{"_id":"69145cee11ee702dee0794d0","slug":"ipl-2026-ashwin-suggests-csk-should-target-nitish-rana-or-venkatesh-iyer-amid-samson-jadeja-trade-talks-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2026: अश्विन ने सीएसके को दी सलाह, संजू सैमसन के साथ-साथ इन 2 स्टार भारतीय खिलाड़ियों पर दांव लगाने को कहा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2026: अश्विन ने सीएसके को दी सलाह, संजू सैमसन के साथ-साथ इन 2 स्टार भारतीय खिलाड़ियों पर दांव लगाने को कहा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 12 Nov 2025 03:39 PM IST
सार
अश्विन ने कहा, 'अगर जडेजा और करन राजस्थान चले जाते हैं, तो चेन्नई को मिडल ऑर्डर मजबूत करने का मौका मिलेगा। मुझे लगता है कि नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर दोनों पर सीएसके की निगाहें रहेंगी।
विज्ञापन
संजू सैमसन और अश्विन
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
आईपीएल 2026 की ट्रेड विंडो में सबसे बड़ी हलचल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच संभावित ट्रेड को लेकर है। खबरों के मुताबिक, दोनों टीमों के बीच संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा के स्वैप पर बातचीत चल रही है, जिसमें सैम करन का नाम भी शामिल है। इसी बीच, भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक दिलचस्प विश्लेषण साझा किया है। अश्विन का मानना है कि अगर यह ट्रेड डील पक्की हो जाती है, तो सीएसके को नीतीश राणा या वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों पर नजर रखनी चाहिए।
Trending Videos
'नीतीश और वेंकटेश होंगे CSK के रडार पर'
अश्विन ने कहा, 'अगर जडेजा और करन राजस्थान चले जाते हैं, तो चेन्नई को मिडल ऑर्डर मजबूत करने का मौका मिलेगा। मुझे लगता है कि नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर दोनों पर सीएसके की निगाहें रहेंगी। अगर संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करते हैं, तो यह टीम के लिए बेहतरीन संयोजन होगा। तीसरे नंबर पर वे वेंकटेश या राणा में से किसी एक को ट्राय कर सकते हैं।' उन्होंने आगे कहा कि ब्रेविस और दुबे को चार और पांच नंबर पर खिलाया जा सकता है, जबकि छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन एक अच्छा विकल्प होंगे, जिन्होंने हाल ही में मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी की है।
अश्विन ने कहा, 'अगर जडेजा और करन राजस्थान चले जाते हैं, तो चेन्नई को मिडल ऑर्डर मजबूत करने का मौका मिलेगा। मुझे लगता है कि नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर दोनों पर सीएसके की निगाहें रहेंगी। अगर संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करते हैं, तो यह टीम के लिए बेहतरीन संयोजन होगा। तीसरे नंबर पर वे वेंकटेश या राणा में से किसी एक को ट्राय कर सकते हैं।' उन्होंने आगे कहा कि ब्रेविस और दुबे को चार और पांच नंबर पर खिलाया जा सकता है, जबकि छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन एक अच्छा विकल्प होंगे, जिन्होंने हाल ही में मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वेंकटेश अय्यर की स्थिति पर बड़ा अपडेट
वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह प्रदर्शन के मामले में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। अब खबर है कि केकेआर उन्हें रिलीज कर सकती है ताकि वे ऑक्शन में कम कीमत पर वापस टीम में शामिल हो सकें।
अश्विन ने कहा, 'वेंकटेश अय्यर ने चेपॉक में कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। उनकी हिटिंग क्षमता और लंबा कद उन्हें शिवम डुबे जैसा खिलाड़ी बनाता है। लेकिन राणा का फायदा यह है कि वे शॉर्टर साइड बॉउंड्री पर शॉट्स खेल सकते हैं और स्पिन के खिलाफ ज़्यादा सहज हैं।'
वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह प्रदर्शन के मामले में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। अब खबर है कि केकेआर उन्हें रिलीज कर सकती है ताकि वे ऑक्शन में कम कीमत पर वापस टीम में शामिल हो सकें।
अश्विन ने कहा, 'वेंकटेश अय्यर ने चेपॉक में कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। उनकी हिटिंग क्षमता और लंबा कद उन्हें शिवम डुबे जैसा खिलाड़ी बनाता है। लेकिन राणा का फायदा यह है कि वे शॉर्टर साइड बॉउंड्री पर शॉट्स खेल सकते हैं और स्पिन के खिलाफ ज़्यादा सहज हैं।'
सीएसके के लिए संतुलन की तलाश जारी
अश्विन के मुताबिक, सीएसके इस समय अपने मिडल ऑर्डर में संतुलन खोज रही है। उन्होंने कहा, 'नीतीश राणा एक परफेक्ट फिट हो सकते हैं, जो स्पिन को अच्छी तरह खेलते हैं और स्क्वायर शॉट्स के जरिए रन बना सकते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वे ऑक्शन में चेन्नई की प्राथमिकता रहेंगे।' आईपीएल 2026 की रिटेंशन और रिलीज लिस्ट 15 नवंबर तक फाइनल होनी है, ऐसे में आने वाले दिनों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
अश्विन के मुताबिक, सीएसके इस समय अपने मिडल ऑर्डर में संतुलन खोज रही है। उन्होंने कहा, 'नीतीश राणा एक परफेक्ट फिट हो सकते हैं, जो स्पिन को अच्छी तरह खेलते हैं और स्क्वायर शॉट्स के जरिए रन बना सकते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वे ऑक्शन में चेन्नई की प्राथमिकता रहेंगे।' आईपीएल 2026 की रिटेंशन और रिलीज लिस्ट 15 नवंबर तक फाइनल होनी है, ऐसे में आने वाले दिनों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।