{"_id":"696dc7dc6fc681b84f03a494","slug":"icc-gives-ultimatum-to-bangladesh-play-t20-world-cup-in-india-or-face-replacement-2026-01-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 WC: 'भारत में खेलो या बाहर हो जाओ', आईसीसी की बांग्लादेश को अंतिम चेतावनी! विवाद में क्यों कूदा पाकिस्तान?","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
T20 WC: 'भारत में खेलो या बाहर हो जाओ', आईसीसी की बांग्लादेश को अंतिम चेतावनी! विवाद में क्यों कूदा पाकिस्तान?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 19 Jan 2026 11:42 AM IST
विज्ञापन
सार
आईसीसी ने बांग्लादेश से कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप भारत में ही खेलना होगा, वरना उसकी जगह दूसरी टीम, संभावित रूप से स्कॉटलैंड को शामिल किया जाएगा। बीसीबी सुरक्षा कारणों से भारत में खेलने से इनकार कर रहा है और श्रीलंका में मैच कराने की मांग कर रहा है। आईसीसी ने शेड्यूल बदलने से मना कर दिया है और 21 जनवरी तक का समय दिया है। विवाद की शुरुआत मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने और IPL प्रसारण प्रतिबंध के बाद हुई।
आईसीसी ने बांग्लादेश को अल्टीमेटम दिया है। विवाद में पाकिस्तान भी कूद पड़ा है।
- फोटो : ANI/PTI
विज्ञापन
विस्तार
टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को साफ कह दिया है कि टीम भारत में ही खेलेगी, नहीं तो उसकी जगह दूसरी टीम को शामिल किया जाएगा। आईसीसी ने 21 जनवरी तक का समय दिया है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अंतिम फैसला बताकर स्थिति स्पष्ट करे। यह जानकारी ईएसपीएन क्रिकइनफो की रिपोर्ट के जरिए सामने आई। इस मामले में अब पाकिस्तान भी कूद पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी के सामने बात न चलने पर अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई है।
Trending Videos
जय शाह-बांग्लादेश टीम
- फोटो : ANI
बीसीबी का रुख: भारत नहीं, श्रीलंका में खेलने की मांग
- आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच पिछले एक सप्ताह में दो दौर की बैठकें हुई हैं।
- शनिवार को ढाका में हुई बैठक में बीसीबी ने अपना रुख दोहराया कि वे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन भारत में नहीं।
- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका का विकल्प दिया, जो टी20 वर्ल्ड कप का सह-आयोजक भी है, लेकिन आईसीसी ने शेड्यूल और ग्रुपिंग में बदलाव से साफ इनकार कर दिया।
- बीसीबी की ओर से जताई गई मुख्य आपत्ति सुरक्षा को लेकर है। बोर्ड का कहना है कि भारतीय जमीन पर खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जोखिम है।
- हालांकि, आईसीसी इस पर सहमत नहीं है और उसका कहना है कि मौजूदा शेड्यूल ही लागू रहेगा और बांग्लादेश ग्रुप सी का हिस्सा बना रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और बांग्लादेश की टीम
- फोटो : ANI
आईसीसी का जवाब: सुरक्षा में कोई खास खतरा नहीं
- आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भरोसा दिलाया है कि सुरक्षा खतरे जैसी कोई गंभीर स्थिति नहीं है।
- एक स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से आईसीसी ने बताया कि भारत में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है और वहां सुरक्षा स्थिति उच्च श्रेणी की है।
- किसी भी टीम को लेकर कोई खास खतरा पहचान में नहीं आया है। इसके बावजूद बीसीबी अपनी मांग पर अड़ा हुआ है और विवाद करीब तीन सप्ताह से जारी है।
- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पहली बार यह आपत्ति चार जनवरी को दर्ज कराई थी। इधर टूर्नामेंट शुरू होने में केवल तीन सप्ताह शेष हैं, शुरुआती मुकाबले सात फरवरी से शुरू होने हैं।
नजमुल इस्लाम और बांग्लादेश टीम
- फोटो : ANI/Twitter
बांग्लादेश के मुकाबले भारत में ही निर्धारित
- मौजूदा शेड्यूल में बांग्लादेश अपने लीग मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेलेगा। बांग्लादेश टीम का पहला मुकाबला सात फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा। इसके बाद टीम अपने दो और ग्रुप मैच कोलकाता में खेलेगी और अंतिम मैच मुंबई में होगा।
- बीसीबी ने आईसीसी से ग्रुप बदलने की मांग भी रखी थी, जिसमें कहा गया था कि बांग्लादेश को ग्रुप बी में भेज दिया जाए और आयरलैंड को ग्रुप सी में स्थानांतरित किया जाए, क्योंकि आयरलैंड के मुकाबले श्रीलंका में होने हैं, लेकिन आईसीसी ने इस प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया।
स्कॉटलैंड टीम
- फोटो : Scotland Cricket X account
इनकार हुआ तो रिप्लेसमेंट बनेगा स्कॉटलैंड
आईसीसी के करीबी सूत्रों के मुताबिक, यदि बांग्लादेश अंतिम समय तक भारत जाने से इनकार करता है, तो उसकी जगह रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को शामिल किया जाएगा। आईसीसी फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अंतिम फैसले का इंतजार कर रहा है।
आईसीसी के करीबी सूत्रों के मुताबिक, यदि बांग्लादेश अंतिम समय तक भारत जाने से इनकार करता है, तो उसकी जगह रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को शामिल किया जाएगा। आईसीसी फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अंतिम फैसले का इंतजार कर रहा है।
नकवी और शहबाज शरीफ
- फोटो : Twitter/ANI
पाकिस्तान का ‘नया पैंतरा’, बांग्लादेश को मिला कूटनीतिक साथ?
इसी बांग्लादेश की टी20 वर्ल्ड कप में भारत में खेलने को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच अब पाकिस्तान भी इस मुद्दे पर सक्रिय हो गया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश सरकार ने पाकिस्तान से संपर्क साधा है और इस विवाद में कूटनीतिक तथा क्रिकेटीय समर्थन मांगा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के अधिकारियों को बांग्लादेश की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर समर्थन की गुजारिश मिली है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सकारात्मक संकेत दिए हैं।
इसी बांग्लादेश की टी20 वर्ल्ड कप में भारत में खेलने को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच अब पाकिस्तान भी इस मुद्दे पर सक्रिय हो गया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश सरकार ने पाकिस्तान से संपर्क साधा है और इस विवाद में कूटनीतिक तथा क्रिकेटीय समर्थन मांगा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के अधिकारियों को बांग्लादेश की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर समर्थन की गुजारिश मिली है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सकारात्मक संकेत दिए हैं।
मोहसिन नकवी-पाकिस्तान टीम
- फोटो : ANI/@ACCMedia1
पाकिस्तान का संकेत: 'हम भी सोच सकते हैं दोबारा'
रिपोर्ट में कहा गया है, 'बांग्लादेश की सरकार ने पाकिस्तान के अधिकारियों से संपर्क कर टी20 वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर समर्थन मांगा है और उन्हें सकारात्मक जवाब मिले हैं।' रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी दावा किया गया है कि अगर बांग्लादेश का मुद्दा सुलझा नहीं तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपनी मौजूदगी पर पुनर्विचार कर सकता है। सूत्रों ने कहा, 'पाकिस्तान ने संकेत दिया है कि अगर बांग्लादेश की चिंताओं का समाधान नहीं हुआ तो वे अपनी भागीदारी पर दोबारा सोच सकते हैं।'
रिपोर्ट में कहा गया है, 'बांग्लादेश की सरकार ने पाकिस्तान के अधिकारियों से संपर्क कर टी20 वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर समर्थन मांगा है और उन्हें सकारात्मक जवाब मिले हैं।' रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी दावा किया गया है कि अगर बांग्लादेश का मुद्दा सुलझा नहीं तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपनी मौजूदगी पर पुनर्विचार कर सकता है। सूत्रों ने कहा, 'पाकिस्तान ने संकेत दिया है कि अगर बांग्लादेश की चिंताओं का समाधान नहीं हुआ तो वे अपनी भागीदारी पर दोबारा सोच सकते हैं।'
जय शाह-रोहित शर्मा
- फोटो : @JayShah
आईसीसी पर 'दबाव नहीं' का संदेश
रिपोर्ट में यह भी जोड़ा गया है कि पाकिस्तान सरकार से जुड़े सूत्रों ने पुष्टि की है कि स्थिति तेजी से संवेदनशील हो रही है और इसका टूर्नामेंट की तैयारियों पर असर पड़ सकता है। पाकिस्तान की तरफ से इस बात पर जोर दिया गया है कि किसी भी देश को खेलने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, 'पाकिस्तान का साफ रुख है कि किसी भी देश पर दबाव नहीं डाला जाना चाहिए। उन्होंने बांग्लादेश को भरोसा दिया है कि इस मसले पर उन्हें पूरा समर्थन मिलेगा।'
रिपोर्ट में यह भी जोड़ा गया है कि पाकिस्तान सरकार से जुड़े सूत्रों ने पुष्टि की है कि स्थिति तेजी से संवेदनशील हो रही है और इसका टूर्नामेंट की तैयारियों पर असर पड़ सकता है। पाकिस्तान की तरफ से इस बात पर जोर दिया गया है कि किसी भी देश को खेलने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, 'पाकिस्तान का साफ रुख है कि किसी भी देश पर दबाव नहीं डाला जाना चाहिए। उन्होंने बांग्लादेश को भरोसा दिया है कि इस मसले पर उन्हें पूरा समर्थन मिलेगा।'
जय शाह
- फोटो : ANI
पाकिस्तान की गीदड़भभकी का कितना असर?
पाकिस्तान नहीं खेलने या टूर्नामेंट से नाम वापस लेने की गीदड़भभकी कई बार दे चुका है। उसकी किसी मामले में बीच में टांग अड़ाने की आदत पुरानी है। हालांकि, देश फिर अपनी ही बातों पर यू टर्न लेने में माहिर है। एशिया कप के दौरान भी पाकिस्तान की ओर से यह स्थिति पैदा हुई थी, लेकिन फिर टीम बेशर्मी की हद पार करते हुए पूरा टूर्नामेंट खेला और भारत के खिलाफ तीनों मैच हारा। ऐसे में इस बार भी पाकिस्तान बांग्लादेश को धोखा देकर टूर्नामेंट में खेलने उतर जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी।
पाकिस्तान नहीं खेलने या टूर्नामेंट से नाम वापस लेने की गीदड़भभकी कई बार दे चुका है। उसकी किसी मामले में बीच में टांग अड़ाने की आदत पुरानी है। हालांकि, देश फिर अपनी ही बातों पर यू टर्न लेने में माहिर है। एशिया कप के दौरान भी पाकिस्तान की ओर से यह स्थिति पैदा हुई थी, लेकिन फिर टीम बेशर्मी की हद पार करते हुए पूरा टूर्नामेंट खेला और भारत के खिलाफ तीनों मैच हारा। ऐसे में इस बार भी पाकिस्तान बांग्लादेश को धोखा देकर टूर्नामेंट में खेलने उतर जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी।
मुस्तफिजुर रहमान
- फोटो : ANI
विवाद की जड़ आईपीएल और मुस्तफिजुर का मामला
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब बीसीसीआई के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 स्क्वॉड से बाहर कर दिया। इस फैसले का कोई कारण सार्वजनिक नहीं किया गया। इसके बाद बांग्लादेश सरकार ने भारत में आईपीएल प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया और बीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर भारत में वर्ल्ड कप मैच खेलने से इनकार कर दिया। तब से बोर्ड अपने रुख पर कायम है।
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब बीसीसीआई के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 स्क्वॉड से बाहर कर दिया। इस फैसले का कोई कारण सार्वजनिक नहीं किया गया। इसके बाद बांग्लादेश सरकार ने भारत में आईपीएल प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया और बीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर भारत में वर्ल्ड कप मैच खेलने से इनकार कर दिया। तब से बोर्ड अपने रुख पर कायम है।