सब्सक्राइब करें

हारकर भी दिल जीत गई दिल्ली, कप्तान श्रेयस अय्यर ने धोनी-रोहित-विराट के बारे में कही ये बड़ी बातें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: अंशुल तलमले Updated Sat, 11 May 2019 12:39 PM IST
विज्ञापन
IPL 2019: Feel Proud Standing With MS, Virat, Rohit at Toss says Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर - फोटो : पीटीआई

अपनी कप्तानी में दिल्ली को छह सीजन के बाद प्लेऑफ में ले जाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर ने क्वॉलिफायर-2 में चेन्नई से मिली हार के बाद कहा है कि टीम का यह सीजन बेहद शानदार रहा। उन्होंने कहा कि यह हार बेशक निराशाजनक है, लेकिन टीम ने इस सीजन से काफी कुछ सीखा। चेन्नई ने क्वॉलिफायर-2 में दिल्ली को छह विकेट से हरा कर 8वीं बार फाइनल में जगह बनाई है, जहां रविवार को उसका सामना मुंबई से होगा। 



चेन्नई इस मैच में हमेशा दिल्ली पर हावी रही। चेन्नई के गेंदबाजों ने दिल्ली को 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रनों से आगे नहीं जाने दिया और फिर इस लक्ष्य को 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच के बाद अय्यर ने कहा, ‘हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में दो विकेट खो देना, उसके बाद वापसी करना मुश्किल होता है। उनके पास अच्छे स्पिनर हैं। हमारा यह सीजन शानदार रहा।’

Trending Videos
IPL 2019: Feel Proud Standing With MS, Virat, Rohit at Toss says Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर - फोटो : file

बल्लेबाजों पर निकाला गुस्सा

अय्यर ने बल्लेबाजों पर गुस्सा जताते हुए कहा, ‘किसी भी बल्लेबाज ने टीम को संभालने और अंत तक खड़े रहने की पहल नहीं की। साझेदारियां भी नहीं हुईं, यह हमारे लिए निराशाजनक है, लेकिन सीखने लायक चीज है।’ अय्यर ने घरेलू मैदान की पिच को लेकर भी चिंता जाहिर की जहां दिल्ली ने सात मैचों में चार में जीत और तीन में हार झेली। कई बार दिल्ली को अपने घर फिरोज शाह कोटला में वैसी पिच नहीं मिली जिसकी उसे दरकार थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
IPL 2019: Feel Proud Standing With MS, Virat, Rohit at Toss says Shreyas Iyer
चेन्नई बनााम दिल्ली - फोटो : सोशल मीडिया

धोनी-विराट-रोहित से सीखा

बकौल अय्यर, ‘हमने अपने सीनियर धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा को देखकर काफी कुछ सीखा कि किस तरह से वह टीम का नेतृत्व करते हैं। मेरे लिए टॉस के समय उनके साथ खड़े होना गर्व की बात थी। मैंने रोहित और बाकी लोगों से सुना था कि कप्तानी आसान नहीं होती है। हां, यह सही है कि कप्तानी आसान नहीं होती है, लेकिन मैं कप्तान बनकर खुश हूं।’ 

IPL 2019: Feel Proud Standing With MS, Virat, Rohit at Toss says Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर - फोटो : पीटीआई

ड्रेसिंग रूम के माहौल की तारीफ

अय्यर ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा, ‘मुझे अपनी टीम पर गर्व है। जिस तरह से हम एक परिवार के तौर पर रहे वह शानदार था। कोच, सहयोगी स्टाफ सभी ने अच्छा साथ दिया। अगले सीजन काफी कुछ आना बाकी है। हमने अपनी नीवं बना ली है और अब बस आगे बढ़ना है।’ 

विज्ञापन
IPL 2019: Feel Proud Standing With MS, Virat, Rohit at Toss says Shreyas Iyer
आईपीएल 2019

घरेलू मैच जीतने थे

अय्यर ने कहा, ‘हमें इस पर सोचना होगा। हमने अपने घर में ज्यादा मैच नहीं जीते, लेकिन हम पिचों को लेकर शिकायत नहीं कर सकते। हम धीमी विकेट पर काफी अभ्यास कर रहे थे। पेशेवर खिलाड़ियों के तौर पर हम बहाने नहीं बना सकते।’ अय्यर ने साथ ही कहा कि एक कप्तान के तौर पर उन्होंने काफी कुछ सीखा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed