सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   New Zealand's Indore ODI hero Daryl Mitchell revealed that Targeting Kuldeep Yadav was part of plan

IND vs NZ: इस भारतीय गेंदबाज पर शुरू से आक्रमण करने की न्यूजीलैंड ने बनाई थी रणनीति, मिचेल ने किया खुलासा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 19 Jan 2026 03:10 PM IST
विज्ञापन
सार

न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के सामने कड़ी चुनौती पेश की। इस सीरीज में डेरिल मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने बताया कि कीवी टीम ने किस गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई थी।

New Zealand's Indore ODI hero Daryl Mitchell revealed that Targeting Kuldeep Yadav was part of plan
डेरिल मिचेल - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने खुलासा करते हुए बताया है कि न्यूजीलैंड ने रणनीति बनाई थी कि वे कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को शुरुआत से ही आक्रामक रहेंगे। मिचेल का कहना है कि कुलदीप अपनी गेंदबाजी से कीवी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते थे, इसलिए टीम ने उनके खिलाफ पहली ही गेंद से आक्रामक रवैया अपनाने का प्लान बनाया। 
Trending Videos

तीसरे वनडे में महंगे रहे कुलदीप
मिचेल इस सीरीज में शानदार फॉर्म में रहे और टीम को सीरीज दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मिचेल ने कुलदीप यादव के खिलाफ रन बटोरने की कोशिश की और इस गेंदबाज का मनोबल कम किया। तीसरे वनडे मैच में 41वें ओवर में मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने फिर कुलदीप को निशाने पर लिया। इंदौर की पिच पर कुलदीप संघर्ष करते नजर आए और उन्होंने छह ओवर में 48 रन देकर एक विकेट लिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

मिचेल ने कुलदीप को बताया विश्व स्तरीय गेंदबाज
आक्रामक रवैया अपनाने के बावजूद मिचेल ने कुलदीप की सराहना की। उन्होंने कहा, कुलदीप विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। हम उन पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं, इसका एक कारण है। जब वह अच्छी गेंदबाजी करते हैं, तो उनकी पूरी गेंदबाजी आक्रमण की नींव पड़ जाती है। वह गेंद को दोनों तरफ स्पिन करा सकते हैं और मुझे अब भी लगता है कि भविष्य में भारत के लिए उनकी बहुत बड़ी भूमिका होगी। 

मिचेल ने इसके साथ ही कहा कि सीरीज में मिली यह जीत उनके लिए काफी मायने रखती है। उन्होंने कहा, न्यूजीलैंड की कई टीमें अतीत में भारत का दौरा कर चुकी हैं और हर बार जब आप यहां आते हैं तो कुछ न कुछ सीखते और आगे बढ़ते हैं। लेकिन इस टीम के साथ हमने यहां जो हासिल किया है, उस पर टीम के सभी सदस्यों को बहुत गर्व है। स्वदेश लौटते समय सबके चेहरों पर बड़ी मुस्कान होगी।

भारत में सीरीज जीतने से गदगद मिचेल
मिचेल से जब वनडे सीरीज की जीत को न्यूजीलैंड की भारत में टेस्ट सीरीज में जीत से तुलना करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा कि दोनों जीत से पता चलता है की टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा, भारत को उसकी धरती पर किसी भी प्रारूप में हराना कभी आसान नहीं होता। इस टीम के साथ ऐसा करना न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए बहुत खास है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed