सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Pakistan fast bowler Haris Rauf has been ruled out of the ongoing tri-nation series against SA and New Zealand

Tri Series: तेज गेंदबाज हारिस रऊफ त्रिकोणीय सीरीज से बाहर, पीसीबी को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिट होने का भरोसा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 12 Feb 2025 01:17 PM IST
विज्ञापन
सार

पीसीबी ने रऊफ की जगह त्रिकोणीय सीरीज के लिए आकिफ जावेद को टीम में शामिल किया था। जावेद ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में 16 मैच खेले हैं और 23.33 के औसत से 18 विकेट लिए हैं। उन्होंने 30 लिस्ट ए मैचों में 33 विकेट झटके हैं।

Pakistan fast bowler Haris Rauf has been ruled out of the ongoing tri-nation series against SA and New Zealand
हारिस रऊफ - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ चल रही त्रिकोणीय सीरीज से चोट के कारण बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भरोसा है कि रऊफ 19 फरवरी से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिट हो जाएंगे। रऊफ त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 6.2 ओवर के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। 
loader
Trending Videos

आकिफ जावेद टीम में शामिल 
पीसीबी ने रऊफ की जगह त्रिकोणीय सीरीज के लिए आकिफ जावेद को टीम में शामिल किया था। जावेद ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में 16 मैच खेले हैं और 23.33 के औसत से 18 विकेट लिए हैं। उन्होंने 30 लिस्ट ए मैचों में 33 विकेट झटके हैं। 

पीसीबी ने बयान में बताया, तेज गेंदबाज आकिफ जावेद को त्रिकोणीय सीरीज के लिए रऊफ की जगह टीम में शामिल किया गया है। रऊफ को चोट के कारण आराम करने की सलाह दी गई है। यह रिप्लेसमेंट सिर्फ त्रिकोणीय सीरीज के लिए है क्योंकि उम्मीद है कि रऊफ चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

वनडे में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं रऊफ 
पाकिस्तान उम्मीद करेगा कि उसे चैंपियंस ट्रॉफी में रऊफ की सेवाएं मिलें क्योंकि यह तेज गेंदबाज वनडे में शानदार फॉर्म में चल रहा है। नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रऊफ ने शानदार प्रदर्शन किया। वह तीन मैचों में पांच की इकॉनोमी रेट से 10 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे थे। उन्हें लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया गया था। रऊफ के दम पर पाकिस्तान 2002 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हुआ था। 

फाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को चाहिए जीत
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला छह विकेट से गंवाया था और अब वह बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में उतरेगा। इस मैच की विजेता टीम त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करेगी। त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मैच शुक्रवार को कराची में खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed