सब्सक्राइब करें

IND vs NZ: 38 साल में पहली बार न्यूजीलैंड ने भारत में जीती वनडे सीरीज, मेजबान सात साल बाद घर में हारे सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: Mayank Tripathi Updated Sun, 18 Jan 2026 09:57 PM IST
सार

न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में 41 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम ने 2-1 से तीन मैचों की वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली।

विज्ञापन
IND vs NZ 3rd ODI Highlights 2026 India vs New Zealand Today Match Result Scorecard Analysis Record
विराट कोहली - फोटो : PTI
38 साल बाद न्यूजीलैंड ने भारत की सरजमीं पर इतिहास रच दिया। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में कीवियों ने भारत को 41 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। यह भारत में न्यूजीलैंड की आठ कोशिशों में पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत है, इससे पहले टीम 1988 से लगातार असफल रही थी। इस हार के साथ भारत को इंदौर में भी पहली बार वनडे में शिकस्त झेलनी पड़ी, जहां उसने इससे पहले लगातार सात मैच जीते थे। इतना ही नहीं, अक्तूबर 2022 के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब टॉस जीतने के बावजूद भारत को घरेलू वनडे में हार का सामना करना पड़ा। लगातार 13 जीत के बाद यह सिलसिला भी टूट गया।
Trending Videos
IND vs NZ 3rd ODI Highlights 2026 India vs New Zealand Today Match Result Scorecard Analysis Record
भारत बनाम न्यूजीलैंड - फोटो : PTI
रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के शानदार शतकों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 337 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 46 ओवर में 296 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से विराट कोहली ने बेहतरीन 124 रन की पारी खेली, जबकि हर्षित राणा ने 52 रन का योगदान दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs NZ 3rd ODI Highlights 2026 India vs New Zealand Today Match Result Scorecard Analysis Record
रोहित शर्मा-शुभमन गिल-श्रेयस अय्यर - फोटो : PTI
शीर्ष क्रम ने किया निराश
भारत की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हुए जबकि शुभमन गिल 23 रन ही बना सके। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, जिससे भारत का स्कोर 71/4 हो गया। इसके बाद कोहली ने नीतीश कुमार रेड्डी (57 गेंदों पर 53 रन) के साथ अहम साझेदारी कर मैच में जान फूंकी। कोहली ने सटीक ड्राइव्स, नियंत्रित पुल शॉट्स और जरूरत के हिसाब से बड़े शॉट खेलते हुए रन गति बनाए रखी। उन्होंने अपना शतक पूरा किया तो स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।
IND vs NZ 3rd ODI Highlights 2026 India vs New Zealand Today Match Result Scorecard Analysis Record
विराट कोहली - फोटो : PTI
कोहली का 85वां अंतरराष्ट्रीय शतक
इंदौर में कोहली ने 92 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह विराट का 85वां अंतरराष्ट्रीय शतक रहा। वह शानदार फॉर्म में नजर आए और न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।  यह उनका वनडे में 54वां शतक है और भारत में यह कोहली के बल्ले से निकला 41वां शतक है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में वह सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। 36 पारियों में उनके नाम सात शतक दर्ज हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने रिकी पोंटिंग, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया। 
विज्ञापन
IND vs NZ 3rd ODI Highlights 2026 India vs New Zealand Today Match Result Scorecard Analysis Record
विराट कोहली-हर्षित राणा - फोटो : PTI
हर्षित राणा ने भी जड़ा अर्धशतक
338 रन के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम 46 ओवर में 296 रन पर सिमट गई। विराट कोहली ने दबाव में एक छोर संभालते हुए 108 गेंदों पर 124 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनकी बल्लेबाजी में संयम, आक्रामकता और अनुभव साफ झलक रहा था। जब एक के बाद एक विकेट गिरते रहे, तब भी कोहली क्रीज पर डटे रहे, लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय पारी की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई। अंत में हर्षित राणा (43 गेंदों पर 52 रन) की तेजतर्रार पारी ने कुछ देर के लिए उम्मीद जगाई, लेकिन बढ़ता रनरेट भारी पड़ा। 292 के स्कोर पर कोहली का विकेट गिरते ही भारत की हार तय हो गई।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed