जो तैयारी शिविर में हिस्सा लेंगे। इसके लिए तारीख और आयोजन स्थल की घोषणा बाद में की जाएगी। शमी दलीप ट्रॉफी में पूर्वी क्षेत्र के लिए खेलेंगे जो इस साल पारंपरिक इंटर जोनल प्रारूप में 28 अगस्त से शुरू होगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

इस टूर्नामेंट से शमी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। 33 वर्षीय शमी ने भारत के लिए 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था जब उन्होंने टखने की चोट के बाद वापसी की थी। उन्होंने पांच मैचों में नौ विकेट लिए थे और वह वरुण चक्रवर्ती के साथ भारत के लिए टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। 

आईपीएल में निराशाजनक रहा प्रदर्शन
शमी का प्रदर्शन आईपीएल में निराशाजनक रहा था और उन्होंने अपनी नई फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नौ मैचों में छह विकेट लिए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल जनवरी में हुई टी20 सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। उन्होंने उस सीरीज में खेलने से पहले अपना अंतिम मुकाबला वनडे विश्व कप के फाइनल में नवंबर 2023 में खेला था। शमी ने पिछले सीजन बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी और उन्होंने सभी प्रारूप में शिरकत की थी। इसके बावजूद शमी को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए नहीं चुना गया था। 

बंगाल की संभावित टीम इस प्रकार है...
मोहम्मद शमी, अभिमन्यु ईश्वरन, अनुस्तुप मजूमदार, सुदीप चटर्जी, सुदीप कुमार घरामी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), काजी जुनैद सैफी, शहबाज अहमद, प्रदीप्ता प्रमाणिक, ऋतिक चटर्जी, करण लाल, आकाश दीप, मुकेश कुमार, सिंधु जायसवाल, ईशान पोरेल, मोहम्मद कैफ, सुभम चटर्जी, सुमंत गुप्ता, चिन्मय जैन, रनजोत सिंह खैरा, अंकुर पॉल, राहुल कुंडू, आदित्य पुरोहित, गौरव सिंह चौहान, सौरभ कुमार सिंह, ऐशिक पटेल, प्रियांशु श्रीवास्तव, अंकित चटर्जी, सक्षम चौधरी, आमिर गनी, विकाश सिंह (जूनियर), ऋषभ चौधरी, राजू हलदर, श्रेयान चक्रवर्ती, सौरव हलदर, राहुल प्रसाद, अंकित मिश्रा, सुभम सरकार, विशाल भाटी, रोहित, रोहित कुमार, ऋषभ विवेक, सुमित मोहंता, कनिष्क सेठ, संदीपन दास (जूनियर), सायन घोष, नूरुद्दीन मंडल, सौम्यदीप मंडल और युद्धजीत गुहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed