{"_id":"6941a28bdf9035961507470e","slug":"ipl-2026-auction-pappu-yadav-ranjeet-ranjan-son-sarthak-ranjan-vijay-dahiya-son-tejasvi-dahiya-to-play-for-kkr-2025-12-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL: लालू के बाद अब पप्पू यादव के बेटे भी खेलेंगे आईपीएल, केकेआर ने विजय दहिया के बेटे तेजस्वी को भी खरीदा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL: लालू के बाद अब पप्पू यादव के बेटे भी खेलेंगे आईपीएल, केकेआर ने विजय दहिया के बेटे तेजस्वी को भी खरीदा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अबू धाबी
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:48 PM IST
सार
आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में केकेआर ने सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन और टीम के पूर्व कोच विजय दहिया के बेटे तेजस्वी दहिया को खरीदा।
विज्ञापन
सार्थक रंजन और तेजस्वी दहिया-केकेआर में शामिल
- फोटो : ANI-IPL-DPL
विज्ञापन
विस्तार
आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी पूरी हो गई। इस नीलामी में कुल 77 स्थानों के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई। खास बात यह रही कि सभी 77 स्थान भर लिए गए और सभी टीमें आगामी सीजन के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव के बाद सांसद पप्पू यादव और रंजीत रंजन के बेटे सार्थक रंजन भी आईपीएल में खेलते नजर आएंगे।
Trending Videos
लालू यादव के बेटे तेजस्वी रह चुके आईपीएल का हिस्सा
बिहार की राजनीति हमेशा से चर्चा का केंद्र रही है। लालू यादव लंबे वक्त तक इस प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, इससे पहले वह केंद्रीय राजनीति में भी सक्रिय रहे। उनके बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भले ही अब राजनीतिक चेहरा बन चुके हैं, लेकिन वह क्रिकेटर भी रह चुके हैं। तेजस्वी आईपीएल में 2008 से 2012 तक दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का हिस्सा थे। हालांकि, उन्हें कभी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया। तेजस्वी को मिडिल ऑर्डर का बल्लेबाज माना जाता था। साथ ही वह तेज गेंदबाजी की भी क्षमता रखते थे।
बिहार की राजनीति हमेशा से चर्चा का केंद्र रही है। लालू यादव लंबे वक्त तक इस प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, इससे पहले वह केंद्रीय राजनीति में भी सक्रिय रहे। उनके बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भले ही अब राजनीतिक चेहरा बन चुके हैं, लेकिन वह क्रिकेटर भी रह चुके हैं। तेजस्वी आईपीएल में 2008 से 2012 तक दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का हिस्सा थे। हालांकि, उन्हें कभी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया। तेजस्वी को मिडिल ऑर्डर का बल्लेबाज माना जाता था। साथ ही वह तेज गेंदबाजी की भी क्षमता रखते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पप्पू यादव और रंजीन रंजन के बेटे सार्थक भी लगाएंगे आईपीएल में जोर
अब तेजस्वी की ही तरह बिहार के प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले सार्थक रंजन आईपीएल में चमक बिखेरने के लिए तैयार हैं। मंगलवार को अबू धाबी में हुई मिनी नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 30 लाख के आधार मूल्य पर उन्हें खरीदा। सार्थक पहली बार आईपीएल में दिखेंगे और यह देखने वाली बात होगी कि उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलता है या नहीं। सार्थक के पिता पप्पू यादव पूर्णिया से निर्दलीय सांसद हैं। वहीं, उनकी मां रंजीत रंजन भी कांग्रेस की राज्य सभा सांसद हैं।
दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 में सार्थक का बल्ला जमकर गरजा था। उन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए 11 मैचों की 10 पारियों में 495 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले। वह डीपीएल 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे थे। उनसे ज्यादा रन अर्पित राणा (495 रन) ने बनाए थे। 29 वर्षीय सलामी बल्लेबाज के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने दो फर्स्ट क्लास मैच, चार लिस्ट ए और पांच टी20 मैच खेल चुके हैं। इनमें उन्होंने क्रमश: 28, 105 और 66 रन बनाए।
अब तेजस्वी की ही तरह बिहार के प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले सार्थक रंजन आईपीएल में चमक बिखेरने के लिए तैयार हैं। मंगलवार को अबू धाबी में हुई मिनी नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 30 लाख के आधार मूल्य पर उन्हें खरीदा। सार्थक पहली बार आईपीएल में दिखेंगे और यह देखने वाली बात होगी कि उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलता है या नहीं। सार्थक के पिता पप्पू यादव पूर्णिया से निर्दलीय सांसद हैं। वहीं, उनकी मां रंजीत रंजन भी कांग्रेस की राज्य सभा सांसद हैं।
दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 में सार्थक का बल्ला जमकर गरजा था। उन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए 11 मैचों की 10 पारियों में 495 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले। वह डीपीएल 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे थे। उनसे ज्यादा रन अर्पित राणा (495 रन) ने बनाए थे। 29 वर्षीय सलामी बल्लेबाज के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने दो फर्स्ट क्लास मैच, चार लिस्ट ए और पांच टी20 मैच खेल चुके हैं। इनमें उन्होंने क्रमश: 28, 105 और 66 रन बनाए।
केकेआर ने पूर्व सहायक कोच के बेटे को करोड़ों में खरीदा
तीन बार आईपीएल खिताब जीत चुकी केकेआर ने इस नीलामी में आठ कैप्ड और पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों को खरीदा। दिलचस्प बात यह है कि केकेआर ने उनके पूर्व सहायक कोच विजय दहिया के बेटे तेजस्वी दहिया को भी टीम में शामिल किया है। तेजस्वी का आधार मूल्य 3 लाख रुपये था और फ्रेंचाइजी ने उन्हें 3 करोड़ रुपये में खरीदा। विजय दहिया 2009 से 2014 तक केकेआर के सहायक कोच रहे थे और टीम को पहला खिताब जिताने में मदद की थी।
विकेटकीपर बल्लेबाज तेजस्वी दिल्ली से आते हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन से पहचान बनाई। डीपीएल 2025 में तेजस्वी ने 10 मैचों में 339 रन बनाए। उनके बल्ले से कुल 29 छक्के निकले थे। वह डीपीएल 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। दहिया के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने दो लिस्ट ए और छह टी20 मैचों में क्रमश: 115 और 113 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक भी शामिल है। अब वह आईपीएल में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
तीन बार आईपीएल खिताब जीत चुकी केकेआर ने इस नीलामी में आठ कैप्ड और पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों को खरीदा। दिलचस्प बात यह है कि केकेआर ने उनके पूर्व सहायक कोच विजय दहिया के बेटे तेजस्वी दहिया को भी टीम में शामिल किया है। तेजस्वी का आधार मूल्य 3 लाख रुपये था और फ्रेंचाइजी ने उन्हें 3 करोड़ रुपये में खरीदा। विजय दहिया 2009 से 2014 तक केकेआर के सहायक कोच रहे थे और टीम को पहला खिताब जिताने में मदद की थी।
विकेटकीपर बल्लेबाज तेजस्वी दिल्ली से आते हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन से पहचान बनाई। डीपीएल 2025 में तेजस्वी ने 10 मैचों में 339 रन बनाए। उनके बल्ले से कुल 29 छक्के निकले थे। वह डीपीएल 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। दहिया के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने दो लिस्ट ए और छह टी20 मैचों में क्रमश: 115 और 113 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक भी शामिल है। अब वह आईपीएल में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।