{"_id":"68bbcaa5ae0cbb46160adf87","slug":"indian-odi-team-captain-rohit-stops-fans-from-chanting-mumbai-cha-raja-rohit-sharma-video-goes-viral-2025-09-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rohit Sharma: रोहित ने प्रशंसकों को 'मुंबई चा राजा रोहित शर्मा' का नारा लगाने से रोका, वीडियो हुआ वायरल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Rohit Sharma: रोहित ने प्रशंसकों को 'मुंबई चा राजा रोहित शर्मा' का नारा लगाने से रोका, वीडियो हुआ वायरल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sat, 06 Sep 2025 11:16 AM IST
विज्ञापन
सार
भारत को अपनी कप्तानी में दो आईसीसी खिताब दिलाने वाले रोहित हाल ही में गणपति उत्सव के दौरान मुंबई में गणपित बप्पा के दर्शन करने पहुंचे थे।

रोहित शर्मा
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने के बाद इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। भारत को अपनी कप्तानी में दो आईसीसी खिताब दिलाने वाले रोहित हाल ही में गणपति उत्सव के दौरान मुंबई में गणपित बप्पा के दर्शन करने पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित प्रशंसकों को 'मुंबई चा राजा रोहित शर्मा' का नारा लगाने से रोक रहे हैं।

Trending Videos
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित हाथ जोड़कर प्रशंसकों से अपील कर रहे हैं कि वह 'मुंबई चा राजा रोहित शर्मा' का नारा नहीं लगाएं। रोहित के प्रशंसक आमतौर पर उन्हें देखकर ये नारा लगाते हैं और ऐसा ही उन्होंने रोहित के सामने किया, लेकिन भारतीय वनडे कप्तान ने फैंस को ये नारा लगाने से रोका।
Rohit stopped everyone to chant Mumbai Cha Raja in front of Bappa🥺
— Shikha (@Shikha_003) September 5, 2025
He is so down to earth, humble person. 🥹🤌 pic.twitter.com/gPKWyPg8Fy
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का बन सकते हैं हिस्सा
वनडे क्रिकेट में 11000 से ज्यादा रन बनाने वाले रोहित भारत के लिए आखिरी बार इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलते नजर आए थे। भारत ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था। रोहित ने खिताबी मुकाबले में 76 रन की पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। माना जा रहा है कि रोहित अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे।
वनडे क्रिकेट में 11000 से ज्यादा रन बनाने वाले रोहित भारत के लिए आखिरी बार इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलते नजर आए थे। भारत ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था। रोहित ने खिताबी मुकाबले में 76 रन की पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। माना जा रहा है कि रोहित अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे।
भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। वनडे सीरीज 19 अक्तूबर से पर्थ में होने वाले पहले वनडे से शुरू होगी और इसके अगले दो मुकाबले 23 अक्तूबर को एडिलेड और 25 अक्तूबर को सिडनी में खेले जाएंगे। रोहित के साथ ही विराट कोहली भी इस सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं।
रोहित हासिल कर सकत हैं उपलब्धि
रोहित शर्मा ने 18 साल के अपने करियर में भारत के लिए अब तक 499 मैच खेले हैं और अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का हिस्सा रहे तो वह विशेष उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। रोहित पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे जिन्होंने 500 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। अभी तक सचिन तेंदुलकर (664 मैच), विराट कोहली (550), महेंद्र सिंह धोनी (535) और राहुल द्रविड़ (504) ने ही भारत के लिए इतने मुकाबले खेले हैं। इतना ही नहीं, रोहित के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 रन पूरे करने का भी मौका रहेगा। उन्होंने अब तक 499 मैचों में 19700 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा ने 18 साल के अपने करियर में भारत के लिए अब तक 499 मैच खेले हैं और अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का हिस्सा रहे तो वह विशेष उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। रोहित पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे जिन्होंने 500 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। अभी तक सचिन तेंदुलकर (664 मैच), विराट कोहली (550), महेंद्र सिंह धोनी (535) और राहुल द्रविड़ (504) ने ही भारत के लिए इतने मुकाबले खेले हैं। इतना ही नहीं, रोहित के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 रन पूरे करने का भी मौका रहेगा। उन्होंने अब तक 499 मैचों में 19700 रन बनाए हैं।