{"_id":"69281e6219a8a9c0700d7e5d","slug":"kris-srikkanth-s-sarcastic-fix-india-should-stop-playing-tests-at-home-2025-11-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Srikkanth-Team India: 'अब भारत में नहीं, इंग्लैंड में ही खेलो', घरेलू मैदान पर हार पर इस पूर्व क्रिकेटर का तंज","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Srikkanth-Team India: 'अब भारत में नहीं, इंग्लैंड में ही खेलो', घरेलू मैदान पर हार पर इस पूर्व क्रिकेटर का तंज
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 27 Nov 2025 03:18 PM IST
सार
भारत की मौजूदा स्थिति देखकर यह साफ है कि सिर्फ खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि सोच, तैयारी और सिस्टम में बदलाव की जरूरत है। श्रीकांत का तंज भले ही मजाक था, लेकिन उसकी जड़ें सच में छुपे एक गहरे संकट की तरफ संकेत करती हैं।
विज्ञापन
जुरेल, गंभीर और श्रीकांत
- फोटो : ANI/PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-2 की शर्मनाक हार क्या लगी, भारतीय क्रिकेट पर सवालों की बौछार होने लगी है। टीम इंडिया, जो कभी घरेलू मैदानों पर अजेय मानी जाती थी, अब लगातार लड़खड़ा रही है। भारत पिछले सात घरेलू टेस्ट में पांच हार चुका है, जो देश के क्रिकेट इतिहास के लिए एक चिंताजनक आंकड़ा है।
Trending Videos
'अब भारत को घर पर नहीं खेलना चाहिए'
पूर्व भारतीय कप्तान कृष श्रीकांत ने भारत की हार पर बात करते हुए हल्के-फुल्के अंदाज में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, 'मेरे पास एक समाधान है। भारत को न्यूट्रल वेन्यू पर खेलना चाहिए। सारी टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में होनी चाहिए। वहां भारतीय फैंस भी आते हैं और टीम भी अच्छा खेलती है। अब भारत में कोई मैच मत खेलो।' उनकी टिप्पणी मजाक में दी गई थी, लेकिन भारतीय टीम की हालिया परफॉर्मेंस देखकर यह बात पूरी तरह अव्यवहारिक भी नहीं लगती।
पूर्व भारतीय कप्तान कृष श्रीकांत ने भारत की हार पर बात करते हुए हल्के-फुल्के अंदाज में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, 'मेरे पास एक समाधान है। भारत को न्यूट्रल वेन्यू पर खेलना चाहिए। सारी टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में होनी चाहिए। वहां भारतीय फैंस भी आते हैं और टीम भी अच्छा खेलती है। अब भारत में कोई मैच मत खेलो।' उनकी टिप्पणी मजाक में दी गई थी, लेकिन भारतीय टीम की हालिया परफॉर्मेंस देखकर यह बात पूरी तरह अव्यवहारिक भी नहीं लगती।
विज्ञापन
विज्ञापन
बल्लेबाजी और आत्मविश्वास दोनों टूटे
दूसरे टेस्ट में भारत को 549 रन का लक्ष्य मिला था। पांचवे दिन भारत के पास आठ विकेट बचे थे और सिर्फ टिककर खेलने की जरूरत थी, लेकिन टीम केवल 140 रन पर सिमट गई और 408 रन से मैच हार गई। यह भारतीय टेस्ट इतिहास की रनों के अंतर से सबसे बड़ी हार थी। पहले मैच में स्पिन ट्रैक पर और दूसरे मैच में बल्लेबाजी के आसान विकेट पर भी टीम संघर्ष करती दिखी।
दूसरे टेस्ट में भारत को 549 रन का लक्ष्य मिला था। पांचवे दिन भारत के पास आठ विकेट बचे थे और सिर्फ टिककर खेलने की जरूरत थी, लेकिन टीम केवल 140 रन पर सिमट गई और 408 रन से मैच हार गई। यह भारतीय टेस्ट इतिहास की रनों के अंतर से सबसे बड़ी हार थी। पहले मैच में स्पिन ट्रैक पर और दूसरे मैच में बल्लेबाजी के आसान विकेट पर भी टीम संघर्ष करती दिखी।
खिलाड़ियों की मानसिकता पर हमला
श्रीकांत ने मौजूदा कोच गौतम गंभीर पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, 'हार मानो। यह मत कहो कि कुछ गलत नहीं हुआ। सिस्टम में दिक्कत है। जवाबदेही कौन लेगा?' उन्होंने आगे कहा, 'आपने अभिषेक नायर को निकाल दिया, अब यह खराब प्रदर्शन किसकी जिम्मेदारी है?' श्रीकांत के मुताबिक खिलाड़ियों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'क्या ये बल्लेबाज सात घंटे टिककर मैच नहीं बचा सकते? जीत नहीं सकते तो ड्रॉ तो करा सकते हो!'
श्रीकांत ने मौजूदा कोच गौतम गंभीर पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, 'हार मानो। यह मत कहो कि कुछ गलत नहीं हुआ। सिस्टम में दिक्कत है। जवाबदेही कौन लेगा?' उन्होंने आगे कहा, 'आपने अभिषेक नायर को निकाल दिया, अब यह खराब प्रदर्शन किसकी जिम्मेदारी है?' श्रीकांत के मुताबिक खिलाड़ियों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'क्या ये बल्लेबाज सात घंटे टिककर मैच नहीं बचा सकते? जीत नहीं सकते तो ड्रॉ तो करा सकते हो!'
भारतीय क्रिकेट का भविष्य
विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के बाद नई टीम में अनुभव की कमी साफ नजर आ रही है। भारत अब डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर है और फाइनल में पहुंचना मुश्किल दिख रहा है। आगे भारत को श्रीलंका में दो टेस्ट, न्यूजीलैंड में दो टेस्ट और फिर 2027 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच घरेलू टेस्ट खेलने हैं। यानी राह आसान नहीं है।
विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के बाद नई टीम में अनुभव की कमी साफ नजर आ रही है। भारत अब डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर है और फाइनल में पहुंचना मुश्किल दिख रहा है। आगे भारत को श्रीलंका में दो टेस्ट, न्यूजीलैंड में दो टेस्ट और फिर 2027 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच घरेलू टेस्ट खेलने हैं। यानी राह आसान नहीं है।