IND vs NZ: न्यूजीलैंड से हार पर भड़के फैंस, कोच गंभीर पर निकला गुस्सा; पूछा- किन उपलब्धियों की बात कर रहे थे?
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज हार के बाद गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का शिकार हुए। उनकी कोचिंग में भारत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन वनडे और टेस्ट रिकॉर्ड कमजोर रहा है। फैंस ने रिटायरमेंट, कप्तानी बदलाव और सीरीज हार को लेकर गंभीर पर सवाल उठाए। आगामी पांच महीनों में भारत वनडे नहीं खेलेगा, ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि टीम और प्रबंधन में बड़े बदलाव संभव हैं।
विस्तार
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की आलोचना सबसे ज्यादा देखने को मिली। सोशल मीडिया पर कई जगह यूजर्स ने टीम की रणनीति, फॉर्मेट बदलाव और खिलाड़ियों के उपयोग को लेकर गंभीर को जिम्मेदार ठहराया। गंभीर की कोचिंग अवधि में टी20 में सफलता के बावजूद वनडे और टेस्ट में निराशाजनक परिणामों ने आलोचना को और बढ़ाया। दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में हार के बाद भी गंभीर की खूब आलोचना हुई थी और तब उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि लोगों को बतौर कोच उनकी उपलब्धियों का भी ध्यान रखना चाहिए। हालांकि, अब फैंस ने उसी बयान जिक्र करते हुए गंभीर से सवाल पूछे हैं और कहा कि वह किन उपलब्धियों का जिक्र कर रहे थे, क्योंकि टीम इंडिया की रिकॉर्ड जीत से ज्यादा विदेशी टीमों द्वारा भारत आकर बनाए गए रिकॉर्ड्स और जीत ज्यादा हैं।
एक फैन ने भारतीय प्रदर्शन को गिनाते हुए लिखा, 'श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारे, न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश हुए, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी गंवाई, विराट कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने पर मजबूर किया, इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज लगभग हार ही गए थे, रोहित शर्मा की कप्तानी छीन ली, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारी, दक्षिण अफ्रीका ने घर में व्हाइटवॉश कर दिया, SENA टीमों के खिलाफ घर में पांच में से पांच टेस्ट मैच हार गए और अब न्यूजीलैंड ने भारत में पहली वनडे सीरीज जीत ली।' यह पोस्ट वायरल हो गई और गंभीर के फैसलों पर सवाल उठने लगे।
No Boult ❌
— 𝗔𝘃𝗻𝗶𝘀𝗵 🇮🇳 (@avnishh26) January 18, 2026
No Kane ❌
No Rachin ❌
No Santner ❌
Home conditions ✅
Still India managed to lose a home ODI series to New Zealand’s Z team. 💀
Courtesy: Shubman Gill & Gautam Gambhir 🤝 pic.twitter.com/CQRVsNi75b
Dear @BCCI
— Bhanu Sri (@Bhanucritic) January 18, 2026
Save Indian cricket by removing coach Gautam Gambhir#INDvsNZ #GautamGambhir #Coach pic.twitter.com/lPhlzNC2NN
- Dropped Mohammad Shami ❌
— priya (@MRSURAJ1782) January 19, 2026
- Dropped Axar Patel ❌
- No Jasprit Bumrah ❌
- No Hardik Pandya ❌
- Dropped Ruturaj Gaikwad after century ❌
Is Gautam Gambhir & Ajit Agarkar Era is worst Era of Indian Cricket history ? pic.twitter.com/TNIeR4hiSn
गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीती और फिर एशिया कप टी20 2025 में भी जीत मिली। इससे उनकी टी20 अंतरराष्ट्रीय रणनीति की खूब तारीफ हुई, लेकिन जब बात वनडे और टेस्ट की आती है, तो टीम का रिकॉर्ड काफी अस्थिर रहा है। गंभीर के कोच बनने के बाद भारत ने पांच वनडे सीरीज खेली हैं। इनमें से दो में जीत मिली, जबकि तीन में हार मिली है।
- अगस्त, 2024: श्रीलंका से 2-0 से सीरीज हारा भारत।
- जनवरी, 2025: इंग्लैंड से 3-0 से सीरीज जीता भारत।
- अक्तूबर, 2025: ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से सीरीज हारा भारत।
- दिसंबर, 2025: द. अफ्रीका से 2-1 से सीरीज जीता भारत।
- जनवरी, 2026: न्यूजीलैंड से 2-1 से सीरीज हारा भारत।
टेस्ट में भी हालात साधारण नहीं रहे हैं। भारत को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने घरेलू सरजमीं पर व्हाइटवॉश किया और इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया को संघर्ष करना पड़ा।
गंभीर के कार्यकाल में आरोप लगे कि उन्होंने टीम को काफी हद तक आक्रामक बदलावों में झोंक दिया। इसमें टेस्ट फॉर्मेट से विराट कोहली और रोहित शर्मा के हटने, कप्तानी बदलाव और युवा खिलाड़ियों के ज्यादा से ज्यादा प्रयोग शामिल रहे। कई फैंस को लगता है कि यह बदलाव समय से पहले और बिना मजबूत तैयारी के किए गए। हालांकि, बोर्ड या गंभीर ने इस पर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है।
भारतीय टीम अब अगले पांच महीने कोई वनडे या टेस्ट मैच नहीं खेलेगी, क्योंकि ध्यान फरवरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर शिफ्ट होगा। ऐसे में आलोचकों और विश्लेषकों के बीच बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या गौतम गंभीर वनडे और टेस्ट फॉर्मेट के लिए सही विकल्प हैं?' पिछले काफी समय से यह सवाल उठ रहे हैं, लेकिन बोर्ड ने अपनी बात साफ कह दी है कि वह 2027 वनडे विश्व कप तक बने रहेंगे। टी20 विश्व कप के बाद आईपीएल खेला जाना है। ऐसे में क्रिकेट की चकाचौंध में यह मामला फिर शांत हो जाएगा, लेकिन टीम इंडिया का प्रदर्शन लंबे प्रारूपों में बद से बदतर होता जा रहा है।
हालांकि, बीसीसीआई और चयनकर्ता के पास इस ब्रेक के दौरान टीम में बड़े बदलाव करने पर विचार करने का पूरा वक्त होगा। फैंस भारतीय क्रिकेट मेंनेतृत्व स्तर, टीम प्रबंधन और खिलाड़ी स्तर, तीनों स्तर पर फेरबदल की मांग कर रहे हैं। अगर वनडे और टेस्ट में टीम को सुधारने पर फोकस बढ़ा, तो गंभीर की स्थिति कमजोर पड़ सकती है।