सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India skipper Suryakumar Yadav says his side will not hold back aggression in Asia Cup clash against Pakistan

Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक रुख रखने पर अंकुश नहीं लगाएंगे सूर्यकुमार, बोले- इसके बिना काम नहीं चलेगा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 09 Sep 2025 04:35 PM IST
विज्ञापन
सार

एशिया कप की आज से शुरुआत हो रही है और इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए मैदान पर आक्रमकता होना जरूरी है। हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा के विचार इसे लेकर उलट हैं।

India skipper Suryakumar Yadav says his side will not hold back aggression in Asia Cup clash against Pakistan
सूर्यकुमार यादव - फोटो : BCCI X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि उनकी टीम एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में आक्रामकता को कम नहीं करेगी। भारत का इस बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होगा। भारत इससे पहले अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को यूएई के खिलाफ करेगा।  
loader
Trending Videos

पाकिस्तानी कप्तान के आक्रमकता को लेकर उलट हैं विचार 
एशिया कप की आज से शुरुआत हो रही है और इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए मैदान पर आक्रमकता होना जरूरी है। हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा के विचार इसे लेकर उलट है और उनका कहना है कि उनकी ओर से टीम के सदस्यों को ऐसा कोई संदेश नहीं जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

सूर्यकुमार से पूछा गया था कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में क्या खिलाड़ी आक्रामकता कम करेंगे। इस पर सूर्यकुमार ने कहा, 'मैदान पर आक्रामकता हमेशा रहती है। अगर आपको जीतना है तो इसके बिना काम नहीं चल सकता। मैं आक्रामकता के साथ मैदान पर उतरने को लेकर उत्साहित हूं।' इसी सवाल पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा, अगर कोई आक्रामक होना चाहता है तो यह उसका फैसला है। जहां तक मेरी टीम का सवाल है तो मैं कोई दिशा निर्देश किसी को नहीं देता।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला ऐसे समय हो रहा है जब दोनों टीमों के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण चल रहे हैं। इस साल अप्रैल में पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे, जिसके बाद भारत ने इसका बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर नाम से सैन्य अभियान चलाया था। एशिया कप की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुार और सलमान एक दूसरे के बगल में नहीं बैठे। 

सूर्यकुमार बोले- टीम अच्छी लय में है
सूर्यकुमार ने कहा कि अच्छे अभ्यास सत्र के बाद उनकी टीम लय में है। उन्होंने कहा, 'हमने कुछ अच्छे अभ्यास सत्र किए। अच्छा लग रहा है। एशिया कप की सर्वश्रेष्ठ टीमों से खेलना अच्छी चुनौती होगी।' भारतीय के पूर्व खिलाड़ी लालचंद राजपूत यूएई टीम के कोच हैं और उनकी टीम भले ही कमजोर मानी जा रही हो लेकिन भारतीय कप्तान ने कहा कि वह मेजबान को हलके में नहीं लेंगे।

उन्होंने कहा, 'वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं और हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज में कुछ करीबी मुकाबले खेले हैं। उम्मीद है कि वे एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।' यह पूछने पर कि क्या पहले मैच में भारतीय टीम कोई प्रयोग करेगी? इस पर सूर्यकुमार ने कहा, जब आप किसी प्रारूप में खेलते हैं तो आपको यह जानना होता है कि तैयारी कितनी अच्छी है। बिना वजह प्रयोग की क्या जरूरत है। अगर हमें नतीजे मिल रहे हैं तो बदलाव क्यों करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed