{"_id":"696c71eaf6bf870abf034467","slug":"wpl-2026-smriti-mandhana-breaks-harmanpreet-kaur-s-record-of-highest-score-by-an-indian-player-in-wpl-2026-01-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WPL 2026: स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत को पीछे छोड़ा, डब्ल्यूपीएल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाली भारतीय बनीं","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
WPL 2026: स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत को पीछे छोड़ा, डब्ल्यूपीएल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाली भारतीय बनीं
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sun, 18 Jan 2026 11:09 AM IST
विज्ञापन
सार
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में चल रही हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में दमदार बल्लेबाजी की और बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने में सफल रहीं।
स्मृति मंधाना
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की कप्तान स्मृति मंधाना ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। मंधाना ने 61 गेंदों पर 96 रन बनाए, लेकिन वह शतक लगाने से चूक गईं। इसके बावजूद उन्होंने बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की और वह महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज बन गईं।
Trending Videos
मंधाना के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड
मंधाना ने अपनी पारी में 13 चौके और तीन छक्के लगाए। इसके साथ ही वह डब्ल्यूपीएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज बनीं। मंधाना ने इस मामले में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ा। हरमनप्रीत ने 2024 सीजन में गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 48 गेंदों पर नाबाद 95 रन बनाए थे जो टूर्नामेंट में किसी खिलाड़ी का सर्वोच्च व्यक्तिग स्कोर था। हालांकि, अब यह रिकॉर्ड मंधाना के नाम दर्ज हो गया है।
मंधाना ने अपनी पारी में 13 चौके और तीन छक्के लगाए। इसके साथ ही वह डब्ल्यूपीएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज बनीं। मंधाना ने इस मामले में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ा। हरमनप्रीत ने 2024 सीजन में गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 48 गेंदों पर नाबाद 95 रन बनाए थे जो टूर्नामेंट में किसी खिलाड़ी का सर्वोच्च व्यक्तिग स्कोर था। हालांकि, अब यह रिकॉर्ड मंधाना के नाम दर्ज हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डब्ल्यूपीएल में नहीं लगा है एक भी शतक
डब्ल्यूपीएल इतिहास में कोई खिलाड़ी अबतक शतक नहीं लगा सका है। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा निजी स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के नाम है। आरसीबी के लिए खेलते हुए डिवाइन ने 2023 में गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 36 गेंदों पर 99 रन बनाए थे। वहीं, 2025 सीजन में यूपी वॉरियर्स के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वोल ने 56 गेंदों पर 99 रन बनाए थे। डिवाइन डब्ल्यूपीएल में एक से अधिक बार 90 रनों का आंकड़ा पार करने वाली एकमात्र बल्लेबाज हैं।
डब्ल्यूपीएल इतिहास में कोई खिलाड़ी अबतक शतक नहीं लगा सका है। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा निजी स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के नाम है। आरसीबी के लिए खेलते हुए डिवाइन ने 2023 में गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 36 गेंदों पर 99 रन बनाए थे। वहीं, 2025 सीजन में यूपी वॉरियर्स के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वोल ने 56 गेंदों पर 99 रन बनाए थे। डिवाइन डब्ल्यूपीएल में एक से अधिक बार 90 रनों का आंकड़ा पार करने वाली एकमात्र बल्लेबाज हैं।
आरसीबी की लगातार चौथी जीत
मैच की बात करें तो आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। टीम इस जीत के साथ शीर्ष पर बरकरार है। वहीं, दिल्ली चार में से तीन मुकाबले हारकर अंक तालिका में आखिरी पायदान पर पहुंच गई है। शनिवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा की 62 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 10 विकेट पर 166 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने स्मृति मंधाना और जॉर्जिया वॉल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 18.2 ओवर में दो विकेट पर 169 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
मैच की बात करें तो आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। टीम इस जीत के साथ शीर्ष पर बरकरार है। वहीं, दिल्ली चार में से तीन मुकाबले हारकर अंक तालिका में आखिरी पायदान पर पहुंच गई है। शनिवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा की 62 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 10 विकेट पर 166 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने स्मृति मंधाना और जॉर्जिया वॉल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 18.2 ओवर में दो विकेट पर 169 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।