सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India's batting coach Sitanshu Kotak says Sanju Samson can bat at any number ahead of Asia Cup match

Asia Cup: बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने किया संजू सैमसन का समर्थन, बोले- वह किसी भी स्थान पर उतरने में सक्षम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sat, 13 Sep 2025 10:29 AM IST
विज्ञापन
सार

भारत ने एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ मैच से की थी। उस मैच में सैमसन को प्लेइंग-11 में शामिल होने का मौका मिला था, लेकिन वह ओपनिंग करने नहीं आए थे। वहीं, तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतरे थे जिसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई थी कि सैमसन किस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। 

India's batting coach Sitanshu Kotak says Sanju Samson can bat at any number ahead of Asia Cup match
संजू सैमसन - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के बल्लेबाजी स्थान को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने इस बल्लेबाज का समर्थन करते हुए कहा है कि वह किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। भारत ने एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ मैच से की थी। उस मैच में सैमसन को प्लेइंग-11 में शामिल होने का मौका मिला था, लेकिन वह ओपनिंग करने नहीं आए थे। वहीं, तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतरे थे जिसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई थी कि सैमसन किस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। 
loader
Trending Videos

गिल की वापसी से बदला स्थान 
भारत का सामना अब रविवार को पाकिस्तान से होना है और इससे पहले कोटक ने सैमसन पर भरोसा जताते हुए कहा कि सैमसन का पांचवें और छठे नंबर पर पर्याप्त
बल्लेबाजी नहीं करने का मतलब यह नहीं है कि वह वहां अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते। सैमसन ने भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा सफलता हासिल की है लेकिन शुभमन गिल की टीम में वापसी से उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए मजबूर होना पड़ा है। कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने तीसरे और चौथे नंबर पर सबसे अधिक रन बनाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कोटक ने कहा, सैमसन ने पांचवें या छठे नंबर पर ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह ऐसा नहीं कर सकते। इसलिए, मुझे लगता है कि संजू किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। इसलिए, टीम की आवश्यकता के अनुसार, कप्तान और मुख्य कोच फैसला करेंगे। वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं। अगर आप हमारी बल्लेबाजी लाइन-अप देखें, तो हर कोई किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने और मैच खत्म करने में सक्षम है। हमारे पास चार-पांच ऐसे आक्रामक खिलाड़ी हैं, लेकिन मुख्य कोच या कप्तान स्थिति के अनुसार फैसला ले सकते हैं। टीम का हर खिलाड़ी किसी पर क्रम पर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार है। संजू पिछले मैच में पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते लेकिन अगले मैच में वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

कोटक बोले- कई खिलाड़ी निभा सकते हैं फिनिशर की भूमिका 
कोटक का मानना है कि भारतीय टीम में कई खिलाड़ी फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हर कोई अपनी भूमिका जानता है और हमारे पास फिनिशर की भूमिका के लिए भी कई विकल्प है। इसलिए हम परिस्थितियों के अनुसार उनका उपयोग कर सकते हैं। शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल में से कोई भी इस भूमिका को अच्छे से निभा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed