{"_id":"696de736fef0e7fa0d04f918","slug":"ind-vs-nz-3rd-odi-ravindra-jadeja-performance-analysis-odi-career-ashwin-statement-2026-01-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ: क्या मुश्किल में है जडेजा का वनडे करियर? निशाने पर रवींद्र; अश्विन ने बताई गिल की तकनीकी खामी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ: क्या मुश्किल में है जडेजा का वनडे करियर? निशाने पर रवींद्र; अश्विन ने बताई गिल की तकनीकी खामी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:41 PM IST
सार
अगले साल वनडे विश्व कप होना है और उससे पहले भारत का घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारना काफी चिंताजनक है। इस सीरीज में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन काफी खराब रहा जिस कारण उनकी आलोचना की जा रही है।
विज्ञापन
रवींद्र जडेजा
- फोटो : PTI
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। पिछले 38 वर्षों में कीवी टीम की भारतीय धरती पर वनडे में यह पहली सीरीज जीत है। इस सीरीज में अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा जिस कारण उन्हें निशाने पर लिया जा रहा है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भी हार को चुभने वाला बताया।
Trending Videos
भारत बनाम न्यूजीलैंड
- फोटो : PTI
भारत का निराशाजनक प्रदर्शन
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में कीवियों ने भारत को 41 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। अक्तूबर 2022 के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब टॉस जीतने के बावजूद भारत को घरेलू वनडे में हार का सामना करना पड़ा। लगातार 13 जीत के बाद यह सिलसिला भी टूट गया। भारत के लिए यह हार इसलिए भी निराशाजनक है क्योंकि न्यूजीलैंड टीम में ज्यादातर नए खिलाड़ी थे। इस हार के बाद एक बार फिर टीम प्रबंधन की आलोचना हो रही है क्योंकि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और भारतीय वनडे टीम में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी उम्र 36 साल या इससे अधिक है।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में कीवियों ने भारत को 41 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। अक्तूबर 2022 के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब टॉस जीतने के बावजूद भारत को घरेलू वनडे में हार का सामना करना पड़ा। लगातार 13 जीत के बाद यह सिलसिला भी टूट गया। भारत के लिए यह हार इसलिए भी निराशाजनक है क्योंकि न्यूजीलैंड टीम में ज्यादातर नए खिलाड़ी थे। इस हार के बाद एक बार फिर टीम प्रबंधन की आलोचना हो रही है क्योंकि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और भारतीय वनडे टीम में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी उम्र 36 साल या इससे अधिक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रवींद्र जडेजा
- फोटो : PTI
क्यों निशाने पर आ रहे जडेजा
- रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा अपने करियर के आखिरी दौर में है। अगले साल वनडे विश्व कप होना है और भारत को अब इस साल लंबे समय तक वनडे नहीं खेलना है।
- कोहली इस वक्त दमदार फॉर्म में चल रहे हैं, जबकि रोहित ने भी कुछ मैचों में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। लेकिन जडेजा का प्रदर्शन चिंताजनक है।
- सबसे ज्यादा आश्चर्य की बात यह है कि जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में एक भी विकेट नहीं ले सके और ना ही उनके बल्ले से बड़ी पारी निकली।
- जडेजा के आंकड़े भी उनके लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। 2017 के बाद पहली बार हुआ जब वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक भी विकेट नहीं ले सके।
- यहां तक कि फील्डिंग में भी अब वह पहले जैसे नजर नहीं आते और कई मौकों पर उनसे कैच भी छूट जाती है। इंदौर वनडे में भी ऐसा देखने मिला।
- आकाश चोपड़ा ने जडेजा के प्रदर्शन पर चिंता जताई। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन चिंता का विषय है। उनके लिए हालात बिल्कुल भी अनुकूल नहीं हैं। यह हार उन्हें बेहद चुभेगी।'
शुभमन गिल
- फोटो : PTI
अश्विन ने गिल के प्रदर्शन का किया विश्लेषण
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान शुभमन गिल की बल्लेबाजी का विश्लेषण किया है। गिल तीसरे वनडे में काइल जैमिसन की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। गेंद गिल के बल्ले और पैड के बीच से निकल गई थी और ऑफ स्टंप पर जाकर लगी। अश्विन ने बताया कि इस तरह की चूक अक्सर तब होती है जब बल्लेबाज सफेद गेंद और लाल गेंद के क्रिकेट के बीच बदलाव करते हैं। अश्विन ने इस बात पर जोर दिया कि यह कोई बड़ी खामी नहीं थी, बल्कि क्षणिक रूप से ध्यान भटकने और जागरूकता की कमी थी। अश्विन ने गिल की बल्लेबाजी की चार अलग-अलग तस्वीर शेयर की और बताया कि उनकी तकनीक में किस तरह खामी रही। अश्विन ने कहा, सनी (सुनील गावस्कर) भाई बता रहे थे कि इंग्लैंड में शुभमन का बल्ला पैड के बहुत करीब था, जहां उन्होंने बहुत सारे रन बनाए।
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान शुभमन गिल की बल्लेबाजी का विश्लेषण किया है। गिल तीसरे वनडे में काइल जैमिसन की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। गेंद गिल के बल्ले और पैड के बीच से निकल गई थी और ऑफ स्टंप पर जाकर लगी। अश्विन ने बताया कि इस तरह की चूक अक्सर तब होती है जब बल्लेबाज सफेद गेंद और लाल गेंद के क्रिकेट के बीच बदलाव करते हैं। अश्विन ने इस बात पर जोर दिया कि यह कोई बड़ी खामी नहीं थी, बल्कि क्षणिक रूप से ध्यान भटकने और जागरूकता की कमी थी। अश्विन ने गिल की बल्लेबाजी की चार अलग-अलग तस्वीर शेयर की और बताया कि उनकी तकनीक में किस तरह खामी रही। अश्विन ने कहा, सनी (सुनील गावस्कर) भाई बता रहे थे कि इंग्लैंड में शुभमन का बल्ला पैड के बहुत करीब था, जहां उन्होंने बहुत सारे रन बनाए।