{"_id":"5dd650be8ebc3e55037de5cc","slug":"india-women-cricket-team-claims-t-20-series-sweep-over-west-indies","type":"story","status":"publish","title_hn":"भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को टी-20 श्रृंखला में 5-0 से दी मात","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को टी-20 श्रृंखला में 5-0 से दी मात
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rohit Ojha
Updated Thu, 21 Nov 2019 02:24 PM IST
विज्ञापन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पांचवें और आखिरी टी-20 मैच को 61 रन से जीतकर वेस्टइंडीज को पांच मैच की टी-20 श्रृंखला में 5-0 से हरा दिया। भारत के लिए वेदा कृष्णामूर्ति ने नाबाद 57 और जेमिमा रौद्रिगेज ने 50 रन बनाए । दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 117 रन जोड़े । भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 134 रन बनाए।

Trending Videos
भारत के दो विकेट चौथे ओवर में 17 रन पर गिर गए थे । शेफाली वर्मा नौ और कप्तान स्मृति मंधाना सात रन बनाकर आउट हो गईं । रौद्रिगेज ने 56 गेंद में 50 रन बनाये जबकि कृष्णामूर्ति ने 48 गेंद की पारी में चार चौके लगाए । वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 73 रन ही बना सकी । उसके आधे बल्लेबाज 53 रन पर आउट हो गए थे । भारत के लिए अनुजा पाटिल ने तीन रन देकर दो विकेट लिए जबकि राधा यादव, पूनम यादव, पूजा वस्त्रकार और हरलीन दयोल को एक एक विकेट मिला ।
विज्ञापन
विज्ञापन