Jasprit Bumrah: टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने बुमराह, अर्शदीप की बराबरी की
Most T20 Wickets for India List: भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। बुमराह टी20 में 100+ विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
विस्तार
ब्रेविस बने बुमराह का 100वां शिकार
बुमराह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे करने से एक कदम दूर थे। बुमराह ने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट किया जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका 100वां शिकार बने। बुमराह ने इसके बाद इसी ओवर में केशव महाराज को भी पवेलियन की राह दिखाई। बुमराह अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में 101 विकेट ले चुके हैं और इस प्रारूप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अर्शदीप के नाम है जो 69 मैचों में अब तक 107 विकेट ले चुके हैं। तीसरे स्थान पर हार्दिक पांड्या हैं जिन्होंने 99 विकेट लिए हैं। हार्दिक के पास भी 100 विकेट पूरे करने का अवसर है और वह इसके काफी करीब हैं।
तीनों प्रारूप में 100+ विकेट लेने वाले पहले भारतीय
बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूप में 100+ विकेट लेने वाले पहले भारतीय और ओवरऑल पांचवें गेंदबाज हैं। उनसे पहले लसिथ मलिंगा, टिम साउथी, शाकिब अल हसन और शाहीन अफरीदी ऐसा कर चुके हैं। बुमराह ने टेस्ट में अब तक 234 विकेट लिए हैं, जबकि वनडे में उनके नाम 149 विकेट हैं।
पहले मुकाबले में भारत की बड़ी जीत
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में 101 रनों के बड़े अंतर से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या के नाबाद अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 12.3 ओवर में 74 रन पर ढेर हो गई। भारत ने इस तरह बड़ी जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए। दक्षिण अफ्रीका ने इसके बाद नियमित रूप से विकेट गंवाए और उसका कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी इतनी खराब रही कि उसके सिर्फ चार बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा छू सके। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए, जबकि कप्तान एडेन मार्करम ने 14, ट्रिस्टन स्टब्स ने 14 और मार्को यानसेन ने 12 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले। वहीं, शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली। दिलचस्प बात यह रही कि भारत के सभी गेंदबाजों को सफलताएं मिली। इस दौरान बुमराह ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे किए और वह ऐसा करने वाले अर्शदीप के बाद भारत के दूसरे गेंदबाज बने।