सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Jemimah Rodrigues skips WBBL to support Smriti Mandhana after wedding postponement

टूर्नामेंट नहीं, दोस्ती पहले: जेमिमा ने मंधाना के लिए WBBL छोड़ा, शादी टलने के बाद भारत में रहने का फैसला लिया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 27 Nov 2025 01:27 PM IST
सार

जेमिमा रॉड्रिग्स का महिला बिग बैश लीग छोड़कर स्मृति मंधाना के परिवार के साथ रहना क्रिकेट इतिहास के उन पलों में शामिल होगा जहां खेल से ऊपर दोस्ती, प्रतियोगिता से ऊपर इंसानियत और मौके से ऊपर साथ निभाने का मूल्य देखा गया। यह सिर्फ एक निर्णय नहीं बल्कि यह संदेश है कि खिलाड़ी चाहे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कितने भी बड़े हो जाएं, दिल, रिश्ते और मानवीयता हमेशा सबसे बड़ी प्राथमिकता होती हैं।

विज्ञापन
Jemimah Rodrigues skips WBBL to support Smriti Mandhana after wedding postponement
पलाश, जेमिमा और मंधाना - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महिला क्रिकेट जगत में दोस्ती, जज्बात और एकजुटता की मिसाल पेश करते हुए भारतीय क्रिकेटर जेमिमा रॉड्रिग्स ने एक बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने विमेन्स बिग बैश लीग (WBBL) के बाकी सीजन में वापसी न करने का फैसला किया है ताकि वह अपनी करीबी साथी और भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना के साथ रह सकें। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब मंधाना के परिवार में अचानक स्वास्थ्य संकट पैदा हुआ और उनकी शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा।

Trending Videos

स्मृति मंधाना की शादी टली

कुछ सप्ताह पहले खबर थी कि स्मृति मंधाना 23 नवंबर को म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल से शादी करने वाली हैं। तैयारियां जोंरों पर थीं और भारतीय क्रिकेट समुदाय से लेकर फैंस तक सभी उत्साहित थे, लेकिन इसी बीच हालात बदल गए। स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को अचानक दिल से संबंधित समस्या होने पर सांगली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अगले ही दिन पलाश भी बीमार पड़ गए और अस्पताल में भर्ती हुए। हालांकि बाद में पालाश की मां अमिता मुछाल ने जानकारी दी कि अब पलाश मुंबई वापस आ चुके हैं और आराम कर रहे हैं। हालांकि, परिवार ने फिलहाल शादी की सारी तैयारियां रोकने का निर्णय लिया है। इस घटना के बाद स्मृति ने अपने सोशल मीडिया से सभी शादी से जुड़े पोस्ट भी हटा दिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

जेमिमा रॉड्रिग्स का भावनात्मक फैसला

जेमिमा रॉड्रिग्स WBBL में ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेल रही थीं। वह 10 दिन पहले टीम के मैच के बाद भारत लौट गई थीं, क्योंकि उन्हें पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार स्मृति की शादी में शामिल होना था। लेकिन शादी टलने के बाद भी उन्होंने पीछे न लौटकर भारत में रहने का फैसला किया। ब्रिस्बेन हीट द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, 'ब्रिस्बेन हीट ने जेमिमा रॉड्रिग्स को महिला बिग बैश लीग के बाकी मैचों से बाहर होने की अनुमति दी है। जेमिमा शादी में शामिल होने के लिए भारत लौटी थीं, लेकिन अब वह स्मृति मंधाना और उनके परिवार के साथ रहने के लिए सीजन में वापस नहीं आएंगी।'

क्लब का समर्थन- 'हम उनके फैसले के साथ हैं'

ब्रिस्बेन हीट के सीईओ टेरी स्वेंसन ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह जेमिमा के लिए कठिन समय रहा है। हमें अफसोस है कि वह लीग में आगे नहीं खेल पाएंगी, लेकिन हम उनके निर्णय का सम्मान करते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'हम उनकी और स्मृति मंधाना के परिवार की अच्छी सेहत और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।' स्वेंसन ने बताया कि जेमिमा ने खिलाड़ियों और फैंस का शुक्रिया भी अदा किया है। स्वेंसन ने कहा, 'जेमिमा ने कहा कि वह वापसी न कर पाने से निराश हैं, लेकिन क्लब और प्रशंसकों के समझने और सहयोग के लिए आभार जताया है।'

जेमिमा और स्मृति: मैदान से बाहर भी गहरी दोस्ती

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में स्मृति मंधाना और जेमिमा रॉड्रिग्स की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। दोनों मैदान पर एक-दूसरे का साथ देती हैं और मैदान के बाहर एक परिवार की तरह रहती हैं। ऐसी परिस्थिति में जेमिमा का महिला बिग बैश छोड़ना सिर्फ खेल से जुड़ा फैसला नहीं बल्कि भावनात्मक और मानवीय रिश्ता दर्शाता है।

WBBL में जेमिमा की कमी महसूस होगी

जेमिमा रॉड्रिग्स शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने हाल ही में महिला विश्व कप में कई शानदार पारियां खेली थीं। इस वजह से टूर्नामेंट में उनकी कमी महसूस होगी। वह एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और फील्डर के रूप में टीम की रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की काबीलियत रखती हैं। उनके न रहने से ब्रिस्बेन हीट की टीम संयोजन जरूर प्रभावित होगा, खासकर जब टूर्नामेंट अपने निर्णायक मोड़ पर है।

पूरा क्रिकेट समुदाय इस फैसले को सराह रहा है

सोशल मीडिया पर भारतीय और विदेशी फैंस दोनों इस फैसले को मानवीयता, भावनाओं और दोस्ती का उदाहरण बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि खेल कभी-कभी इंसान को बड़ा बनाता है, लेकिन रिश्ते और फैसले इंसानियत को बड़ा बनाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed