सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   megan schutt hattrick helps australia register win over india by 36 runs

INDvAUS: मेगन शूट ने ली हैट्रिक, टीम इंडिया ने झेली लगातार तीसरी हार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Updated Mon, 26 Mar 2018 02:46 PM IST
विज्ञापन
megan schutt hattrick helps australia register win over india by 36 runs
मेगन शूट - फोटो : ICC
विज्ञापन

मेगन शूट (तीन विकेट) की हैट्रिक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को विमेंस टी20 ट्राई सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया को 36 रन से हरा दिया। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को मौजूदा सीरीज में लगातार तीसरी शिकस्त झेलनी पड़ी।

loader
Trending Videos


ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करके बेथ मूनी (71) और एलिस विलानी (61) की उम्दा पारियों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। जवाब में भारतीय महिला क्रिकेट टीम निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 150 रन बना सकी। हैट्रिक लेने वाली मेगन शूट को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का पांचवां मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बुधवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया शुरुआत में ही बैकफुट पर चली गई। मेगन शूट ने दूसरे ओवर की पांचवीं व छठी गेंद पर क्रमशः स्मृति मंधाना (3) और मिताली राज को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद पाचवें ओवर की पहली गेंद पर शूट ने दीप्ति शर्मा (2) को वेलिंगटन के हाथों कैच आउट कराकर हैट्रिक पूरी की।

टीम इंडिया की ओपनर जेमिमाह रोड्रिग्स (50) ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (33) के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम इंडिया की वापसी की उम्मीद जरूर जगाई, लेकिन किमिंस ने रोड्रिग्स को शूट के हाथों कैच आउट कराकर इस टीम इंडिया को मुकाबले से बाहर कर दिया।

यह कहना गलत नहीं होगा कि रोड्रिग्स और हरमनप्रीत की साझेदारी बेहद धीमी रही, जो हार का एक और कारण रही। बहरहाल, दोनों ने टीम को बेहद खराब स्थिति से जरूर उबारा। जेमिमाह ने 41 गेंदों में 8 चौको की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की। गार्डनर ने हरमनप्रीत को किमिंस के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को पांचवां झटका दिया।

इसके बाद अनुजा पाटिल (38*) और पूजा वस्त्राकर (19*) क्रीज पर डटे रहे, लेकिन टीम इंडिया की जीत दूर ही रह गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन शूट ने चार ओवर के अपने कोटे में 31 रन खर्च करके तीन विकेट चटकाए। डेलिसा किमिंस और एश्ले गार्डनर को एक-एक सफलता मिली। बता दें कि भारतीय टीम के पास इस सीरीज के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बेहद कम है।

इससे पहले टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पूजा वस्त्राकर ने एलिसा हीली (9) और एश्ले गार्डनर (17) को पवेलियन भेजकर कंगारू टीम की शुरुआत बिगाड़ी। मगर इसके बाद बेथ मूनी और एलिस विलानी ने 114 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को विशाल स्कोर की तरफ बढ़ा दिया।

पूनम यादव ने विलानी को रोड्रिग्स के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। विलानी ने 42 गेंदों में 10 चौको की मदद से 61 रन बनाए। फिर झूलन गोस्वामी ने बेथ मूनी को रोड्रिग्स के हाथों कैच आउट कराकर उनकी चमकीली पारी का अंत किया। मूनी ने 46 गेंदों में 8 चौको की मदद से 71 रन बनाए। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed