{"_id":"681c9a6704b481393b09a37a","slug":"ipl-2025-kkr-captain-rahane-still-hopes-to-reach-the-playoffs-hussey-praises-csk-s-young-players-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2025: KKR के कप्तान रहाणे को अब भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद, हसी ने CSK के युवा खिलाड़ियों की तारीफ की","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2025: KKR के कप्तान रहाणे को अब भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद, हसी ने CSK के युवा खिलाड़ियों की तारीफ की
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 08 May 2025 06:20 PM IST
विज्ञापन
सार
रहाणे ने बुधवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे लगता है कि 15 अंकों के आधार पर भी हम क्वालिफाई कर सकते हैं। हमें अब भी सकारात्मक सोचना होगा। हमें अभी सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच खेलने हैं।'

धोनी और रहाणे
- फोटो : IPL/BCCI

Trending Videos
विस्तार
चेन्नई सुपर किंग्स से हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल की प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर है, लेकिन कप्तान अजिंक्य रहाणे को अब भी उम्मीद बनी हुई है। केकेआर के अब दो मैच बचे हैं और वह अधिकतम 15 अंक प्राप्त कर सकता है। वहीं, आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने युवा खिलाड़ियों आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल और डेवाल्ड ब्रेविस की सराहना करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य अब भविष्य के लिए टीम तैयार करना है।
रहाणे ने बुधवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे लगता है कि 15 अंकों के आधार पर भी हम क्वालिफाई कर सकते हैं। हमें अब भी सकारात्मक सोचना होगा। हमें अभी सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच खेलने हैं। इसलिए एक टीम के रूप में हमें सकारात्मक रहना होगा, सोचना होगा कि हम अगले दो मैच कैसे जीत सकते हैं। हम बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। हमें एक टीम के रूप में वापसी करने को लेकर पूरा भरोसा है।' केकेआर की क्वालिफिकेशन उम्मीदें इस बात पर भी निर्भर करेंगी कि मुंबई इंडियंस अपने बाकी दोनों मैच हारकर 14 अंकों पर बना रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
रहाणे ने बुधवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे लगता है कि 15 अंकों के आधार पर भी हम क्वालिफाई कर सकते हैं। हमें अब भी सकारात्मक सोचना होगा। हमें अभी सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच खेलने हैं। इसलिए एक टीम के रूप में हमें सकारात्मक रहना होगा, सोचना होगा कि हम अगले दो मैच कैसे जीत सकते हैं। हम बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। हमें एक टीम के रूप में वापसी करने को लेकर पूरा भरोसा है।' केकेआर की क्वालिफिकेशन उम्मीदें इस बात पर भी निर्भर करेंगी कि मुंबई इंडियंस अपने बाकी दोनों मैच हारकर 14 अंकों पर बना रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हसी ने युवा खिलाड़ियों की तारीफ की
वहीं, पांच बार के चैंपियन चेन्नई के लिए आईपीएल का मौजूदा सत्र अच्छा नहीं रहा है और उसने बुधवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स पर दो विकेट की जीत के साथ 12 मैचों में केवल तीसरी जीत हासिल की। हसी ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, 'टीम से जुड़े सभी लोग वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जाहिर तौर पर परिणाम उस तरह से नहीं आ रहे हैं जैसा हम चाहते थे। लेकिन हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहा है।'
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने पिछले कुछ मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन हम अनुकूल परिणाम हासिल नहीं कर पाए। इसलिए, ऐसा लगता है कि कड़ी मेहनत कुछ हद तक सफल रही है, बावजूद इसके कि हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।' म्हात्रे, उर्विल और ब्रेविस के शानदार प्रदर्शन से चेन्नई की भविष्य के लिए मजबूत टीम तैयार करने की उम्मीद बंध गई है। चेन्नई ने नीलामी में इन खिलाड़ियों को नहीं खरीदा था और बाद में कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण उनके स्थान पर इन्हें अपनी टीम से जोड़ा था।
हसी ने कहा, 'जब टूर्नामेंट उसे चरण में पहुंच गया था जहां हम प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे तब हमने भविष्य के लिए मजबूत टीम तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया। इन खिलाड़ियों ने वास्तव में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। उनकी मौजूदगी से टीम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने टीम में नई ऊर्जा का संचार किया है।'
वहीं, पांच बार के चैंपियन चेन्नई के लिए आईपीएल का मौजूदा सत्र अच्छा नहीं रहा है और उसने बुधवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स पर दो विकेट की जीत के साथ 12 मैचों में केवल तीसरी जीत हासिल की। हसी ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, 'टीम से जुड़े सभी लोग वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जाहिर तौर पर परिणाम उस तरह से नहीं आ रहे हैं जैसा हम चाहते थे। लेकिन हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहा है।'
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने पिछले कुछ मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन हम अनुकूल परिणाम हासिल नहीं कर पाए। इसलिए, ऐसा लगता है कि कड़ी मेहनत कुछ हद तक सफल रही है, बावजूद इसके कि हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।' म्हात्रे, उर्विल और ब्रेविस के शानदार प्रदर्शन से चेन्नई की भविष्य के लिए मजबूत टीम तैयार करने की उम्मीद बंध गई है। चेन्नई ने नीलामी में इन खिलाड़ियों को नहीं खरीदा था और बाद में कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण उनके स्थान पर इन्हें अपनी टीम से जोड़ा था।
हसी ने कहा, 'जब टूर्नामेंट उसे चरण में पहुंच गया था जहां हम प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे तब हमने भविष्य के लिए मजबूत टीम तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया। इन खिलाड़ियों ने वास्तव में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। उनकी मौजूदगी से टीम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने टीम में नई ऊर्जा का संचार किया है।'