सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL: Harry Brook regretted his statement during IPL 2023, know the whole matter

IPL: 'मैंने मूर्खतापूर्ण बातें कहीं थीं...', IPL में हैरी ब्रूक को अपने इस बयान पर हुआ अफसोस, जानें पूरा मामला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 06 Dec 2023 05:16 PM IST
विज्ञापन
सार

यॉर्कशायर के इस बल्लेबाज ने कहा कि सोशल मीडिया और सभी नकारात्मकताओं से दूर रहने ने उनकी काफी मदद की है। नाइट राइडर्स के खिलाफ शतक के अलावा 24 वर्षीय ब्रूक ने कुछ खास नहीं कर सके थे। इस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया।

IPL: Harry Brook regretted his statement during IPL 2023, know the whole matter
हैरी ब्रूक - फोटो : IPL/BCCI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने खुलासा किया कि उन्हें आईपीएल 2023 के दौरान भारतीय फैंस के खिलाफ बोलने का पछतावा है। यह युवा खिलाड़ी पहले सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय था। हालांकि, अब उन्होंने अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना शुरू किया है। आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए ब्रूक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में शतक जड़ा था। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा था कि उन प्रशंसकों का मुंह बंद करना अच्छा है जिन्होंने उन्हें ट्रोल किया था।
Trending Videos

IPL: Harry Brook regretted his statement during IPL 2023, know the whole matter
हैरी ब्रूक - फोटो : IPL/BCCI
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले ब्रूक ने कहा-  मैं बेवकूफ था और मैंने एक इंटरव्यू में वह मूर्खतापूर्ण बातें कहीं जिसका मुझे थोड़ा अफसोस है। भारत में आप अपने होटल के कमरे में बैठे रहते हैं। कुछ खास करने के लिए नहीं होता है, इसलिए मैं इंस्टाग्राम या ट्विटर पर स्क्रोल करता रहता था। उन चीजों को देखता था जिन्हें आप बस देखना नहीं चाहते हैं। अब मैंने सोचा है कि इससे दूर रहना ही सबसे सही विचार है।
विज्ञापन
विज्ञापन

IPL: Harry Brook regretted his statement during IPL 2023, know the whole matter
हैरी ब्रूक - फोटो : IPL/BCCI
यॉर्कशायर के इस बल्लेबाज ने कहा कि सोशल मीडिया और सभी नकारात्मकताओं से दूर रहने ने उनकी काफी मदद की है। ब्रूक ने कहा, "मैं पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया से दूर हूं। मुझे जो भी लगता है, मैं उसे फोन से डिलीट कर देता हूं। मैंने वास्तव में कोई नकारात्मकता नहीं रखी है। मुझे लगता है कि इससे मेरे खेल में मदद मिली है। मेरा मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक है।''

IPL: Harry Brook regretted his statement during IPL 2023, know the whole matter
हैरी ब्रूक - फोटो : IPL/BCCI
नाइट राइडर्स के खिलाफ शतक के अलावा 24 वर्षीय ब्रूक कुछ खास नहीं कर सके थे। उन्हें सनराइजर्स ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह 11 पारियों में 20 से कम की औसत से केवल 190 रन बना पाए। यही वजह थी कि एसआरएच ने उन्हें आईपीएल 2024 से पहले रिलीज कर दिया था। ब्रूक का मानना है कि विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज जाने से पहले दो सप्ताह के ब्रेक से उनका मनोबल काफी बढ़ा है।

उन्होंने कहा- ईमानदारी से कहूं तो मुझे शायद ऐसा लगा कि विश्व कप के बाद मुझे थोड़े ब्रेक की जरूरत थी। यह आपको बुरी चीजों से बाहर निकालता है। घर पर रहना और दो सप्ताह का ब्रेक लेना ताजगी भरा था। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं यहां आकर खुश हूं। मुझे लगता है कि मेरे पास कुछ चीजें हैं जिन पर मुझे काम करने की जरूरत है, खासकर वनडे क्रिकेट में। इस युवा खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में सबसे ज्यादा 71 रन बनाए, लेकिन इंग्लैंड हार गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed