{"_id":"68c009c183b0b81b140a82a1","slug":"india-skipper-suryakumar-yadav-says-his-side-will-not-hold-back-aggression-in-asia-cup-clash-against-pakistan-2025-09-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक रुख रखने पर अंकुश नहीं लगाएंगे सूर्यकुमार, बोले- इसके बिना काम नहीं चलेगा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक रुख रखने पर अंकुश नहीं लगाएंगे सूर्यकुमार, बोले- इसके बिना काम नहीं चलेगा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 09 Sep 2025 04:35 PM IST
विज्ञापन
सार
एशिया कप की आज से शुरुआत हो रही है और इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए मैदान पर आक्रमकता होना जरूरी है। हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा के विचार इसे लेकर उलट हैं।

सूर्यकुमार यादव
- फोटो : BCCI X
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि उनकी टीम एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में आक्रामकता को कम नहीं करेगी। भारत का इस बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होगा। भारत इससे पहले अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को यूएई के खिलाफ करेगा।

Trending Videos
पाकिस्तानी कप्तान के आक्रमकता को लेकर उलट हैं विचार
एशिया कप की आज से शुरुआत हो रही है और इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए मैदान पर आक्रमकता होना जरूरी है। हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा के विचार इसे लेकर उलट है और उनका कहना है कि उनकी ओर से टीम के सदस्यों को ऐसा कोई संदेश नहीं जाएगा।
एशिया कप की आज से शुरुआत हो रही है और इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए मैदान पर आक्रमकता होना जरूरी है। हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा के विचार इसे लेकर उलट है और उनका कहना है कि उनकी ओर से टीम के सदस्यों को ऐसा कोई संदेश नहीं जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूर्यकुमार से पूछा गया था कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में क्या खिलाड़ी आक्रामकता कम करेंगे। इस पर सूर्यकुमार ने कहा, 'मैदान पर आक्रामकता हमेशा रहती है। अगर आपको जीतना है तो इसके बिना काम नहीं चल सकता। मैं आक्रामकता के साथ मैदान पर उतरने को लेकर उत्साहित हूं।' इसी सवाल पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा, अगर कोई आक्रामक होना चाहता है तो यह उसका फैसला है। जहां तक मेरी टीम का सवाल है तो मैं कोई दिशा निर्देश किसी को नहीं देता।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला ऐसे समय हो रहा है जब दोनों टीमों के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण चल रहे हैं। इस साल अप्रैल में पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे, जिसके बाद भारत ने इसका बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर नाम से सैन्य अभियान चलाया था। एशिया कप की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुार और सलमान एक दूसरे के बगल में नहीं बैठे।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला ऐसे समय हो रहा है जब दोनों टीमों के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण चल रहे हैं। इस साल अप्रैल में पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे, जिसके बाद भारत ने इसका बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर नाम से सैन्य अभियान चलाया था। एशिया कप की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुार और सलमान एक दूसरे के बगल में नहीं बैठे।
सूर्यकुमार बोले- टीम अच्छी लय में है
सूर्यकुमार ने कहा कि अच्छे अभ्यास सत्र के बाद उनकी टीम लय में है। उन्होंने कहा, 'हमने कुछ अच्छे अभ्यास सत्र किए। अच्छा लग रहा है। एशिया कप की सर्वश्रेष्ठ टीमों से खेलना अच्छी चुनौती होगी।' भारतीय के पूर्व खिलाड़ी लालचंद राजपूत यूएई टीम के कोच हैं और उनकी टीम भले ही कमजोर मानी जा रही हो लेकिन भारतीय कप्तान ने कहा कि वह मेजबान को हलके में नहीं लेंगे।
उन्होंने कहा, 'वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं और हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज में कुछ करीबी मुकाबले खेले हैं। उम्मीद है कि वे एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।' यह पूछने पर कि क्या पहले मैच में भारतीय टीम कोई प्रयोग करेगी? इस पर सूर्यकुमार ने कहा, जब आप किसी प्रारूप में खेलते हैं तो आपको यह जानना होता है कि तैयारी कितनी अच्छी है। बिना वजह प्रयोग की क्या जरूरत है। अगर हमें नतीजे मिल रहे हैं तो बदलाव क्यों करेंगे।
सूर्यकुमार ने कहा कि अच्छे अभ्यास सत्र के बाद उनकी टीम लय में है। उन्होंने कहा, 'हमने कुछ अच्छे अभ्यास सत्र किए। अच्छा लग रहा है। एशिया कप की सर्वश्रेष्ठ टीमों से खेलना अच्छी चुनौती होगी।' भारतीय के पूर्व खिलाड़ी लालचंद राजपूत यूएई टीम के कोच हैं और उनकी टीम भले ही कमजोर मानी जा रही हो लेकिन भारतीय कप्तान ने कहा कि वह मेजबान को हलके में नहीं लेंगे।
उन्होंने कहा, 'वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं और हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज में कुछ करीबी मुकाबले खेले हैं। उम्मीद है कि वे एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।' यह पूछने पर कि क्या पहले मैच में भारतीय टीम कोई प्रयोग करेगी? इस पर सूर्यकुमार ने कहा, जब आप किसी प्रारूप में खेलते हैं तो आपको यह जानना होता है कि तैयारी कितनी अच्छी है। बिना वजह प्रयोग की क्या जरूरत है। अगर हमें नतीजे मिल रहे हैं तो बदलाव क्यों करेंगे।