{"_id":"696e0e690350a71f110dfc41","slug":"psl-is-psl-on-the-same-path-as-ipl-pakistan-cricket-board-announces-structural-reforms-for-the-league-2026-01-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"PSL: आईपीएल की राह पर पीएसएल? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लीग में संरचनात्मक सुधारों की घोषणा की","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
PSL: आईपीएल की राह पर पीएसएल? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लीग में संरचनात्मक सुधारों की घोषणा की
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लाहौर
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 19 Jan 2026 04:28 PM IST
विज्ञापन
सार
खिलाड़ियों की नीलामी के लिए फ्रेंचाइजी का कुल बजट भी 13 लाख अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 16 लाख अमेरिकी डॉलर कर दिया गया है।
पाकिस्तान सुपर लीग
- फोटो : PSL
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में बड़े संरचनात्मक सुधारों की घोषणा की है, जिसमें 2016 में इस प्रतियोगिता की शुरुआत से प्रचलित ड्राफ्ट प्रणाली के स्थान पर खिलाड़ी नीलामी प्रणाली लागू करना भी शामिल है।
खिलाड़ियों की नीलामी के लिए फ्रेंचाइजी का कुल बजट भी 13 लाख अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 16 लाख अमेरिकी डॉलर कर दिया गया है। पीएसएल के सीईओ सलमान नसीर ने कहा, 'पीएसएल में अब ड्राफ्ट प्रणाली की जगह खिलाड़ियों की नीलामी प्रणाली लागू होगी जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी और टीमों के बीच संतुलन भी पैदा होगा।'
उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों को कमाई के अधिक अवसर भी मिलेंगे। नए सुधारों के तहत प्रत्येक फ्रेंचाइजी अधिकतम चार खिलाड़ियों को अपने पास रख सकेगी, जिसमें प्रत्येक श्रेणी में एक ही खिलाड़ी शामिल होगा। पहले प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपनी टीम में आठ खिलाड़ियों को ‘रिटेन’ करने की अनुमति थी।
नसीर ने कहा कि खिलाड़ियों की नीलामी से पहले दोनों नई टीम हैदराबाद और सियालकोट को उपलब्ध खिलाड़ियों के पूल से चार खिलाड़ियों का चयन करने की अनुमति दी जाएगी। पीएसएल 26 मार्च से शुरू होगा और इस बार इसके मैच फैसलाबाद में भी खेले जाएंगे।
Trending Videos
खिलाड़ियों की नीलामी के लिए फ्रेंचाइजी का कुल बजट भी 13 लाख अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 16 लाख अमेरिकी डॉलर कर दिया गया है। पीएसएल के सीईओ सलमान नसीर ने कहा, 'पीएसएल में अब ड्राफ्ट प्रणाली की जगह खिलाड़ियों की नीलामी प्रणाली लागू होगी जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी और टीमों के बीच संतुलन भी पैदा होगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों को कमाई के अधिक अवसर भी मिलेंगे। नए सुधारों के तहत प्रत्येक फ्रेंचाइजी अधिकतम चार खिलाड़ियों को अपने पास रख सकेगी, जिसमें प्रत्येक श्रेणी में एक ही खिलाड़ी शामिल होगा। पहले प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपनी टीम में आठ खिलाड़ियों को ‘रिटेन’ करने की अनुमति थी।
नसीर ने कहा कि खिलाड़ियों की नीलामी से पहले दोनों नई टीम हैदराबाद और सियालकोट को उपलब्ध खिलाड़ियों के पूल से चार खिलाड़ियों का चयन करने की अनुमति दी जाएगी। पीएसएल 26 मार्च से शुरू होगा और इस बार इसके मैच फैसलाबाद में भी खेले जाएंगे।