Hindi News
›
Photo Gallery
›
Cricket
›
Harshit Rana Reveals Funny Incident With Virat Kohli: ‘He Told Me To Call Anushka Sharma Bhabhi
{"_id":"696dba271277c5f95b06bd8e","slug":"harshit-rana-reveals-funny-incident-with-virat-kohli-he-told-me-to-call-anushka-sharma-bhabhi-2026-01-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Harshit-Kohli Anushka: 'अनुष्का को भाभी बोल...', हर्षित राणा ने विराट कोहली के साथ मजेदार वाकये का खुलासा किया","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Harshit-Kohli Anushka: 'अनुष्का को भाभी बोल...', हर्षित राणा ने विराट कोहली के साथ मजेदार वाकये का खुलासा किया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 19 Jan 2026 10:29 AM IST
सार
हर्षित राणा ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे पहली बार अनुष्का शर्मा को 'मैम' कहने पर विराट कोहली ने उन्हें मजाकिया अंदाज में 'भाभी' कहने को कहा। राणा ने कोहली और हार्दिक पांड्या को टीवी पर देखकर एग्रेसिव समझा था, लेकिन असल जिंदगी में उन्हें बेहद मजाकिया पाया। राणा ने कोहली के अंतिम टेस्ट टूर में डेब्यू को जीवन का यादगार पल बताया।
विज्ञापन
1 of 4
हर्षित, कोहली और अनुष्का
- फोटो : ANI
Link Copied
भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने हाल ही में एक मजेदार घटना का खुलासा किया, जो उनके और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच हुई थी। राणा, जिन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन किया और उसके बाद भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया, अब तीनों फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 2024 के पर्थ टेस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था, जो संयोग से विराट कोहली का आखिरी टेस्ट टूर भी था। राणा ने मेन्स एक्सपी से बातचीत में बताया कि किस तरह पहली बार अनुष्का शर्मा से मिलने पर उन्हें असहज और मजेदार स्थिति का सामना करना पड़ा।
Trending Videos
2 of 4
हर्षित का कोहली और अनुष्का पर बयान
- फोटो : ANI
अनुष्का को मैम कहा तो कोहली ने किया सुधार
हर्षित राणा ने बताया कि वह पहली बार अनुष्का शर्मा से मिले तो उन्होंने आदर स्वरूप उन्हें 'मैम' कहकर संबोधित किया, लेकिन विराट कोहली को यह मजाकिया लगा और उन्होंने तुरंत टोक दिया। राणा ने बताया, 'मैं पहली बार अनुष्का को मिल रहा था। मैंने उन्हें 'मैम' कहा। विराट ने मुझसे कहा कि उन्हें ‘मैम’ मत बोल, 'भाभी' बोल। मैंने कहा कि पहली बार मिल रहा हूं इसलिए 'मैम' बोला। तो विराट ने अनुष्का से मजाक में कहा कि बाहर शैम्पेन मेरे ऊपर फेंक रहा था और अब अंदर आकर 'मैम' बोल रहा है। वह बहुत मजाकिया हैं।' यह किस्सा सुनाकर राणा खुद भी हंस पड़े और बताया कि उनके लिए यह अनुभव बहुत खास था।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
हर्षित का कोहली और अनुष्का पर बयान
- फोटो : ANI
कोहली-हार्दिक को टीवी पर देखकर किया गलत अनुमान
हर्षित राणा ने आगे यह भी स्वीकार किया कि भारतीय टीम में आने से पहले उनके मन में कोहली और हार्दिक पांड्या को लेकर अलग धारणा थी। उन्होंने कहा, 'मेरे मन में विराट और हार्दिक के लिए यह इमेज थी कि वह बहुत एग्रेसिव होंगे क्योंकि मैंने उन्हें टीवी पर देखा था। मुझे लगा कि वह सबको डरा देंगे, लेकिन जब असल में मिला तो वह बहुत मजाकिया और बिल्कुल अलग निकले।' युवा खिलाड़ियों के लिए यह बड़ी बात है कि टीम के सीनियर्स उन्हें सहज महसूस कराते हैं और राणा का अनुभव इसका उदाहरण है।
4 of 4
हर्षित का हार्दिक पर बयान
- फोटो : ANI
डेब्यू मैच और कोहली की विदाई टूर की यादें
हर्षित राणा ने अपने टेस्ट डेब्यू को जीवन की बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि कोहली की आखिरी टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनना बेहद खास था। उन्होंने कहा, 'मैं इसे किस्मत नहीं कहूंगा, लेकिन यह बहुत बड़ा मौका था कि मैं उनके आखिरी टेस्ट टूर का हिस्सा बना। मैंने उनके साथ डेब्यू किया, मैच के बाद उनके साथ फोटो भी ली। यह पल मैं कभी नहीं भूलूंगा।' हर्षित फिलहाल उस भारतीय टीम का हिस्सा थे, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 से हार चुकी है। इंदौर में खेले गए निर्णायक मुकाबले में विराट कोहली की शतक भी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।