{"_id":"681b3f7be5c27b884700809a","slug":"ipl-will-continue-but-punjab-kings-and-other-teams-will-face-problems-due-to-closure-of-dharamshala-airport-2025-05-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2025: लीग जारी रहेगी पर धर्मशाला एयरपोर्ट बंद होने से कैसे यात्रा करेंगी टीमें? वहां दो और मैच होने हैं","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2025: लीग जारी रहेगी पर धर्मशाला एयरपोर्ट बंद होने से कैसे यात्रा करेंगी टीमें? वहां दो और मैच होने हैं
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 07 May 2025 04:39 PM IST
विज्ञापन
सार
धर्मशाला में गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच होना है। इसके बाद 11 मई को पंजाब और मुंबई इंडियंस का मैच वहां खेला जाना है।

पंजाब किंग्स
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
आईपीएल 2025 अपने नियमित कार्यक्रम के मुताबिक जारी रहेगा, लेकिन पंजाब किंग्स समेत अन्य टीमों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमले के बाद धर्मशाला हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इस वजह से उन आईपीएल टीमों को यात्रा करने में दिक्कत आएगी, जिन्हें वहां पर खेलना है। धर्मशाला पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड है और वहां पर अभी भी दो और मैच खेले जाने हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजाब में खेले जाने हैं दो और मैच
धर्मशाला में गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच होना है। इसके बाद 11 मई को पंजाब और मुंबई इंडियंस का मैच वहां खेला जाना है। पंजाब टीम को यात्रा संबंधी फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि वे इस सप्ताह के अंत तक वहीं रहेंगे। दिल्ली को देखना होगा कि उसके खिलाड़ी वापिस कैसे आएंगे। क्योंकि पंजाब से मैच खेलने के बाद दिल्ली को रविवार को अरूण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस का सामना करना है।
Operation Sindoor: 'कैसी लगी चाय पड़ोसियों?' शिखर धवन की पुरानी फोटो वायरल, फैंस ने शाहिद अफरीदी को किया ट्रोल
Operation Sindoor: 'कैसी लगी चाय पड़ोसियों?' शिखर धवन की पुरानी फोटो वायरल, फैंस ने शाहिद अफरीदी को किया ट्रोल
मुंबई की टीम कैसे करेगी धर्मशाला की यात्रा?
मुंबई टीम का यात्रा कार्यक्रम भी अभी अनिश्चित है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'इस समय सब कुछ अनिश्चित है। टीमों से बात चल रही है और वे भी विचार कर रहे हैं कि हवाई अड्डा बंद रहने पर धर्मशाला से दिल्ली वापिस कैसे आना है।' उन्होंने कहा, 'दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक विकल्प बस से लौटने का है, लेकिन सिर्फ टीमें नहीं बल्कि प्रसारण टीम और उपकरण भी हैं।'
IPL 2025: MI के कप्तान हार्दिक पर चला BCCI का चाबुक, GT के कोच नेहरा भी आए लपेटे में, दोनों पर भारी जुर्माना
IPL 2025: MI के कप्तान हार्दिक पर चला BCCI का चाबुक, GT के कोच नेहरा भी आए लपेटे में, दोनों पर भारी जुर्माना
भारत की जवाबी कार्रवाई
पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इसके बाद से देश में उत्तर और पश्चिम हिस्सों के कम से कम 18 हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं। इनमें श्रीनगर, जेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर शामिल है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों ने 26 मासूमों को मौत के घाट उतार दिया था। भारत की जवाबी कार्रवाई इसके बाद हुई है। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है।