सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Ireland Cricket Breaks Silence On Bangladesh T20 World Cup 2026 Group Swap Idea To ICC know details

T20 World Cup: ग्रुप बदले जाने की मांग को लेकर आयरलैंड ने क्या दी प्रतिक्रिया, बीसीबी को लग सकता है झटका

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 18 Jan 2026 10:10 AM IST
विज्ञापन
सार

आयरलैंड क्रिकेट ने बीसीबी की उस मांग पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें बांग्लादेश ने आईसीसी के समक्ष टी20 विश्व कप का ग्रुप बदलने का विकल्प रखा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Ireland Cricket Breaks Silence On Bangladesh T20 World Cup 2026 Group Swap Idea To ICC know details
बांग्लादेश टीम - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आईसीसी के सामने विकल्प रखा है कि वह आयरलैंड के साथ उसका ग्रुप बदले दे जिससे उससे अपने मुकाबले भारत के बजाए श्रीलंका में खेलने होंगे। अब आयरलैंड क्रिकेट की इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है। मालूम हो कि भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है और उसने टी20 विश्व कप के अपने मैच भारत के बजाए श्रीलंका में खेलने की मांग की है। इसे लेकर ढाका में आईसीसी प्रतिनिधियों की बीसीबी के साथ बैठक हुई है। 
Trending Videos

ग्रुप सी में शामिल है बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम फिलहाल ग्रुप सी में शामिल है जिसमें वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल भी मौजूद है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, बांग्लादेश को टी20 विश्व कप में अपने मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेलने हैं। वहीं, आयरलैंड की टीम श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, ओमान और जिम्बाब्वे के साथ ग्रुप बी में है और इनके मुकाबले श्रीलंका में होने हैं। टी20 विश्व कप को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय शेष है, लेकिन अब तक इस विवाद का हल नहीं निकल सका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

बीसीबी की मांग के बीच क्रिकेट आयरलैंड ने कहा है कि उन्हें इस बात का पक्का आश्वासन मिल गया है कि उनके विश्व कप कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। क्रिकेट आयरलैंड ने यह भी कहा कि वे अपने सभी विश्व कप मैच श्रीलंका में ही खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रिकेट आयरलैंड ने कहा, हमें यह पुख्ता आश्वासन मिल गया है कि हम मूल कार्यक्रम से नहीं हटेंगे। हम निश्चित रूप से श्रीलंका में ग्रुप स्टेज खेलेंगे।

आईसीसी के साथ बैठक में क्या हुआ?
  • आईसीसी की दो सदस्यीय टीम जिसमें इवेंट एंड कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के महाप्रबंधक गौरव सक्सेना और इंटीग्रिटी यूनिट के महाप्रबंधक एंड्रूय एफग्रेव शामिल थे, इन्होंने ढाका में बीसीबी के अधिकारियों से मुलाकात की। 
  • इस दौरान इन्होंने भारत में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीसीबी को यकीन दिलाने का प्रयास किया। 
  • आईसीसी के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद बीसीबी ने कहा, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश की भागीदारी से संबंधित मामलों पर चर्चा की गई।
  • बीसीबी ने कहा, चर्चा के दौरान बीसीबी ने आईसीसी से बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका में स्थानांतरित करने के अपने औपचारिक अनुरोध को दोहराया। 
  • बोर्ड ने टीम, बांग्लादेशी प्रशंसकों, मीडिया और अन्य हितधारकों की सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश सरकार के विचारों और चिंताओं को भी साझा किया।
  • यह पता चला है कि आईसीसी तार्किक बाधाओं और टूर्नामेंट के दौरान कार्यक्रम में किए जाने वाले बदलावों को देखते हुए बांग्लादेश की मांग को स्वीकार करने में अनिच्छुक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed