सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Ishan kishan and Deepak chahar added in india a Squad for south africa tour

भारत ए का अफ्रीका दौरा: इशान किशन और दीपक चाहर टीम में शामिल, तीन चार दिवसीय मैच में होंगे शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Sun, 21 Nov 2021 05:27 PM IST
विज्ञापन
सार

इशान किशन और दीपक चाहर को भारत ए टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद भारत ए टीम के साथ जुड़ेंगे और दक्षिण अफ्रीका के लिए निकलेंगे।

Ishan kishan and Deepak chahar added in india a Squad for south africa tour
दीपाक चाहर और इशान किशन - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

तेज गेंदबाज दीपक चाहर और युवा विकेटकीपर इशान किशन को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों अफ्रीका में तीन चार दिवसीय टेस्ट मैच खेलेंगे। फिलहाल चाहर और किशन भारत की टी-20 टीम का हिस्सा हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में भाग लेंगे। इसके बाद ये दोनों खिलाड़ी भारत ए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए निकलेंगे। भारतीय टीम 23 नवंबर को अफ्रीका के लिए रवाना होगी। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में कहा "हां दीपक और इशान टीम में शामिल किए गए हैं। ये दोनों कोलकाता में अपना मैच खत्म करेंगे और ए टीम के साथ जुड़ेंगे। इसके बाद वो दक्षिण अफ्रीका के लिए निकलेंगे।"
विज्ञापन
विज्ञापन


चयनकर्ताओं की गलती का फायदा किशन को
चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने गलती से टीम में एक ही विकेटकीपर को जगह दी थी। इस वजह से ईशान किशन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। अब पूरी संभावना है कि वो भारत के लिए तीनों मैच खेल सकते हैं। बीसीसीआई के एक और अधिकारी ने कहा कि टीम में दूसरे विकेटकीपर की जरूरत थी और किशन से बेहतर विकल्प कौन हो सकता है। अब वो विकेटकीपर के रूप में भारत की पहली पसंद होंगे, जो कि सही भी है। 

दीपक की स्विंग पर चयनकर्ताओं को भरोसा
दीपक चाहर ने ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं, लेकिन गेंद स्विंग कराने की उनकी क्षमता के चलते चयनकर्ता उन्हें यह मौका देना चाहते हैं। गुजरात के बल्लेबाज प्रियांक पंचाल इस टीम की अगुवाई करेंगे। अफ्रीका के इस दौरे में भारत तीन चार दिवसीय मैच खेलेगा। इस सीरीज की शुरुआत 26 नवंबर से होगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed