{"_id":"5d39c6808ebc3e6cac6476e5","slug":"lasith-malinga-need-three-wickets-to-beat-anil-kumble-highest-odi-wicket-records","type":"story","status":"publish","title_hn":"अनिल कुंबले का रिकॉर्ड दांव पर, अपने आखिरी मैच में मलिंगा के पास कीर्तिमान बनाने का मौका","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
अनिल कुंबले का रिकॉर्ड दांव पर, अपने आखिरी मैच में मलिंगा के पास कीर्तिमान बनाने का मौका
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rajeev Rai
Updated Fri, 26 Jul 2019 08:07 AM IST
विज्ञापन

lasith malinga
विज्ञापन
श्रीलंकाई टीम बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को पहला वनडे खेलेगी तो यह तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का विदाई मैच भी होगा। श्रीलंका के लिए मुथैया मुरलीधरन (534) और चामिंडा वास (399) के बाद सर्वाधिक विकेट ले चुके मलिंगा को सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की अंतरराष्ट्रीय सूची में अनिल कुंबले (337) को पछाड़कर नौवें स्थान पर आने के लिए तीन विकेट और लेने हैं।

Trending Videos
श्रीलंका के योर्कर किंग कहे जाने वाले मलिंगा ने इस बार के अपने आखिरी वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि उनकी टीम टूर्नामेंट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और लीग स्टेज में ही बाहर हो गई। मलिंगा ने वर्ल्ड कप के बाद ऐलान करते हुए कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच उनका आखिरी मैच होगा और उसके बाद वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
35 वर्षीय मलिंगा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 814 विकेट चटकाए हैं, इसमें वन-डे में 335, टी-20 में 378 और टेस्ट में 101 विकेट झटके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले और अपने करियर के आखिरी मुकाबले में अगर ,मलिंगा तीन विकेट ले लेते हैं तो वे वन-डे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले (337) को पीछे छोड़ देंगे। इसी के साथ वे सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के तीसरे और दुनिया के नौंवे क्रिकेटर बन जाएंगे।