सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP Samwad 2025 Bhopal Murali Kartik Responds to Question on Speaking Hindi and Stalin’s Reaction

MP Samwad 2025: आपकी हिंदी से कहीं स्टालिन जी नाराज न हो जाए? दर्शक के सवाल पर मुरली कार्तिक ने दिया ये जवाब

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 26 Jun 2025 04:06 PM IST
सार

MP Samwad: दो मद्रासी बैठे हैं जो हिंदी में बात कर रहे हैं। तमिल में नहीं हिंदी में। हम स्पोर्ट्स को लेकर काफी भावुक हैं। खासतौर पर क्रिकेट में। हम चाहते हैं कि भारत हमेशा जीते। आगे क्या कुछ कहा, पढ़ें पूरी खबर।

विज्ञापन
MP Samwad 2025 Bhopal Murali Kartik Responds to Question on Speaking Hindi and Stalin’s Reaction
मुरली कार्तिक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुरली कार्तिक से दर्शकों की ओर से उनकी हिन्दी उच्चारण पर एक सवाल पूछा गया। उनसे सवाल किया गया कि आप मद्रासी हैं, इतनी अच्छी हिन्दी बोल रहे हैं। आपके द्वारा बोली जा रही हिन्दी से कहीं स्टालिन जी (तमिलनाडु के मुख्यमंत्री) नाराज न हो जाए? इस सवाल पर मुरली कार्तिक ने जवाब देते हुए कहा कि वो ये सोच रहे होंगे कि ये तमिल में क्यों नहीं बात कर रहा है। मुरली कार्तिक ने कहा कि मेरी तमिल काफी टूटी-फूटी है। मैं हिन्दी इसलिए बोल लेता हूं क्योंकि मैं नार्थ में ज्यादा रहा हूं।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


हम स्पोर्ट्स को लेकर काफी भावुक हैं
मुरली कार्तिक ने कहा कि हम स्पोर्ट्स को लेकर काफी भावुक हैं। खासतौर पर क्रिकेट में। हम चाहते हैं कि भारत हमेशा जीता, हार नहीं सकते। क्योंकि दूसरी टीम तो खेलने ही नहीं आती है। दूसरी बात ये है कि आपने कहा विराट रोहित नहीं है। आप इतिहास निकालें भारतीय क्रिकेट का बहुत बड़े बड़े दिग्गज बने और जब उन्होंने छोड़ा तो वो कहते हैं न कि उनकी जगह की भरपाई करना आसान नहीं होता। पर कोई न कोई खरा उतरा है। आप अनिल कुंबले या हरभजन को ले लीजिए तो उसके बाद अश्विन और जडेजा आए। आप सचिन और द्रविड़ की बात ले लीजिए तो उसके बाद विराट कोहली जैसा बड़ा प्लेयर मिला। उन्हें देखकर लगा था कि वो सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड को भी पार कर लेंगे। अब आप शुभमन गिल और उनकी टीम की बात कर रहे हैं।

पढ़ें:  ‘मुंबई हमले के बाद जो सोचा था, वो हुआ नहीं, अब हमें पलटवार करना है’, बोले पूर्व नौसेना अधिकारी

आपको एडजस्ट करने में समय लगेगा
आप कभी एराज को कंपेयर न करें। मैं खुद को बिशन सिंह बेदी या प्रसन्ना से कंपेयर नहीं कर सकता क्योंकि वो काफी ऊपर थे। आगे चलकर किसी को भी कुंबले या हरभजन से कंपेयर नहीं करना चाहिए, क्योंकि वो अलग वक्त दौर था, अलग खेल था और अलग सोच था। ये मॉडर्न टीम जो है, सबसे पहली बात सबको खुश करना मुश्किल है। हर कोई कुछ न कुछ कहेगा। कोई कहेगा श्रेयस अय्यर नहीं है। अरे शमी फिट थे ...इनको लेना चाहिए था.. उनको लेना चाहिए था। सबको खुश नहीं रख सकते। हमें थोड़ा संयम से काम लेना होगा। कई खिलाड़ी अभी अभी आए हैं। इंग्लैंड खेलने के लिए आसान नहीं है। आपको एडजस्ट करने में समय लगेगा। एक दो बार वहां का दौरा करेंगे फिर आप कुछ अच्छा करेंगे। ये खिलाड़ी काफी टैलेंटेड हैं। इन्हें वक्त देना पड़ेगा। पहला टेस्ट हम हार गए जो हमें नहीं हारना चाहिए था। हमें उन पर विश्वास करना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed