{"_id":"69243787b4f81dedc0049b91","slug":"karun-nair-drops-cryptic-message-as-india-collapse-in-guwahati-selection-debate-reignites-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: गुवाहाटी में भारत की शर्मनाक बल्लेबाजी के बाद करुण नायर का रहस्यमयी पोस्ट, जानें क्या लिखा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: गुवाहाटी में भारत की शर्मनाक बल्लेबाजी के बाद करुण नायर का रहस्यमयी पोस्ट, जानें क्या लिखा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 24 Nov 2025 04:16 PM IST
सार
जब भारतीय टीम घर में ही लगातार हार की कगार पर है और बल्लेबाजी संघर्ष कर रही है, ऐसे में करुण नायर की पोस्ट ने चर्चा तेज कर दी है। यह सवाल अब जोर से उठ रहा है कि 'क्या भारत बदलाव के नाम पर अनुभव को खो रहा है?'
विज्ञापन
करुण नायर
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारत की गुवाहाटी टेस्ट में खराब बल्लेबाजी और लगातार गिरते प्रदर्शन के बीच अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर भारतीय चयन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में जगह न मिलने के बाद नायर का यह पोस्ट क्रिकेट जगत में तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है।
Trending Videos
करुण नायर की पोस्ट ने बढ़ाया विवाद
नायर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर लिखा, 'कुछ परिस्थितियों की अनुभूति दिल में बसी होती है, लेकिन बाहर रहने की खामोशी उसका अपना दर्द देती है।' इस पोस्ट को भारतीय फैंस और क्रिकेट विश्लेषकों ने चयन को लेकर नाराजगी के संकेत के रूप में देखा। नायर हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम में लौटे थे, लेकिन उसके बाद उन्हें दोबारा बाहर कर दिया गया। हैरानी की बात यह है कि नायर रणजी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पांच मैचों में 600+ रन बनाए हैं और उनका औसत 100 से ऊपर का रहा है। इसके बावजूद उन्हें दक्षिण अफ्रीका सीरीज में मौका नहीं मिला।
नायर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर लिखा, 'कुछ परिस्थितियों की अनुभूति दिल में बसी होती है, लेकिन बाहर रहने की खामोशी उसका अपना दर्द देती है।' इस पोस्ट को भारतीय फैंस और क्रिकेट विश्लेषकों ने चयन को लेकर नाराजगी के संकेत के रूप में देखा। नायर हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम में लौटे थे, लेकिन उसके बाद उन्हें दोबारा बाहर कर दिया गया। हैरानी की बात यह है कि नायर रणजी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पांच मैचों में 600+ रन बनाए हैं और उनका औसत 100 से ऊपर का रहा है। इसके बावजूद उन्हें दक्षिण अफ्रीका सीरीज में मौका नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनुभव की जगह प्रयोग?
भारत ने नंबर तीन और चार पर वॉशिंगटन सुंदर, साई सुदर्शन और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया, लेकिन इनमें से कोई भी अब तक बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाया। शुभमन गिल की इंजरी के बाद बल्लेबाजी क्रम और कमजोर नजर आने लगा है। टीम लगातार दबाव में है और सोशल मीडिया पर अब सवाल उठ रहा है। याद दिला दें कि भारत ने आखिरी बार 400+ रन खाने के बाद मैच तब जीता था जब करुण नायर ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी।
भारत ने नंबर तीन और चार पर वॉशिंगटन सुंदर, साई सुदर्शन और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया, लेकिन इनमें से कोई भी अब तक बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाया। शुभमन गिल की इंजरी के बाद बल्लेबाजी क्रम और कमजोर नजर आने लगा है। टीम लगातार दबाव में है और सोशल मीडिया पर अब सवाल उठ रहा है। याद दिला दें कि भारत ने आखिरी बार 400+ रन खाने के बाद मैच तब जीता था जब करुण नायर ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी।
चयनकर्ताओं की सफाई क्या थी?
पहले वेस्टइंडीज दौरे से बाहर करने पर अजीत अगरकर ने कहा था, 'हम करुण से ज्यादा की उम्मीद कर रहे थे… हर किसी को 15–20 टेस्ट नहीं मिल सकते।' लेकिन मौजूदा परिस्थिति देखकर फैंस कह रहे हैं कि भारत की डगमगाती बल्लेबाजी में नायर का अनुभव बड़ा फर्क ला सकता था।
पहले वेस्टइंडीज दौरे से बाहर करने पर अजीत अगरकर ने कहा था, 'हम करुण से ज्यादा की उम्मीद कर रहे थे… हर किसी को 15–20 टेस्ट नहीं मिल सकते।' लेकिन मौजूदा परिस्थिति देखकर फैंस कह रहे हैं कि भारत की डगमगाती बल्लेबाजी में नायर का अनुभव बड़ा फर्क ला सकता था।