सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   India will bid to host 2036 Olympics, Anurag Thakur said Gujarat has the infrastructure

Olympics 2036: ओलंपिक की मेजबानी के लिए बोली लगाएगा भारत, अनुराग ठाकुर बोले- गुजरात में इंफ्रास्ट्रकचर तैयार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Wed, 28 Dec 2022 08:17 PM IST
सार

भारत ने अब तक ओलंपिक की मेजबानी नहीं की है, लेकिन 2036 में ओलंपिक खेल भारत में हो सकते हैं। अहमदाबाद और गुजरात के बाकी शहरों में ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए इंफ्रास्ट्रकचर तैयार है। 
 

विज्ञापन
India will bid to host 2036 Olympics, Anurag Thakur said Gujarat has the infrastructure
अनुराग ठाकुर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए भारत भी बोली लगाने को तैयार है। भारत में अब तक ओलंपिक खेलों का आयोजन नहीं हुआ है, लेकिन 2036 में पहली बार खेलों का महाकुंभ गुजरात में हो सकता है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि गुजरात में ओलंपिक खेलों का आयोजन करने की पूरी क्षमता है। अहमदाबाद सहित गुजरात के कई शहरों में इंफ्रास्ट्रकचर तैयार है और भारत 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए बोली लगाएगा। भारत इससे पहले एक बार कॉमनवेल्थ गेम्स और दो बार एशियन गेम्स की मेजबानी कर चुका है। 
Trending Videos


अनुराग ठाकुर ने एक अंग्रेजी मीडिया संस्थान से बातचीत में कहा "अगर भारत इतने बड़े पैमाने पर जी20 बैठक की मेजबानी कर सकता है, तो मुझे यकीन है कि सरकार अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के साथ मिलकर देश में ओलंपिक की मेजबानी करने में सक्षम होगी। हम सभी जानते हैं कि 2032 तक स्लॉट बुक हो चुके हैं। लेकिन 2036 के बाद से हमें उम्मीदें हैं और मुझे यकीन है कि भारत ओलंपिक के लिए पूरी तरह से तैयारी करेगा और बोली लगाएगा।"
विज्ञापन
विज्ञापन


2036 के खेलों के लिए बोली लगाने के लिए भारत की तैयारी के बारे में बोलते हुए, ठाकुर ने कहा “भारत इसके लिए सकारात्मक रूप से बोली लगाने के लिए तैयार है। हमारे लिए 'नहीं' कहने का कोई कारण नहीं है। अगर भारत खेलों को बढ़ावा देने के लिए इतना प्रयास कर रहा है, तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम केवल ओलंपिक की मेजबानी ही नहीं करेंगे, हम इसे बड़े पैमाने पर करेंगे। खेलों की मेजबानी करने का यह सही समय है। अगर भारत मैन्युफैक्चरिंग से लेकर सर्विसेज तक हर क्षेत्र में सुर्खियां बना रहा है तो खेलों में क्यों नहीं? भारत 2036 ओलंपिक के लिए बोली लगाने पर बहुत गंभीरता से विचार कर रहा है।"

उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात पहले भी ओलंपिक की मेजबानी करने का इच्छुक रहा है और इस राज्य के पास वैश्विक खेलों की मेजबानी करने के लिए बुनियादी ढांचा भी है। उन्होंने कहा “गुजरात ने कई बार ओलंपिक की मेजबानी में रुचि व्यक्त की है। उनके पास इंफ्रास्ट्रक्चर है- होटल, हॉस्टल, एयरपोर्ट और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सब हैं। वे बोली को लेकर गंभीर हैं। यह गुजरात में ओलंपिक की मेजबानी के लिए राज्य सरकार के घोषणापत्र का भी हिस्सा है।"
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed