{"_id":"696cddbd84b695ce5507ac9f","slug":"ind-vs-nz-harshit-rana-tells-his-story-playing-3rd-odi-against-newzeland-in-indore-news-in-hindi-2026-01-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Harshit Rana: 'हर दिन पिता के सामने रोता था', नाकामी से जूझकर शिखर तक पहुंचे हर्षित राणा; सुनाई अपनी कहानी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Harshit Rana: 'हर दिन पिता के सामने रोता था', नाकामी से जूझकर शिखर तक पहुंचे हर्षित राणा; सुनाई अपनी कहानी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sun, 18 Jan 2026 06:48 PM IST
सार
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में हर्षित राणा ने अपनी पहली 14 वनडे पारियों में 26 विकेट पूरे कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।
विज्ञापन
हर्षित राणा-शुभमन गिल
- फोटो : PTI
भारतीय क्रिकेट में तेजी से उभरते नाम हर्षित राणा की कहानी सिर्फ विकेटों की नहीं, बल्कि आंसुओं, संघर्ष और पिता के अटूट विश्वास की भी है। आज जो गेंदबाज आत्मविश्वास के साथ भारत के लिए मैच जिता रहा है, वह कभी हर नाकामी के बाद अपने पिता के सामने टूट जाता था। भारत के लिए 2024 में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने अपने शुरुआती वर्षों की पीड़ा को हाल ही में एक इंटरव्यू में साझा किया।
Trending Videos
हर्षित राणा
- फोटो : PTI
हर्षित राणा ने बयां किया दर्द
- MensXP से बातचीत में हर्षित ने बताया कि चयन न होने का दर्द उन्हें अंदर से तोड़ देता था।
- उन्होंने कहा, 'मैं ट्रायल्स में जाता था, नाम नहीं आता था। वापस आकर हर दिन अपने पापा के सामने रोता था। लगभग दस साल ऐसे ही बीत गए, जब कुछ भी नहीं हो रहा था। कई बार लगा कि अब सब छोड़ दूं, लेकिन पापा ने कभी हार मानने नहीं दी।'
- आज वही हर्षित राणा नाकामी से डरते नहीं हैं। आलोचना, ट्रोलिंग कुछ भी उन्हें डगमगाने नहीं देता। उन्होंने खुद माना कि संघर्ष के उन वर्षों ने उन्हें मानसिक रूप से बेहद मजबूत बना दिया।
- उन्होंने कहा, 'अब मुझे पता है कि असफलता को कैसे संभालना है। मैंने वो दौर देखा है, जब कुछ भी मेरे पक्ष में नहीं था। अब जो भी आए, मैं झेल सकता हूं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
हर्षित राणा
- फोटो : PTI
आखिरी वनडे में हासिल की बड़ी उपलब्धि
- हर्षित आज न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में खेलते नजर आ रहे हैं। इंदौर में तीन विकेट लेकर उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह शुरुआती 14 वनडे पारियों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए।
- हर्षित के नाम 14 वनडे पारियों में 26 विकेट दर्ज हो गए। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ अजीत अगरकर (32 विकेट) और इरफान पठान (27 विकेट) हैं, जबकि हर्षित ने प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया।
हर्षित राणा-विराट कोहली
- फोटो : PTI
विराट-रोहित के साथ नेट्स में चुनौती
हर्षित ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ अपने अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि नेट्स में भी ये दोनों दिग्गज उन्हें पूरी चुनौती देते हैं। उन्होंने कहा, 'विराट और रोहित जब नेट्स में बल्लेबाजी करते हैं, तो हल्की गेंदबाजी की कोई गुंजाइश नहीं होती। वे मुझे चुनौती देते हैं और तब मैं भी अपनी पूरी ताकत से गेंदबाजी करता हूं।'
हर्षित ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ अपने अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि नेट्स में भी ये दोनों दिग्गज उन्हें पूरी चुनौती देते हैं। उन्होंने कहा, 'विराट और रोहित जब नेट्स में बल्लेबाजी करते हैं, तो हल्की गेंदबाजी की कोई गुंजाइश नहीं होती। वे मुझे चुनौती देते हैं और तब मैं भी अपनी पूरी ताकत से गेंदबाजी करता हूं।'
विज्ञापन
हर्षित राणा
- फोटो : PTI
पिता का सपना, बेटे ने पूरा किया
आज हर्षित राणा भारत की चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं और टी20 विश्व कप 2026 की भारतीय टीम में भी शामिल हैं। लेकिन इस सफलता के पीछे एक पिता का वह सपना है, जो हर दिन अपने बेटे के आंसू पोंछते हुए उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहा।
आज हर्षित राणा भारत की चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं और टी20 विश्व कप 2026 की भारतीय टीम में भी शामिल हैं। लेकिन इस सफलता के पीछे एक पिता का वह सपना है, जो हर दिन अपने बेटे के आंसू पोंछते हुए उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहा।