सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   NZ W vs SL W: World Cup New Zealand vs Sri Lanka Women Captain and Vice-Captain Players List

NZ W vs SL W: न्यूजीलैंड को बरकरार रखनी होगी जीत की लय, श्रीलंका की नजरें पहली जीत दर्ज करने पर होंगी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 13 Oct 2025 08:13 PM IST
विज्ञापन
सार

न्यूजीलैंड और श्रीलंका को अगर सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना है तो दोनों के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। श्रीलंका तो अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है, ऐसे में एक और हार उसके लिए आगे की राह कठिन कर सकती है।

NZ W vs SL W: World Cup New Zealand vs Sri Lanka Women Captain and Vice-Captain Players List
चामरी अट्टापट्टू - फोटो : ACC
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यूजीलैंड और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच मंगलवार को महिला विश्व कप का मुकाबला खेला जाएगा। अपने पहले दो मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर जीत का खाता खोला था और अब उसकी नजरें इस लय को बरकरार रखने पर टिकी होंगी। न्यूजीलैंड और श्रीलंका को अगर सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना है तो दोनों के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। श्रीलंका तो अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है, ऐसे में एक और हार उसके लिए आगे की राह कठिन कर सकती है। 

घरेलू परिस्थिति का फायदा उठाना चाहेगा श्रीलंका
टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेगी। न्यूजीलैंड की टीम 2000 की चैंपियन है लेकिन वर्तमान टूर्नामेंट में उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे अपने पहले दो मैच में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद वह बांग्लादेश को हराकर अपना अभियान पटरी पर लाने में सफल रही। न्यूजीलैंड की टीम अभी अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। उसने तीन मैचों में दो अंक हासिल किए हैं और उसका नेट रन रेट -0.245 है, जिसे वे सुधारना चाहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

न्यूजीलैंड को श्रीलंका के स्पिन आक्रमण के खिलाफ करेगा होगा बेहतर प्रदर्शन
कप्तान सोफी डिवाइन ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने तीन पारियों में 86.66 की औसत से रन बनाए हैं। उनकी संयमित पारी और पांचवें नंबर की बल्लेबाज ब्रुक हॉलिडे के दमदार प्रदर्शन ने बांग्लादेश के खिलाफ टीम को जीत दिलाने में मदद की। न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है जो उसके लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है। अनुभवी सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर और अमेलिया केर को अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में बदलने में संघर्ष करना पड़ा है, जिससे अधिकांश जिम्मेदारी डिवाइन के कंधों पर आ गई है। उन्हें अपनी लय हासिल करनी होगी और श्रीलंका के स्पिन आक्रमण के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा, विशेषकर उस पिच पर जिसमें टर्न मिलने की उम्मीद है।

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में इस विश्व कप में अब तक चार मैच पूरे हो चुके हैं, जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 205 रन रहा है। स्पिनरों ने इस मैदान पर अपना दबदबा बनाया है और 41 विकेट लिए हैं जो तेज गेंदबाजों से 14 अधिक हैं। जहां तक श्रीलंका का सवाल है तो उसे सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए अब हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। चामरी अटापट्टू की अगुआई वाली टीम के खाते में तीन मैचों में एक अंक है, जो गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच बारिश की भेंट चढ़ने के कारण है। वह केवल पाकिस्तान से आगे सातवें स्थान पर है।

कप्तान चामरी पर काफी निर्भर है श्रीलंका
श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी में अपनी कप्तान अटापट्टू पर बहुत अधिक निर्भर है और अगर उसे जीत हासिल करनी है तो उसके अन्य बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। श्रीलंका की टीम को क्षेत्ररक्षण में भी काफी सुधार करना होगा, क्योंकि पिछले मैचों में कई कैच छूटने और खराब फील्डिंग के कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है। यहां की परिस्थितियां एक बार फिर स्पिन के अनुकूल होने की उम्मीद है, इसलिए श्रीलंका को अपने स्पिनरों पर भरोसा करना होगा ताकि वे मुकाबले में बने रहें।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
श्रीलंका: चामरी अटापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, इमेशा दुलानी, देवमी विहंगा, पिउमी वाथसाला, इनोका राणावीरा, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोदानी, मल्की मदारा, अचिनी कुलसुरिया।
न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, फ्लोरा डेवोनशायर, इज़ी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, ब्री इलिंग, पॉली इंगलिस, बेला जेम्स, मेली केर, जेस केर, रोज़मेरी मैयर, जॉर्जिया प्लिमर, ली ताहुहु।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed