सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2025: 'Now we will take every match like playoff', said MI coach Jayawardene after loss to Gujarat Titans

IPL 2025: 'अब हर मैच को प्लेऑफ की तरह लेंगे', गुजरात से करीबी हार के बाद बोले मुंबई के कोच जयवर्धने

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 07 May 2025 04:48 PM IST
विज्ञापन
सार

मुंबई को अब प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। जयवर्धने ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि इस हार से सब पता चल जाता है। दोनों टीमों ने कुछ गलतियां कीं। लेकिन हमने शायद उनसे कहीं ज्यादा गलतियां कीं।'

IPL 2025: 'Now we will take every match like playoff', said MI coach Jayawardene after loss to Gujarat Titans
माहेला जयवर्धने - फोटो : Mumbai Indians
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि उनकी टीम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान कुछ गलतियां कीं और यही वजह रही कि मैच पर नियंत्रण बनाने के बावजूद टीम हार गई। उन्होंने कहा कि पांच बार की चैंपियन मुंबई अब से बचे हुए प्रत्येक मैच को प्लेऑफ की तरह लेगी। गुजरात टाइटंस ने बारिश से प्रभावित मैच में मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की।
Trending Videos

मुंबई को अब प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। जयवर्धने ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि इस हार से सब पता चल जाता है। दोनों टीमों ने कुछ गलतियां कीं। लेकिन हमने शायद उनसे कहीं ज्यादा गलतियां कीं।'
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा, 'हम ऐसी स्थिति में थे जब हमारे पास पांच मैच में चार हार और एक जीत थी। लेकिन उसके बाद से हम लगभग हर मैच में जीत की स्थिति में थे। हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। हमने इस विकेट पर 30 रन कम बनाए। गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, कई मौके बनाए, अच्छा क्षेत्ररक्षण किया, हमने सबकुछ किया इसलिये यह अच्छा संकेत है। अब से हम प्रत्येक मैच को प्लेऑफ की तरह लेंगे।'

मैच में क्या हुआ?
मुंबई ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। उनके लिए विल जैक्स ने सर्वाधिक 53 रनों की पारी खेली। इसके बाद गुजरात की पारी के 18वें ओवर के बाद बारिश ने दस्तक दी और मुकाबला रोक दिया गया। उस वक्त गेराल्ड कोएत्जी और राहुल तेवतिया 5-5 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। गुजरात का स्कोर 132/6 था। अब उन्हें जीत के लिए आखिरी दो ओवरों में 24 रनों की दरकार थी। हालांकि, बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ और डीएलएस मैथड के आधार पर उन्हें 19 ओवर में 147 रन का नया लक्ष्य मिला। 

शीर्ष पर पहुंची गुजरात
सत्र की आठवीं जीत के साथ गुजरात अंक तालिका में 16 अंक और 0.793 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पीछे छोड़ दिया। वहीं, मुंबई 12 में सात मैचों में जीत और पांच हार के बाद चौथे पायदान पर पहुंच गई। इसी के साथ मुंबई का विजय रथ रुक गया। इससे पहले मुंबई ने लगातार छह मैचों में जीत दर्ज की थी। गुजरात का अगला मुकाबला 11 मई को दिल्ली कैपिटल्स से होगा। वहीं, मुंबई की टीम 11 मई को ही पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed