{"_id":"696c57c772ea0fcaac0a1297","slug":"india-and-bangladesh-u19-players-shook-hands-at-the-end-of-the-game-after-the-toss-controversy-2026-01-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs BAN U19: मैच के बाद भारत-बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ, बीसीबी ने मामले पर क्या दिया स्पष्टीकरण","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs BAN U19: मैच के बाद भारत-बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ, बीसीबी ने मामले पर क्या दिया स्पष्टीकरण
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बुलावायो
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sun, 18 Jan 2026 09:17 AM IST
विज्ञापन
सार
भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 विश्व कप मैच के दौरान हाथ नहीं मिलाने को लेकर विवाद हुआ था। बीसीबी ने इस मामले पर स्पष्टीकरण दिया था जिसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच के बाद एक दूसरे से हाथ मिलाए।
भारतीय अंडर-19 टीम
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 विश्व कप का मुकाबला खेला गया। दोनों देशों के बीच चल रहे विवाद के बीच भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने मैच के बाद एक दूसरे से हाथ मिलाए। दरअसल, इसकी चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि टॉस के दौरान दोनों कप्तानों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाए थे। इस घटना ने एशिया कप की याद ताजा कर दी थी जब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाए थे।
Trending Videos
टॉस के दौरान क्यों नहीं मिलाए थे हाथ
- टॉस के दौरान कप्तानों द्वारा हाथ नहीं मिलाए जाने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने स्पष्टीकरण दिया था।
- बीसीबी ने कहा था कि उपकप्तान जावेद अबरार द्वारा भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे से हाथ नहीं मिलाना अनादर नहीं है क्योंकि यह जानबूझकर नहीं किया गया।
- बीसीबी ने कहा कि अबरार के दिमाग से यह बात निकल गई थी।
- दरअसल, नियमित कप्तान अजिजुल हकीम मैच से पहले बीमार हो गए थे जिस कारण टॉस के लिए अबरार आए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत ने रोमांचक मुकाबले में दर्ज की जीत
भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार को खेले गए अंडर-19 विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली टीम ने 18 रन से शानदार जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिज्ञान कुंडू और वैभव सूर्यवंशी की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 48.4 ओवर में 238 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम को बारिश के कारण डीएलएस प्रणाली के जरिये 29 ओवर में 165 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। टीम 28.3 ओवर में 146 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। उनके लिए कप्तान अजिजुल हकीम ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से विहान मल्होत्रा ने चार विकेट लिए जबकि खिलान पटेल ने दो सफलाएं अपने नाम कीं। इसके अलावा दीपेश देवेंद्रन, हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान ने एक-एक विकेट हासिल किया। मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ मिलाए।
भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार को खेले गए अंडर-19 विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली टीम ने 18 रन से शानदार जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिज्ञान कुंडू और वैभव सूर्यवंशी की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 48.4 ओवर में 238 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम को बारिश के कारण डीएलएस प्रणाली के जरिये 29 ओवर में 165 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। टीम 28.3 ओवर में 146 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। उनके लिए कप्तान अजिजुल हकीम ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से विहान मल्होत्रा ने चार विकेट लिए जबकि खिलान पटेल ने दो सफलाएं अपने नाम कीं। इसके अलावा दीपेश देवेंद्रन, हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान ने एक-एक विकेट हासिल किया। मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ मिलाए।
बीसीबी ने क्या दिया था बयान?
- इस घटना पर सफाई देते हुए बीसीबी ने कहा, 'विपक्षी कप्तान से हाथ न मिलाना पूरी तरह अनजाने में हुआ और यह एक क्षणिक असावधानी का परिणाम था। इसका उद्देश्य किसी भी तरह का अनादर या असम्मान दिखाना नहीं था।'
- बोर्ड ने कहा कि उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लिया है, क्योंकि खेल भावना और विरोधी टीम के प्रति सम्मान बनाए रखना बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करने वाले हर खिलाड़ी की बुनियादी जिम्मेदारी है।
- बीसीबी ने बताया था कि टीम प्रबंधन को इस संबंध में तुरंत आवश्यक निर्देश दिए गए और खिलाड़ियों को खेल भावना, आपसी सम्मान और सौहार्द बनाए रखने की याद दिलाई गई।